दुनिया की सबसे बड़ी E-कॉमर्स कंपनियों में शामिल अमेज़न का मार्केट कैप बढ़कर 2 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. ये दुनिया की पाँचवी कम्पनी है जिसने ये माइलस्टोन हासिल किया है. इससे पहले एनवीडिया , माइक्रो सॉफ्ट, एप्पल और अल्फाबेट कम्पनियाँ ने ही यह आँकड़ा पर किया है. अमेज़न की टोटल वैल्यूवेशन 2 ट्रिलियन डॉलर पर करने के साथ ही इसके स्टॉक्स में भी ग्रीन निशान दिखाया है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है.
Aamzon Hits 2 Trillion Dollar
Amazon Market Value बढ़कर 2 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई है. ई कॉमर्स सेक्टर में अमेज़न ने काफी बड़ा मुकाम हासिल किया है. कम्पनी ने 2 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट वैल्यू बनाकर दुनिया की टॉप 5 वैल्युबल कंपनियों की लिस्ट में नाम शामिल करा लिया है। हालही में एनवीडिया कम्पनी ने शानदार ग्रोथ के साथ 3 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप अचीव किया था.
दरअसल अमेज़न ने हालही में Ai (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की है. जिसके बाद टेक्नोलॉजी से जुडी सभी कंपनियों के स्टॉक्स में भी उछाल देखा गया है. जिसने अमेज़न की वल्यूवेशन बढ़ाने में मदद की है.
Amazon Stock Price Increase
अमेज़न का मार्केट कैप बढ़ने की खबर के साथ ही अमेज़न के स्टॉक्स में शानदार उछाल दर्ज किया गया है. कम्पनी के स्टॉक में 3.4% का एक ही दिन में बड़ा उछाल आया है. अब अमेज़न का स्टॉक लगभग 197.85 $ पर चल रहा है. पिछले एक साल में स्टॉक में +68.81 $ (53.32%) की ग्रोथ की है. जो काफी शानदार रिटर्न है। दूसरी और पिछले 6 महीनों में ही अमेज़न का स्टॉक +44.47 $ (28.99%) चढ़ा है।
Ai टेक्नोलॉजी में किया निवेश
बता दे Amazon Web Services दुनिया की सबसे बड़ी क्लाउड सर्विस उपलब्ध कराती है. पिछले साल स्टॉक थोड़ा कमजोर नजर आया। जिसके बाद बोर्ड ऑफ़ मेम्बर्स ने ai technology की दौर को समझते हुए रोबोटिक्स फर्म फिगर (Figure) और स्टार्टअप एंथ्रोपिक (Anthropic) में बड़ा निवेश करने का फैसला किया। जिसका काफी फायदा मिला।
एनवीडिया बनी 3 ट्रिलियन डॉलर कम्पनी
हालही में ai चिप बनाने वाली कम्पनी एनवीडिया ने 3 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप हासिल किया है. जिसके बाद कम्पनी ने एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट को भी पछाड़ा है. कम्पनी की शुरुआत वीडियो गेम्स और ग्राफ़िक्स चिप बनाने के उद्देश्य से की गई थी. लेकिन आगे चलकर इसके बिज़नेस मॉडल में बड़ा बदलाव कर एआई चिप बनाना शुरू किया। ये कम्पनी काफी तेजी से ग्रोथ के साथ इस माइलस्टोन को पर करने वाली प्रॉफिटेबल कम्पनी बनी है।
2 ट्रिलियन डॉलर पार करने वाली टॉप 5 कम्पनियाँ
Apple Inc का मार्केट वेल्यू 3.22 trillion USD है. जो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र की सबसे बड़ी कम्पनी है. ये दुनियाभर में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की बिक्री के लिए जानी जाती है. जिसका स्टॉक 214.10 USD पर चल रहा है. एप्पल के स्टॉक ने पिछेल एक साल में लगभग +24.85 $ (13.13%) का रिटर्न दिया है. जो धीमी गति से ही सही लेकिन मजबूत सपोर्ट के साथ लगातार ग्रीन कैंडल बना रहा है।
माइक्रोसॉफ्ट दुनियाभर में सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने वाली 3.36 trillion डॉलर मार्केट कैप वाली कंपनी है. जो लगातार ग्रोथ कर रही है. इसके स्टॉक 452.85 USD पर चल रहा है. जिसने पास्ट ईयर +117.00 $ (34.84%) की शानदार ग्रोथ दर्ज कि है। ये दुनिया की पहली कम्पनी है, जिसमें 3 ट्रिलियन डॉलर का आकड़ा सबसे पहले पर किया था. जिसमे विंडोस os ने सबसे ज्यादा भूमिका निभाई है।
Alphabet Inc का मार्केट कैप 2.30 trillion doller है. जो की गूगल की पेरेंट कम्पनी है. अल्फाबेट न सिर्फ टेक्नोलॉजी/सॉफ्टवेयर बल्कि ये हार्डवेयर के क्षेत्र में भी अपने पैर जमा चुकी है. जिसका स्टॉक वर्तमान में 186.86 USD पर चल रहा है. इसमें पिछले एक साल में +65.78 $ (54.33%) का रिटर्न दिया है।
इसके बाद एनवीडिया ने 3 ट्रिलियन डॉलर का आकड़ा पर किया है. और अब अमेज़न ने भी 2 ट्रिलियन डॉलर का माइलस्टोन हासिल किया है. ओवरआल बात करे तो अब तक 3 कंपनियों का मार्केट कैप 3 ट्रिलियल डॉलर एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और एनवीडिया का हुआ है. जबकि अल्फाबेट और अमेज़न का 2 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप पंहुचा है।
एआई इंटरनेट युग का नया आधार
इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के जमात में आर्टिफिशल इंटलीजेंस ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. एआई से जुडी कम्पनियों के मार्केट कैप और उनके स्टॉक में काफी शानदार बढ़ोतरी दर्ज हुई है. जिसका अर्थ साफ है. एआई आने वाले युग का आधार होगा। इसके जरिये ही 90 फीसदी काम पुरे किये जायेंगे।
निष्कर्ष: इस लेख में अमेज़न के मार्केट कैप से जुडी खबर को कवर किया गया है. जिसका सोर्स गूगल है. इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है. तो आप हमारी टीम को सूचित कर सकते है।
ध्यान रहे ये लेख सिर्फ जानकारी उपलब्ध करने के उद्देश्य से लिखा गया है. इसमें हम किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दे रहे है. बिना अपने फाइनेंसियल अडवाइजर की सलाह के निवेश आर्थिक नुकसान करा सकता है.लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करे.