Reliance Jio IPO: जल्द होगी लिस्टिंग डेट की घोषणा

Reliance Jio IPO: ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस जिओ का आईपीओ जल्द ही मार्केट में आने वाला है. जेफरीज की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, जिओ और अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा हालही में रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करने और 5G इंटरनेट सर्विस को मोनेटाइज करने के बाद जिओ का कुल वैल्यूवेशन लगभग 11.11 लाख करोड़ पर कर गया है. अब कम्पनी जल्द ही अपना आईपीओ लाने की तैयार में जुट गई है. आइये इसकी विस्तृत जानकारी लेते है।

Reliance Jio IPO

मोबाइल रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी करने और 5G इंटरनेट सर्विस को मोनोटाइज़ करने में जिओ ने काफी जल्दी दिखाई है. अब टेलीकॉम मार्केट को लीड कर रही कम्पनी जिओ ने अपना आईपीओ लाने की जानकारी भी सार्वजानिक कर दी है. कम्पनी अगले साल के शुरुआत तक अपना IPO ला सकती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक कम्पनी अगस्त में सालाना आम बैठक आयोजित करने वाली है, जिसके बाद रिलायंस जिओ के आईपीओ से जुडी सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, टेलिकॉम मार्केट लीडर जिओ ने हाल ही में रिचार्ज कीमतें बढ़ाकर 5g इंटरनेट सर्विस के लिए मापदंड निर्धारित किया है. जिसके बाद अलगे तिमाहियों में जिओ के प्रति यूजर एवरेज इनकम में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होने वाली है. जो कम्पनी के आईपीओ के प्रति निवेशकों को काफी ज्यादा आकर्षित करेगी। और आईपीओ में निवेश की सम्भावना काफी हद तक बढ़ेगी।

Reliance Jio 5g Share Price

जेफरीज की ओर से दावा किया गया है की रिलायंस जिओ की लिस्टिंग के लिए कम्पनी में डेवलोपमेंट का इंतजार किया जा रहा है। टैरिफ हाईक और 5G मोनेटाइज के बाद कम्पनी की वैल्यूवेशन में शानदार बढ़ोतरी हुई है. अब लगभग 11.11 लाख करोड़ करीब वेल्यूवेशन पहुंच चुकी है. कम्पनी लगातार अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस में इम्प्रूवमेंट कर रही है. और कस्टमर्स को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार योजनाओं पर काम कर रही है।

देश का सबसे बड़ा IPO 

Reliance Jio IPO
Reliance Jio IPO

वैल्यूवेशन के आधार पर कम्पनी की कुल वेल्यू 11.11 लाख करोड़ पर पहुंच गयी है. और अब जिओ का आईपीओ आने वाला है. जो की वेल्यूवेशन के आधार पर देखा जाये तो ये देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। वतर्मान समय की बात करे तो सेबी के नियमानुसार कोई भी कम्पनी एक लाख करोड़ या एक लाख करोड़ से ज्यादा वैल्यूवेशन वाली कम्पनी आईपीओ लाती है, तो उसे अपनी कम से कम 5% हिस्सेदारी छोड़नी पडती है. जबकि छोटी कंपनियों की बात की जाये तो ये 10% का हिस्सेदारी बेचती है. इस हिसाब से जेफरीज का कहना है की जिओ के शेयर का मूल्यांकन लगभग 55,500 करोड़ हो सकता है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास सबसे बड़ी हिस्सेदारी

Reliance इंडस्ट्रीज मुकेश अंबानी के नेतृत्व में चलती है। जिसके पास जिओ की लगभग 67.03% इक्विटी है। जिसमें रिलायंस की दूसरी और कई डिजिटल संपत्तियां भी शामिल है। रिलायंस जिओ की शेष 32.97% में से लगभग 17.72% इक्विटी गूगल और मेटा के पास है। शेष 15% हिस्सेदारी जनरल अटलांटिक,एल कैटरटन, सिल्वर लेक, केकेआर, पीआईएफ, एल कैटरटन, और टीपीजी सहित अन्य कई निवेशकों के पास हैं। जेपीएल ने साल 2020 में वैश्विक निवेशकों से लगभग 1.52 लाख करोड़ जुटाए है।

एलआईसी के नाम अब तक का सबसे बड़ा IPO

भारत में अब तक का सबसे बड़ा आईपीएल लाने का रिकॉर्ड एलआईसी के पास है। जिसमें साल 2022 में लगभग 21,000 करोड रुपए के लगभग जुटाए थे। इसके बदले कंपनी ने लगभग 3.5% हिस्सेदारी बेची थी। ताज रिपोर्ट्स के माने तो कोरियन कंपनी अपनी इंडियन यूनिट हुंडई इंडिया का IPO लाने की घोषणा कर चुकी है। जो लगभग 25,000 करोड रुपए जताने का प्रयास करेगी। इसके बदले लगभग 17.5% इक्विटी बेची जाएगी। वैल्यूएशन के आधार पर देखा जाए तो Reliance Jio IPO देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा जो लगभग 5% इक्विटी बेचेगा।

निष्कर्ष: इस लेख में Reliance Jio IPO की खबर दी गई है । जिसका उद्देश्य सिर्फ देश दुनिया तक खबरें पहुंचना है। कंपनी अपने आईपीओ के आने की खबर की जल्द ही पुष्टि कर देगी। एक्सपर्ट्स के माने तो साल 2025 के शुरुआत में जिओ अपना आईपीओ ला सकती है। जिसका निर्धारण अगस्त महीने में होने वाली सालाना मीटिंग में होगा। जिओ का आईपीओ वैल्यूएशन के आधार पर सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले देश के सबसे बड़े आईपीओ का खिताब एलआईसी के नाम है। हालांकि हुंडई इंडिया भी अपना आईपीओ लाने की घोषणा कर चुका है। अब देखना यह बाकी है कि हुंडई इंडिया और जिओ में सबसे पहले किसके आईपीओ की लिस्टिंग होती है।


डिस्क्लेमर: इस लेख का सोर्स गूगल है जिसमें किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी गई है। अपनी नॉलेज और अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह पर ही निवेश करें अन्यथा भारी वित्तीय नुकसान की संभावना है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों परिवार और सोशल मीडिया में भी शेयर करें। यदि इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटी पाई जाती है तो आप हमारी टीम को संपर्क कर सकते हैं हमारी टीम जल्द से जल्द त्रुटी की जांच करके अपडेट कर देगी।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment