पटना के गोपाल खेमका हत्याकांड में नया मोड़ आया है। हत्याकांड के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी विकास उर्फ राजा को एनकाउंटर में मार गिराया है। जबकि हमलावर उमेश राव की गिरफ्तारी हो चुके हैं। पूरे मामले की छानबीन काफी तेजी से की जा रही है। चलिए गोपाल खेमका हत्याकांड से जुड़ी ताजा जानकारी जानते हैं।
गोपाल खेमका हत्याकांड के मास्टरमाइंड का एनकाउंटर
गोपाल खेमका हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी प्रक्रम में जब पुलिस विकास उर्फ राजा के घर पर पहुंची तो पुलिस पर विकास ने गोली चला दी। जिसकी जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने विकास को मार गिराया। पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक शूटर राजा उर्फ विकास पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस उससे पूछताछ करना चाहती थी, मगर पहले ही उसने फायरिंग शुरू कर दी।
इसके साथ ही गोपाल खेमका के हमलावर उमेश राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूछताछ करने पर कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जो इस केस को सुलझाने में मदद करेंगे।
10 लाख की सुपारी देकर कराया था गोपाल खेमका का मर्डर
शुरुआती पूछताछ में हमलावर उमेश ने कबूल कर लिया है कि गोपाल खेमका की हत्या एक कॉन्ट्रेक्ट किलिंग थी। जिसके लिए उसे ₹1 लाख एडवांस और काम होने पर 10 लख रुपए की मिलने थे। पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है, जिसका इस्तेमाल मर्डर करने में हुआ था।
क्या है गोपाल खेमका हत्याकांड
पटना के व्यापारी गोपाल खेमका की 4 जुलाई को उनके ही अपार्टमेंट के ठीक सामने सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने पर मामले ने तूल पकड़ लिया और प्रशासन पर भी कार्रवाई करने का दबाव बढ़ने लगा। बिहार एसटीएफ ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अपराधियों के खिलाफ विशेष ऑपरेशन शुरू किया और आरोपियों की गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की जबकि मुठभेड़ में राजा उर्फ विकास को मार गिराया।








