BSNL Family Plan For 4 Members: अब 1 प्लान से पूरी फैमिली का होगा इंटरनेट और कॉलिंग का खर्च कवर

By: महेश चौधरी

Last Update: July 21, 2025 1:30 PM

BSNL Family Plan For 4 Members
Join
Follow Us

BSNL के इस नए फैमिली रिचार्ज प्लान में 4 कनेक्शन मिलेंगे। प्रत्येक नंबर पर 75 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस भेजने की भी सुविधा मिलेगी। 225 जीबी तक का डाटा रोलओवर बेनिफिट भी पेश किया जा रहा है। चलिए बीएसएनएल के इस नए फैमिली रिचार्ज प्लान की कीमत और अन्य जानकारी विस्तार से जानते हैं।

BSNL Family Plan For 4 Members: 999 रुपये में मिलेंगे इतने फायदे

BSNL ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों का मुकाबला करने के लिए एक नया फैमिली रिचार्ज प्लान (पोस्टपेड) पेश किया है। जो ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद और किफायती है। कंपनी के इस नए प्लान ने एयरटेल और जियो जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर की टेंशन बढ़ा दी है। BSNL के नए फैमिली रिचार्ज प्लान के तहत कुल चार नंबर एक साथ रिचार्ज किए जाएंगे। प्रत्येक नंबर पर 75 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 एसएमएस भेजने की सुविधा मिलेगी। यह रिचार्ज प्लान मात्र 999 रुपए में पेश किया गया है। जो चार नंबरों के लिए काफी अच्छा और किफायती है।

BSNL का नया 999 रुपये वाला प्लान

जैसा कि यह एक पोस्टपेड रिचार्ज प्लान है। यानी इसमें ग्राहकों को कुल चार नए नंबर (कनेक्शन) लेने होंगे। जिनमें से एक नंबर प्राइमरी नंबर (सिम) होगा। बाकी तीन कनेक्शन फैमिली कनेक्शन होंगे। रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी और नए कनेक्शन के लिए बीएसएनएल सेल्फ केयर ऐप डाउनलोड करें या टोल फ्री नंबर 1800-180-1503 के जरिए जानकारी ले सकते हैं।  

बीएसएनल लगातार अपनी सेवाओं में सुधार कर रही है। साथ ही साथ नए रिचार्ज प्लान से नए ग्राहकों को भी लुभा रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पूरे देश भर में लगभग 1 लाख नए 4G/5G टावर लगा दिए हैं और जल्द ही पूरे देश भर में 5G सेवाएं भी शुरू करेगी।