मोबाइल मार्केट में आये दिन नए-नए स्मार्टफोन लांच हो रहे है. हालही में Xiaomi Redmi Note 14 Pro, Vivo T3 Lite और अन्य कई शानदार मोबाइल लांच हुए है. जिनकी मार्केट में चर्चा है. लेकिन Latest Launched Smartphone Moto G85 5G ने मार्केट के सभी नए मोबाइल्स को चमक उड़ा दी है.
बता दे मोटोरोला कम्पनी ने हालही में Moto G85 5G Smartphone लांच किया है. जो बजट रेंज में होने के साथ-साथ शानदार बैटरी बैकअप और धासू फीचर्स से लैस है. इसकी विस्तृत जानकारी निचे दी है।
Moto G85 5G Smartphone
Moto G85 5G Smartphone को 25 जून 2024 को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है. जो काफी आकर्षक बैक बॉडी के साथ आता है. इसमें पीछे की ओर दो कैमरा फ्रेम और एक टॉर्क दिखाई पड़ती है. साथ ही मिड्ल में कम्पनी का लाइटी लोगो नजर आता है. मोबाइल को मल्टीपल कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया है. जिनमें ऑलिव ग्रीन, अर्बन ग्रे और कोबाल्ट ब्लू कलर देखने को मिलता है.
Moto G85 5G Overview
Company | Moto G85 5G Mobile |
Processor | Snapdragon 695 Processor |
Camera | 50MP + 8MP/ 32MP |
Battery | 5000mAh |
Charging | 68W |
Price | 31,800 |
Official Site | CLICK HERE |
Moto G85 5G Mobile Features
Moto G85 5G मोबाइल में काफी यूनिक फीचर्स देखने को मिलते है. इसमें 3D कर्व्ड pOLED स्क्रीन देखने को मिलती है. आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है. मोबाइल 120Hz रिफ्रेश सपोर्ट करता है. और 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,600 निट्स पीक लोकल ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो की सुविधा मिलती है. मोबाइल से आँखो की सुरक्षा के लिए डुअल एसजीएस आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन मिलता है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है।
Moto G85 5G Smartphone Processor
मोटो का ये नया मोबाइल Snapdragon 695 Processor (स्नैपड्रैगन 6s Gen 3) के साथ आता है. जो मोबाइल की परफॉमेंस को स्मूथ बनाये रखता है. और मोबाइल को लेक होने से बचाता है. इसमें 6.67 इंच का पोलेड एंडलेस एज डिस्प्ले, FHD+ (2400 x 1080) देखने को मिलती है. बड़ी डिस्प्लै साइज और स्मूथ परफॉमेंस मोबाइल के यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने में मददगार है। यह मोबाइल एंड्रॉइड 14 पर चलता है।
Battery And Charging
लम्बे समय तक बैटरी बैकअप देने के लिए मोबाइल में 5000mAh की दमदार बैटरी पावर दी गई है। जो 68W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. जो कुछ ही मिनटों में मोबाइल को फुल चार्ज करने के लिए ज़िम्मेदार है।
Camera Quality
जहां तक कैमरे का सवाल है, मोबाइल से काफी अच्छी फोटो और वीडियो शूट की जा सकती है. मोटो G85 5G में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा + 8MP का कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें 32-मेगापिक्सल सेंसर है।
Moto G85 5G Mobile Price
जैसा की बताया की यह मोबाइल फ़िलहाल ग्लोबल मार्केट में ही लांच किया गया है. भारत में इसे जल्द से जल्द लांच करने की योजना चल रही है. इस मोबाइल की कीमत 12GB + 256GB वेरियंट के लिए लगभग 31,800 रूपये है. इस मोबाइल को मोटोरोला की UK कंट्री की ऑफिसियल साइट के माध्यम से ही खरीदा जा सकता है.
मोबाइल की अन्य खूबियाँ
- मोबाइल में पावरफुल Sony – LYTIA™ 600 सेंसर और क्वाड पिक्सेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. जो 50MP कैमरा क्षमता के साथ कम रोशनी में भी शानदार क्वालिटी की फोटोज क्लिक करने की क्षमता रखता है।
- स्नैपड्रैगन प्रोसेसर साथ आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल की RAM Boost करके इसकी परफॉमेंस बड़ाई जा सकती है।
- प्रीमियम फ़िनिशिंग के साथ मोबाइल में गोरिल्ला ग्लास दिया जायेगा। जो इसकी डिस्प्लै की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है।
- इस मोबाइल में फिंगरप्रिंट लॉक इन स्क्रीन दिया गया है. जो काफी प्रचलन में है. और सभी नए मोबाइल्स में यही दिया जाता है।
- मोबाइल खरीदते समय कम्पनी इसकी 2 साल की दुर्घटना वारंटी ऑफर करती है.
25 जून को मोटो के इस नए मोबाइल को मार्केट में पेश किया गया था. जिसका लैंडिंग पेज कम्पनी की UK की वेबसाइट पर दिखाया गया है. मोबाइल को कुछ सिमित कंट्री के लिए ही उपलब्ध कराया गया है. हालाँकि ऐसा करने के मोबाइल की बिक्री पर काफी असर पड़ा है. आगे चलकर इसे सभी देशों के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। फ़िलहाल इसे सिर्फ UK की कम्पनी की ऑफिसियल साइट के माध्यम से ही खरीदा जा सकता है.
निष्कर्ष : इस लेख में मोटोरोला द्वारा हालही में लांच Moto G85 5G Smartphone की जानकारी दी गई है. जिसमे मोबाइल की कीमत, फीचर्स, बैटरी और प्रोसेसर की जानकारी कवर की गई है. मोबाइल फ़िलहाल के लिए कुछ ही देशों में लांच किया गया है. लेख का सोर्स गूगल है. इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलती है. तो आप ऑफिसियल साइट पर विजिट कर सकते है. और लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।