Vivo India ने लांच किया नया 5G Smartphone, कम्पनी का सबसे सस्ता 5G मोबाइल

By: khabardaari.com

On: Friday, June 28, 2024 1:01 PM

vivo india new 5g smartphone
Google News
Follow Us

Vivo T3 Lite 5G Smartphone को कंपनी ने हालही में भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। जिसकी जानकारी कंपनी के ऑनलाइन बिजनेस हेड पंकज गांधी ने देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सभी यूजर्स को किफ़ायती दामों में एक बेस्ट 5g स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जा सके जो इस फोन के लांच होने के बाद खत्म हो गया है। वीवो का ये स्मार्टफोन काफी अपडेटिड फीचर्स के साथ आने वाला है। इस फोन के साथ आने वाले खास फीचर्स की जानकारी नीचे दी गयी है।

Vivo T3 Lite 5G Smartphone

वीवो देश की पॉपुलर Smartphone निर्माता कम्पनी है. जो शानदार और बजट रेंज में मोबाइल लाने के लिए जानी जाती है. जिसने अपने बजट सेगमेंट स्मार्टफोन्स में एक और नया मोबाइल जोड़ा है. इसका नाम Vivo T3 Lite 5G है. जो किफायती होने के साथ-साथ कई शानदार फीचर्स से लैस है.

यह काफी आकर्षक लुक और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ तैयार किया गया है. बता दे यह मोबाइल ग्लोबल मार्केट में मौजूद Y28s का ही रीब्रांड मॉडल है. जिसके फीचर्स भी एकदम Y28s के जैसे ही है. इसे युवाओं की चॉइस को ध्यान में रखकर ही रीब्रांड किया गया है.

VIVO T3 Lite 5G Smartphone Launch Date

Vivo T3 Lite 5G Smartphone को Y28s का रिब्रांड है. जिसे 8 जनवरी 2024 को लांच किया गया था. अब कम्पनी ने वीवो इंडिया यूनिट के जरिये Vivo T3 Lite को भारत में लांच कर रही है. जो आज यानि 28 जून को भारतीय मोबाइल मार्केट में आ चूका है.

मार्केट में किफायती कीमत में 5G इंटरनेट सर्विस के साथ लांच होने वाला ये पहला मोबाइल है. जो मिडल क्लास लोगों को 5G की सुविधा उपलब्ध कराएगा। ये पीछे से काफी शानदार डिज़ाइन के साथ तैयार किया गया है. जिसमे 2 कैमरा और टॉर्च सेटअप देखने को मिलता है. जिनका फ्रेम मोबाइल से ऊपर उठा हुआ नजर आ रहा है.

Vivo T3 Lite 5G Smartphone Price

कम्पनी ने अपना सबसे सस्ता 5G सेगमेंट मोबाइल बाजार में पेश कर सभी स्मार्टफोन कंपनियों को चौका दिया है. यह मोबाइल दो वेरियंट्स 4GB RAM/128GB और 6GB RAM/128GB स्टोरज ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके 4GB RAM वेरियंट की कीमत 10,499 रूपये और 6GB RAM वेरियंट की कीमत मात्र 11,499 रूपये है. मोबाइल को फ़िलहाल बिक्री के लिए लिस्ट नहीं किया गया है. इसकी सेल 4 जुलाई से सभी ऑनलाइन प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर पर शुरू हो जाएगी।

latest launched smartphone under 15000
  • मॉडल – Vivo T3 Lite 5G
  • प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 6300
  • RAM/स्टोरेज – 4/6 + 128GB
  • डिस्प्लै – 6.56 इंच
  • बैटरी – 5000mAh
  • प्राइस – 10,499 रूपये

Vivo T3 Lite 5G Features and Specifications

  1. मोबाइल की परफॉमेंस को स्मूथ रखने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है।
  2. मोबाइल में शानदार बड़ी LCD डिस्प्लै दी गई है. जिसका साइज 6.56 इंच है. जो वाटरड्रॉप नॉच की सुविधा के साथ पेश किया जायेगा। यह 90Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. जिसमें 640 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगा।
  3. मोबाइल में साइड में पावर बटन के साथ ही साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।
  4. बैटरी बैकअप के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी लगाई गई है. जो 15W के C-टाइप फ़ास्ट चार्ज से चार्ज होगा।
  5. इसमें 50 मेगा पिक्सल का + 2 मेगा पिक्सल का शानदार कैमरा और सेल्फी के लिए आगे का कैमरा 8 मेगा पिक्सल का दिया गया है।
  6. मोबाइल Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS पर चलेगा साथ ही IP64 रेटिंग मिलेगी। जो मोबाइल को पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए ज़िम्मेदार है।

VIVO Y28s 5G Mobile Features and Specifications

जैसा की Vivo T3 Lite 5G Smartphone कम्पनी के Y28s 5G वर्जन का ही रिब्रांड मॉडल है. Y28 5G में Mediatek Dimensity 6020 का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6.56-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलती है. जो 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. मोबाइल की डिस्प्ले फुल HD + है।

VIVO Y28 5G Mobile मार्केट में 8GB+128GB वेरियंट 16,999 रूपये की कीमत के साथ लिस्ट किया हुआ है. जिसमें 50 मेगा पिक्सल मेन कैमरा के साथ 2 MP का सेकेंड और 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. अन्य फीचर्स और बैटरी के मामले में Vivo T3 Lite 5G Mobile के समान ही है।

vivo y28s mobile price in india
  • मॉडल – वीवो Y28s 5G
  • प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 6300
  • रैम/स्टोरेज – 8GB+128GB
  • डिस्प्लै – 6.56-इंच
  • बैटरी – 5000mAh
  • प्राइस – 16,999 रूपये

निष्कर्ष : इस लेख में हमने हालही में Vivo द्वारा लांच Vivo T3 Lite 5g SmartPhone की जानकारी दी है. इसकी खास बात ये है की कम्पनी का सबसे सस्ता मोबाइल है. जो 5G सर्विस के साथ पेश किया गया है. इस लेख का सोर्स गूगल है. इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है. तो आप हमारी टीम को सूचित कर सकते है। और ये लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है।

Leave a Comment