सैमसंग ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra पर शानदार एक्सचेंज ऑफर शुरू कर दिया है. जिसमें आपको अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले लगभग 63 हज़ार रूपये का ऑफ मिलने वाला है. साथ ही 12 हज़ार रूपये का एडिशनल अपग्रेड बोनस भी दिया जायेगा। जिसके बाद ये मोबाइल काफी सस्ते में आराम से आपका हो सकता है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है.
Galaxy S24 Ultra Offer
Samsung ने हालही में Galaxy S24 Ulta Smartphone को अपग्रेड कर Galaxy Ai के साथ लॉन्च किया है. जिसका कलर titanium yellow है. मोबाइल को अपग्रेड करने के बाद कम्पनी ने इसे एक शानदार ऑफर के साथ पेश किया है. जिसे बाद हर कोई इसे खरीदने के लिए कतार में लग रहा है. दरअसल मोबाइल की रिटेल प्राइस 1,29,999 रूपये है. लेकिन ऑफर के बाद फाइनल में ये मोबाइल कस्टमर्स को मात्र 54,999 रूपये का पड़ने वाला है.
Galaxy S24 Ultra Old Mobile Exchange Offer
Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन की रिटेल कीमत लगभग 1,29,999 रूपये है. जिसे खरीदने के लिए कस्टमर्स को अपने पुराने मोबाइल को एक्सचेंज करने का ऑप्शन दिया गया है. यानि कस्टमर अपने पुराने S24 को देकर नया ले सकते है. ऐसा करने पर कस्टमर को नए मोबाइल की कीमत में 63 हज़ार रूपये का शानदार डिस्काउंट दिया जायेगा। जिसके बाद मोबाइल की कीमत 66,999 बचती है.
अब कम्पनी ने मोबाइल को हालही में अपग्रेड कर फिर से मार्केट में लांच किया है तो इसे खरीदने पर कम्पनी की ओर से 12 हाज़ार रूपये का अतिरिक्त एडिशनल अपग्रेड बोनस दिया जायेगा। जिसके बाद मोबाइल की कीमत मात्र 54,999 रह जाती है. यानि केवल 54,999 देकर ही आप इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को खरीद सकते है.
Zero Down Payment पर मिलेगा
अगर आप इस मोबाइल को फाइनेंस कराते है, तो आप एक्सचेंज ऑफर और एडिशनल अपग्रेड बोनस का लाभ उठाने के बाद बची हुई राशि को हर महीने EMI में चूका सकते है. शेष राशि को फाइनेंस कराने पर भी आपको किसी भी प्रकार का डाउन पेमेंट जमा कराने की आवश्यकता नहीं है. आपको जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा दी जाएगी।
NO Cost EMI का फायदा
अक्सर स्मार्टफोन या अन्य कोई भी प्रोडक्ट्स फाइनेंस कराने पर उसपर अच्छा खासा ब्याज चुकाना पड़ता है. जिसके चलते प्रोडक्ट्स की एक्चुअल कीमत से काफी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है. लेकिन इस स्मार्टफोन को अगर आप फाइनेंस भी कराते है तो इसपर 24 महीनों तक किसी भी प्रकार का ब्याज लागू नहीं होगा। यानि जितने पैसो का प्रोडक्ट है आपको उतने ही चुकाने होंगे। लेकिन ध्यान रहे अगर आप 24 महीनों से ज्यादा समयावधि तक का EMI Paln चुनते है. तो उसपर ब्याज दर लागू होगी।
क्रेडिट कार्ड का अतिरिक्त फायदा
जानकारी के लिए बता दे सैमसंग HDFC और बजाज फिनसर्व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मोबाइल की राशि का भुगतान करते है तो आपको एक निश्चित राशि कैशबैक के रूप में वापस कर दी जाएगी। ये कैशबैक राशि सभी बैंको के क्रेडिट कार्ड्स की अलग-अलग हो सकती है.
Galaxy Ai Feature
सैमसंग ने समय के साथ बदलाव को स्वीकारते हुए मोबाइल में Ai को इंटिग्रेड किया है. जो काफी शानदार फीचर है. इस फीचर के माध्यम से कई काम बहुत आसान हो गए है. साथ ही मोबाइल की सुरक्षा ओर मजबूत हो गई है. जिससे मोबाइल में कोई वायरस आना या डाटा लीक जैसी गंभीर समस्या को गैलेक्सी Ai पहले ही भाप लेगा। और सुरक्षा के लिए अलर्ट भी भेज देगा।
गैलेक्सी ai फीचर्स में सबसे खास है, किसी भी फोटो के बारे में अगर आपको कोई जानकारी चाहिए तो “सर्किल टू सर्च विथ गूगल” ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है. जो आपको किसी भी फोटो की जानकारी तेजी और सटीकता के साथ निकालकर देगा। सर्किल बनाने के लिए आप अपनी ऊँगली या S-पेन का इस्तेमाल कर सकते है.
Galaxy Ai Features में दूसरा फीचर और भी ज्यादा यूजफुल है. कई बार यूजर को कोई ऐसा व्यक्ति कॉल कर देता है, जो अनजान भाषा में बात करता है. लेकिन गैलेक्सी ai फीचर्स से आप कालिंग के दौरान भी कोई भी भाषा को अपनी मनचाही भाषा में लाइव ट्रांसलेट कर सकते है. इस फीचर्स का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जो इंटरनेशनल स्तर पर बातचीत करते है.
Galaxy Ai के Features में एक अन्य फीचर्स ऐसा भी दिया गया है, जो आपकी फोटोग्राफी को अपने मनमुताबिक काफी हद तक बदल सकते है. दो लोगों के बीच की दुरी को कम या बड़ा सकते है. रिफ्रेम या रिमूव भी कर सकते है. इस फीचर का नाम फोटो असिस्ट है.
चौथे और अंतिम फीचर की बात करे तो आप इसके माध्यम से ऑनलाइन चैटिंग के दौरान रियल टाइम में बातचीत (सभी मैसेज) को किसी भी भाषा में ऑन स्क्रीन ट्रांसलेट कर सकते है. इससे लैंग्वेज की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।
निष्कर्ष : इस न्यूज़ लेख में हमने Galaxy S24 Ultra मोबाइल के एक्सचेंज ऑफर और Galaxy Ai Features की जानकारी दी है. जिसका सोर्स ऑफिसियल साइट है. इसमें किसी भी प्रकार का प्रचार नहीं किया गया है. लेख में कहि भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है, तो आप हमारी टीम को सूचित करे. अथवा आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे।