भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। पवन सिंह को धमकी भरा फोन कॉल आया है। जिसमें सीधे तौर पर सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करने की चेतावनी दी गई है। अगर पवन सिंह ने सलमान के साथ स्टेज शेयर की तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग पवन सिंह का भी वही हाल करेगी, जो बाबा सिद्दीकी का किया था। फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। जिसके बाद पवन सिंह की सुरक्षा मजबूत कर दी गई है और फोन कॉल को ट्रेस किया जा रहा है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
पवन सिंह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पवन सिंह की टीम के एक सदस्य को फोन कॉल आई है। कॉल उठाते ही सामने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताते हुए पवन सिंह का नाम और सलमान खान के साथ बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले का शेड्यूल बताते हुए धमकाने का अंदाज रखकर जान से मारने की धमकी दी है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा “सलमान खान के साथ स्टेज शेयर मत करना वरना जिंदगी भर काम नहीं कर पाएगा।” यही नहीं पवन सिंह से कॉलर ने करोड़ो रुपए की फिरौती की भी मांग की है। कॉलर आगे कहता है.. अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो उन्हें भी वही अंजाम भुगतना पड़ेगा जो गैंग अपने दुश्मनों के साथ करता आया है।
कॉल के बाद पवन सिंह की टीम तुरंत सतर्क हो गई और पूरी घटना पुलिस तक पहुंचाई गई। पुलिस ने कॉल नंबर डिटेल्स और लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया है।
पवन सिंह सलमान खान के साथ Big Boss 19 के ग्रैंड फिनाले में नजर आने वाले थे
पवन सिंह को मिली इस धमकी के पीछे सबसे बड़ा कारण सलमान खान को बताया जा रहा है। बिग बॉस 19 के ग्रांड फिनाले (आज 7 दिसंबर 2025) में पवन सिंह को न सिर्फ परफॉर्म करना था। बल्कि शो के होस्ट सलमान खान के साथ स्टेज शेयर भी करनी थी। जैसा कि सलमान खान और लॉरेंस बीच में गैंग का विवाद किसी से छुपा नहीं है। ब्लैकबग केस के बाद लॉरेंस गैंग कई बार सलमान खान को टारगेट कर चुकी है। मगर हर बार नाकामी हाथ लगने के बाद बिश्नोई गैंग ने अब सलमान खान के करीबियों और उनके साथ काम करने वाले लोगों को टारगेट करना शुरू किया है। इसी कड़ी में अब बिश्नोई गैंग के निशाने पर पवन सिंह आ गए हैं।
पुलिस जांच में जुटी
धमकी मिलने के बाद पवन सिंह की टीम ने बिना किसी देरी के मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस की ओर से फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है। मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए पवन सिंह की सुरक्षा मजबूत कर दी गई है। पुलिस लगातार नंबर के आधार पर कॉलर को ट्रेस करने में जुटी है। शुरुआती जाँच में सामने आया है की कॉलर किसी दूसरे राज्य का था।












