मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी खबर है. Jio और एयरटेल ने अपने Recharge Plan में 12-20% की बढ़ोत्तरी कर दी है. रिचार्ज प्लान महँगे होने के साथ ही इनसे मिलने वाले फायदो में कटौती की गई है। कम्पनी बहुत समय पहले से ही टैरिफ प्लान की प्राइस बढ़ाने पर विचार कर रही थी. जिसकी घोषणा आधिकारिक रूप से अब कर दी गई है। यहाँ आपको जिओ के सभी टैरिफ प्लान की कीमतें और उनसे मिलने वाली सर्विसेज की जानकारी दी जाएगी।
Jio New Recharge Plan 28 days Price List
- जिओ के 155 रूपये की प्लान की 28 दिनों की वैलिडिटी, 2GB डाटा और अनलिमिटेड SMS + कालिंग की सुविधा दी जाती थी. जो अब सभी जिओ यूजर्स के लिए 189 रूपये कर दी गई है।
- 209 रूपये के रिचार्ज प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 1GB डाटा, अनलिमिटेड कालिंग + SMS की सुविधा मिलती थी. इस रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाकर अब 249 रूपये कर दी गई है.
- 239 रूपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी, रोजाना 1.5 जीबी डाटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वौइस कालिंग और SMS की सुविधा उपलब्ध थी. जिसके लिए अब 299 रूपये का रिचार्ज करना होगा।
- 299 रिचार्ज प्लान : जिओ में 299 रिचार्ज करने पर 28 दिनों की वैधता के साथ डेली 2 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सर्विस मिलती थी. जिसके लिए अब 349 रूपये का रिचार्ज करना होगा।
- 349 रूपये का रिचार्ज करने पर यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2.5 जीबी डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग + SMS सुविधा दी जाती थी. जिसके लिए अब 399 रूपये का रिचार्ज करना होगा।
- 399 रूपये के रिचार्ज में 28 दिनों की वैधता 3जीबी डाटा और अनलिमिटेड कालिंग sms की सुविधा थी. जिसके लिए अब 449 रूपये का रिचार्ज प्लान जारी किया गया है।
Benefits | Validity | Old Price | New Price |
2GB + Calling, SMS | 28 Days | 155/- | 189/- |
1 GB / Daily + Calling, SMS | 28 Days | 209/- | 249/- |
1.5 GB/Daily + Calling, SMS | 28 Days | 239/- | 299/- |
2GB/Daily + Calling, SMS | 28 Days | 299/- | 399/- |
2.5GB /Daily + Calling, SMS | 28 Days | 399/- | 499/- |
Jio New Recharge Plan List 84 days Price
- 395 रूपये का प्लान : यह प्लान जिओ में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। जिसमे एक साथ 6जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग + SMS की सर्विस मिलती थी. नए रिचार्ज प्लान के बाद अब यह रिचार्ज 479 रूपये का हो गया है.
- 666 रूपये का प्लान : रोजाना 1.5जीबी डाटा और अनलिमिटेड कालिंग + SMS की सर्विस के साथ 84 दिनों की वैधता वाले इस रिचार्ज प्लान की कीमत अब 799 रूपये कर दी गई है।
- 719 रूपये का प्लान : रोजाना 2जीबी का डाटा और अनलिमिटेड कालिंग + SMS के सुविधा 84 दिनों तक मिलती थी. जिसके लिए अब 859 रूपये का रिचार्ज प्लान पेश किया गया है।
- 999 रूपये का प्लान : इसकी वेलिडिटी 84 दिनों की थी. जिसमे हर रोज 3जीबी डाटा और अनलिमिटेड कालिंग के साथ SMS सर्विस मिलती थी. इस रिचार्ज प्लान के लिए अब 1,199 रूपये देने होंगे।
Benefits | Validity | Old Price | New Price |
6GB + Calling, SMS | 84 Days | 395/- | 479 |
1.5 GB / Daily + Calling, SMS | 84 Days | 666/- | 799/- |
2 GB/Daily + Calling, SMS | 84 Days | 719/- | 859/- |
3GB/Daily + Calling, SMS | 84 Days | 999/- | 1,199/- |
इन रिचार्ज प्लान में भी बदलाव
- जिओ में मात्र 1,559 रूपये में 336 दिनों की वैलिडिटी दी जाती थी और साथ ही कुल 24 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कालिंग के साथ SMS भी. लेकिन टैरिफ प्लान में बदलाव के बाद यह रिचार्ज प्लान 1,899 रूपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
- 2,999 का रिचार्ज प्लान : इस 365 दिनों की वैधता मिलती थी. जिसमे रोजाना 2.5जीबी डाटा और अनलिमिटेड कालिंग + SMS सुविधा उपलब्ध थी. जिसके लिए अब 3,599 का रिचार्ज करना होगा।
- 15 रूपये के ऐड ऑन रिचार्ज प्लान की कीमत अब 19 रूपये कर दी गई है.
- 25 रूपये का ऐड ऑन अब 29 रूपये में होगा। जिसमे 2 जीबी डाटा मिलता था।
- 61 रूपये ऐड ऑन अब 69 रूपये में होगा। जिसमे 6 जीबी डाटा दिया जाता था। जिसकी वैलिडिटी बेस प्लान के साथ होगी।
पोस्टेड रिचार्ज की भी कीमतें महँगी
- 299 रूपये के पोस्टपेड प्लान में 30 दिनों की बिल साइकिल के साथ 30 जीबी का डाटा मिलता था. साथ ही अनलिमिटेड कालिंग और SMS की सर्विस का लाभ मिलता था. इस रिचार्ज की कीमत बढ़कर अब 349 रूपये हो चुकी है।
- 399 रूपये के पोस्टपेड रिचार्ज प्लान की कीमत 449 रूपये कर दी गई है। जिसमें यूजर्स को 30 दिनों की बिल साइकिल के साथ 75 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कालिंग + SMS सर्विस मिलती थी.
Jio 5G Unlimited Recharge Plan Price
5G सेवाओं के लिए सभी कम्पनियाँ अतिरिक्त चार्ज शुल्क नहीं ले रही थी. लेकिन जिओ ने हालही में अपडेट किये गए टैरिफ प्लान में ये लागू कर दिया है की 5G अनलिमिटेड इंटरनेट सेवा के लिए कम से कम 2GB रोजाना वाला रिचार्ज प्लान लेना होगा। इससे पहले 1.5 जीबी वाले प्लान जिसकी कीमत 239 रुपये थी. उसमे भी अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाता था।
निष्कर्ष : इस लेख में Jio New Recharge Plan List व टैरिफ प्लान में बढ़ाई गई कीमतों की जानकारी दी गई है. जिसका सोर्स गूगल है. इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो आप हमारी टीम को संपर्क कर सकते है।