Upcoming IPO : इन कंपनियों के आने वाले हैं आईपीओ, यहाँ देखे सभी की लिस्ट

Upcoming IPO : साल 2024 शेयर मार्केट के लिए काफी बेहतर रहा. पूरे साल मार्केट ने अच्छा प्रदर्शन किया। निफ़्टी और सेंसेक्स एक साल में ही लगभग 22% चढ़े है. जो पिछले कई सालों के रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा है. मार्केट के शानदार प्रदर्शन में लोक सभा चुनाव 2024 की भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इस दौरान मार्केट ने एक ही दिन में 8% की शानदार ग्रोथ हासिल की है. जो पिछले 4 साल में एक दिन का सबसे बड़ा उछाल है.

Upcoming IPO

शेयर मार्केट में आगामी ही दिनों में कई कम्पनियाँ आईपीओ लाने वाली है. आईपीओ के बाद ये कंपनिया भी शेयर मार्केट में लिस्ट हो जाएगी। जिसके बाद आम लोग इसमें निवेश कर सकेंगे। ये कम्पनियाँ आईपीओ के जरिये लगभग 1,991 करोड़ रूपये जुटाएगी। जिन कंपनियों का हालही में आईपीओ आने वाला है उनमें ऑफिसर चॉइस, व्रज आयरन एंड स्टील, मैसन इंफ्राटेक विसमैन ग्लोबल सेल्स और शिवालिक पावर कण्ट्रोल का नाम शामिल है. आइये इनके बारे में एक-एक करके जानते है.

upcoming ipo
image: Upcoming IPO | Source: Google

Officer Choice IPO

व्हिस्की बनाने वाली कम्पनी ऑफिसर चॉइस 1500 करोड़ रूपये का आईपीओ लाएगी। जो 25 जून को खुलेगा। और 27 जून तक खुला रहेगा। जबकि बड़े निवेशक 24 जून को भी शेयर खरीद पाएंगे। जिसका प्राइस बैंड 267-281 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से तय किया गया है. आईपीओ के बाद कम्पनी की टोटल वैल्यूएशन लगभग 7,860 करोड़ रूपये के करीब पहुँच जाएगी। ऐसा एक्सपर्ट्स का अनुमान है.

Vraj Iron And Steel IPO

व्रज आयरन और स्टील का आईपीओ 26 जून को खुलेगा। जो 2 दिन तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 195 से 207 रूपये के बिच रहेगा। कम्पनी के छत्तीसगढ़ में इसके 2 मेनिफेक्चरिंग प्लांट लगाए हुए है. Vraj Iron and Steel Limited को साल 2004 में शामिल किया गया है. इससे पहले कम्पनी फिल इस्पात प्राइवेट लिमिटेड नाम से ऑपरेट हो रही थी.

कम्पनी इस IPO के माध्यम से लगभग 171 करोड़ रूपये जुटाने का प्रयास करेगी। इसके बदले कंपनी के लगभग 0.83 करोड़ शेयर इशू किये जायेंगे।

Shivalik Power Control IPO

शिवालिक पावर कंट्रोल लिमिटेड आईपीओ के जरिये निवेशकों से लगभग 120,000 रूपये जुटाना चाहती है. इसका प्राइस बैंड 95 रुपये से 100 रुपये प्रति स्टॉक तय हुआ है. इस आईपीओ में 1200 शेयर का एक सिंगल लॉट बनाया जायेगा। कम्पनी इलेक्ट्रिक पैनल बनाने का काम करती है. जिसका मार्केट वैल्यू भी काफी अच्छा है. 27 जून को शेयरों का अलॉटमेंट किया जायेगा।

यह कम्पनी इलेक्ट्रिक पैनल का प्रॉडक्शन करती है. जिनमें PCC पैनल, आउटडोर पैनल, स्मार्ट पैनल, एपीएफसी पैनल, LT और HT पैनल शामिल है. इनका प्रॉडकशन कम्पनी इन हाउस करती है. कम्पनी के प्रोडक्ट्स की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है. जो भविष्य में और बढ़ने वाली है.

Visaman Global Sales IPO

कम्पनी आईपीओ के जरिये लगभग 16.05 करोड़ रूपये की माँग के साथ लांच कर रही है. जिनके बदले लगभग 37.32 लाख शेयर जारी करेगी। आईपीओ 24 जून यानि आज से 26 जून तक खुला रहेगा। कम्पनी को NSE/BSE में 1 जुलाई को लिस्टिंग मिलेगी। जिसके बाद हर कोई इसके शेयर खरीद बेच सकेगा। इसके एक शेयर की कीमत लगभग 43 रूपये होगी। जबकि आईपीओ के एक लॉट में 3000 शेयर होंगे। यानि एक लॉट खरीदने के लिए कम से कम 129,000 रूपये निवेश करने होंगे।

कंपनी का बिज़नेस मॉडल धातुओं से बने पाइप, शीट और कॉइल्स है. जिनके लिए कंपनी थर्ड पार्टी कम्पनी पर निर्भर है. यह किसी अन्य कम्पनी से मेटेरियल लेकर अच्छे मार्जिन के साथ बाजार में अथवा अन्य कंपनियों को बेचती है.

Diensten Tech Limited IPO

डिएनस्टेन टेक का आईपीओ 26 जून को खुलेगा जो 28 तक रहेगा। इसके बाद यह 3 को NSE और BSE में भी लिस्ट हो जायेगा। कम्पनी के आईपीओ का लॉट साइज 1200 स्टॉक्स है. जिनके लिए कम से कम 120,000 रूपये निवेश करने होंगे. निवेशक कम से कम 2 लॉट का आर्डर लगा सकते है. जिनकी कीमत 240,000 रूपये होगी।

Allied Blenders and Distillers Limited IPO

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का आईपीओ 25 जून को ओपन होने वाला है. जो 27 जून को 2 दिन बाद बंद होगा। इसके माध्यम से कम्पनी 1,500 करोड़ रूपये जुटाने वाली है. ये एक शराब का बिजनेस करने वाली कम्पनी है. जो साल 2023 के डाटा के मुताबिक भारत में निर्मित विदेशी शराब का लगभग 8% मार्केट कवर करती है. कम्पनी विदेशी शराब और अन्य मादक पदार्थो का निर्माण और बिक्री करती है. इसके प्रोडक्ट्स में पॉपुलर ब्रांडी, व्हिस्की, वोदका और रम आदि शामिल है.

निष्कर्ष: इस लेख के माध्यम से आगामी कुछ ही दिनों में जिन कंपनियों का आईपीओ आने वाला है. उनका विवरण दिया गया है. जिसमे कम्पनी का नाम उसका बिज़नेस मॉडल और आईपीओ के माध्यम से कितना पैसा जुटाएगी जैसी जानकारी शामिल है. इसका सोर्स गूगल है.

डिस्क्लेमर: ये लेख किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है. हम इस न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं देते है. निवेश से पूर्व अपने फाइनेंसियल अडवाइजर से परामर्श ले. मादक पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment