एशिया के सबसे पावरफुल बिज़नेस Adani Group के मालिक गौतम अडानी लगातार अपने बिज़नेस का प्रसार कर रहे है. जो कई बार दुनिया के सबसे अमीर लोगों की टॉप 5 सूची में भी शामिल हो चुके है. इसके आलावा एशिया में नंबर वन पर काफी समय तक बने रहे. इनकी कम्पनियाँ काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. जिनमें अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, और अडानी पावर सबसे आगे है. इसकी स्टॉक्स भी शानदार ग्रोथ कर रहे है.
एक साल में 45% आय बढ़ी
पिछले साल 2023-24 में Adani Group की कुल आय 45% बढ़कर रिकॉर्ड 82,917 करोड़ रुपए रही। टैक्स चुकाने के बाद प्रॉफिट लगभग 40,129 करोड़ रुपए रहा। इसके अतिरिक्त कंपनी के पास रिकॉर्ड 59,791 करोड़ रु. का कैश है। ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने सोमवार को ये बातें कंपनी के शेयरधारकों की Annual General Meeting में कही।
अडानी ने शेयर धारकों से कहा, समूह देश के तेजी से बढ़ते इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में अवसरों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है, क्योंकि इन्फ्रास्ट्रक्चर के खर्च में बढ़ाने की उम्मीद है। Adani Group बंदरगाहों, बिजली और कोयला खनन के बिजनेस के साथ भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर खर्च पर दांव लगा रहा है, इसके 20-25% सालाना दर से बढ़ने की उम्मीद है।
शानदार विज़न के साथ आगे बढ़ रहा ग्रुप
अडानी ने कहा, बीते वित्त वर्ष में हमारे एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की संख्या में भी शानदार ग्रोथ दर्ज की गई, जो 8.86 करोड़ तक पहुंच गई। मुंद्रा में नई कॉपर रिफाइनरी में परिचालन शुरू हुआ। इस दशक के अंत तक हम इसे सालाना 10 लाख टन की क्षमता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा कॉपर स्मेल्टर बनाने की योजना बना रहे हैं।
Adani Group का शानदार प्रदर्शन
जानकारी के लिए बता दे पिछले 5 सालों में Adani Group ने देश की इकोनोमी में शानदार भूमिका निभाई है. युवाओं को रोजगार मिलने से लेकर देश में इन्फ्राक्ट्रचर में बड़ा बदलाव नजर आने लगा है. कंपनियों के स्टॉक्स शानदार रिटर्न दे रहे है. जिससे निवेश भी मालामाल हुए है. अडानी ग्रुप की कई कंपनियों ने एक ही साल में कई निवेशकों के पैसे 2 से 3 गुना तक बना दिए।
अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड
अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड ने 40 करोड़ मीट्रिक टन कार्गो से भी ज्यादा का आकड़ा पर कर लिया है. और लगभग 42 करोड़ मीट्रिक टन का संचालन किया है. इसके आलावा लगभग दस पोर्ट्स ने अब तक का अधिकतम कार्गो वॉल्यूम का रिकॉर्ड दर्ज किया है। इसके शेयर की कीमत वर्तमान में 1,459.4 रूपये है. जिसने पिछली एक साल में ही 101.46% की ग्रोथ की है. और अंतिम 5 साल में 255.78% का उछाल आया है. कम्पनी शानदार ग्रोथ रेट के साथ आगे बढ़ रही है.
Adani Green Energy
अडानी ग्रीन एनर्जी Adani Group में काफी बड़ा रोल निभाती है. जिसका स्टॉक 1,802.50 रूपये पर ट्रेड कर रहा है. कम्पनी साल दर साल काफी अच्छी ग्रोथ कर रही है. कम्पनी के स्टॉक ने पिछले एक साल में 12% और पिछले 5 साल में 86% का रिटर्न दिया है।
अडानी पावर
अडानी पावर की ऑपरेटिंग क्षमता को लगभग 12% बढ़ाकर 15,250 मेगावॉट कर दिया है. जिसमे गोड्डा में 1,600 मेगावॉट के ट्रांस- नेशनल अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट शुरू किया गया है। इसकी खास बात ये है की यह भारत का पहला पावर प्लांट है जो अपनी सारी बिजली पड़ोसी देश को निर्यात करता है।
अडानी पावर का शेयर 733.55 रूपये पर चल रहा है. जो पिछले एक साल में 40.09% ऊपर चढ़ा है. जबकि 5 साल में लगभग 200% का शानदार उछाल आया है।
Adani Energy Solutions
Adani Energy Solutions की ट्रांसमिशन ऑर्डर बुक 17,000 करोड़ रुपए और स्मार्ट मीटरिंग ऑर्डर बुक 228 लाख यूनिट तक बढ़ा दी गई है। जो कम्पनी की ग्रोथ में काफी मददगार साबित होगी। इसका स्टॉक 1,014.85 रूपये पर चल रहा है. कम्पनी अडानी ग्रुप की अन्य कंपनियों से थोड़ा कमजोर प्रदर्शन कर रही है. इसका शेयर पिछेल एक साल में -40.20 रूपये यानि लगभग -3.81% की गिरावट के साथ चल रहा है।
Adani Total Gas
Adani Total Gas की सीएनजी स्टेशनों की संख्या 900 हो गई। पीएनजी कनेक्शन 8.45 लाख से 9.76 लाख हो गए। कम्पनी लगातार अपने स्टेशनों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए योजनाओ पर काम कर रही है. जिसके लिए अच्छा खासा निवेश की भी किया है. कम्पनी का शेयर पिछले एक साल में 8.15% की गिरवाट के साथ 913.95 रूपये पर ट्रेड कर रहा है।
Hindenburg Report ने मचाया बवाल
जनवरी 2023 में Adani Group को लेकर hindenburg report सामने आई थी. जिसके चलते अडानी ग्रुप को लगभग 30 बिलियन डॉलर का नुकसान हो गया. इस रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर कंपनियों के शेयर में हेरफेर करना और अन्य कई आरोप लगाए गए थे. कंपनियों को ओवरवैल्यूड घोषित किया गया था. हालाँकि गौतम अडानी ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए ख़ारिज कर दिया था।
निष्कर्ष : इस लेख ने Adani Group से जुडी जानकारी प्रसारित की गई है. जिसमें अडानी ग्रुप की कंपनियों के प्रदर्शन और उनकी शेयर की जानकारी दी गई है. ध्यान रहे ये लेख सिर्फ जानकारी पहुँचाने के उद्देश्य के साथ ही लिखा गया है. इसके माध्यम से किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है.