COCO Petrol Pump क्या होता है? बिना जमीन और बिना खर्च के खोले पेट्रोल पंप, लाखों में होगी कमाई

By: महेश चौधरी

Last Update: December 2, 2025 1:30 PM

COCO Petrol Pump क्या होता है 
Join
Follow Us

COCO Petrol Pump: अगर आप पेट्रोल पंप खोलने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन शुरुआती भारी निवेश की चिंता है तो आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प मौजूद है। जिसके माध्यम से आप बहुत कम लागत में ही पेट्रोल पंप हासिल कर सकते हैं। इसमें आपको न ही जमीन की जरूरत पड़ेगी और न ही भारी भरकम निवेश की। कंपनी आपको पेट्रोल पंप तैयार करके चलाने के लिए देगी और आपकी अच्छी कमाई होगी। इस मॉडल को COCO Petrol Pump (Company Owned Company Operated) कहते हैं। चलिए जानते हैं कोको पेट्रोल पंप क्या होता है और आप यह कैसे हासिल कर सकते हैं।

COCO Petrol Pump क्या होता है?

COCO Petrol Pump यानी एक ऐसा पेट्रोल पंप जो तेल कंपनी द्वारा ही बनाया जाता है और उस पर अंतिम रूप से अधिकार भी कंपनी का ही होता है। लेकिन कंपनी डीलर के रूप में आपको अपना ऑपरेटिंग पार्टनर बनाती है। इस पेट्रोल पंप को चलाने की जिम्मेदारी आपकी यानी ऑपरेटिंग पार्टनर की होती है। जो कर्मचारी की देख-रेख, बिक्री, ग्राहक सेवा और पंप के संचालन के लिए कंपनी द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का भार संभालना होता है। इस प्रकार के पेट्रोल पंप का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की शुरुआत में बहुत कम निवेश के साथ ही काम शुरू कर सकते हैं। पेट्रोल पंप का नियंत्रण और मेंटेनेंस कंपनी के अधिकार में ही रहता है। डीलर को सुरक्षित और गारंटीड बिजनेस माहौल उपलब्ध कराया जाता है। जिससे ऑपरेटिंग पार्टनर को आर्थिक नुकसान होने की संभावना लगभग न के बराबर रहती है।

COCO Petrol Pump में कितना खर्च आता है?

जैसा की कोको पेट्रोल पंप मॉडल में ऑपरेटिंग पार्टनर का कोई खास खर्च नहीं होता है। हालांकि कंपनी सिक्योरिटी के रूप में पार्टनर से बैंक गारंटी या एफडी जमा करवाती है। जो पेट्रोल पंप की 3 दिन की औसत बिक्री के लगभग बराबर होनी चाहिए। उदाहरण के लिए अगर पेट्रोल पंप से रोजाना 10 लाख रुपए की बिक्री हो रही है तो तीन दिनों की औसत बिक्री 30 लाख रुपए होगी। इसके अलावा 5 से 8 लाख रुपए का अतिरिक्त शुल्क भी लग सकता है। यानी औसत तीन दिनों की बिक्री अगर 30 लाख रुपए की हो रही है तो अधिकतम 35 लाख रुपए खर्च होंगे। 

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह भी है कि शुरुआती राशि निवेश के रूप में नहीं बल्कि सिक्योरिटी के रूप में जमा कराई जाती है। यानी समय आने पर यह राशि ऑपरेटिंग पार्टनर को वापस भी लौटा दी जाती है। यानी अंतिम रूप से आप बिना किसी खर्च के एक कोको पेट्रोल पंप के मालिक बन सकते हैं।

Coco Petrol pump कैसे मिलेगा?

कोको पेट्रोल पंप के लिए सीधे रूप से आप आवेदन नहीं कर सकते हैं। तेल कंपनियां समय-समय पर कोको पेट्रोल पंप के लिए विज्ञापन प्रकाशित करती है। इच्छुक और सभी मापदंड पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन मॉड दोनों से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद कंपनियां उम्मीदवार को अपने क्षेत्रीय कार्यालय में इंटरव्यू के लिए बुलाती है। इंटरव्यू में व्यक्ति से व्यवहार, प्रबंधन क्षमता और बिजनेस समझ का मूल्यांकन करके चयन करती है। कंपनी शुरुआत में केवल 3 साल की अवधि के लिए पेट्रोल पंप संचालन करने की जिम्मेदारी देती है। जो बेहतर प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ाई जाती है।

Coco Petrol Pump लेने के लिए जरूरी चीजें

कोको पेट्रोल पंप लेने के लिए कुछ जरूरी शर्तें पूरी करना आवश्यक है, जिनकी सूची नीचे दी गई है। 

  • ऑपरेटिंग पार्टनर बनने के लिए बैंक गारंटी या FD के रूप में सिक्योरिटी राशि जमा कराने की क्षमता होनी चाहिए।
  • व्यक्तिगत और शैक्षणिक दस्तावेज पूरे होने चाहिए। कम से कम दसवीं पास हो।  
  • पेट्रोल पंप के सुचारू संचालन के लिए पूर्ण समय देने की क्षमता हो। 
  • पेट्रोल पंप का ऑपरेटिंग पार्टनर बनने के लिए सरकार और कंपनी द्वारा जारी की गाइडलाइन से 100% सहमति होनी चाहिए।