Indian Stock Market Update: शेयर बाजार में लगातार बड़ी रैली देखने को मिल रही है। आए दिन निफ्टी 50 और सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई को ब्रेक करके नया सपोर्ट बना रहे हैं। जिसके चलते निवेशक आए दिन मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। हाल ही में टीसीएस रिलायंस और अन्य कई कंपनियों की वैल्यूएशन में शानदार ग्रोथ देखने को मिली है। रिलायंस जिओ का कुल मार्केट कैप 21,000 लाख करोड़ को पार कर गया है। जबकि टाटा ग्रुप की TCS भी किसी से पीछे नहीं है।
Indian Stock Market Update
शेयर बाजार में बीते सप्ताह जबरदस्ती तेजी रही। सेंसेक्स और निफ्टी 50 नई नई हाई लेवल को टच किया है। इस दौरान सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से लगभग 8 कंपनियों का मार्केट केपीटलाइजेशन जबरदस्त उछाल पर रहा। जिसमें टीसीएस, इंफोसिस, रिलायंस जिओ जैसी बड़ी कंपनियों का नाम शामिल है। पिछले 5 दिनों में सेंसेक्स लगभग 1.21% के ग्रीन सिग्नल पर टिका हुआ है। जिसके चलते टीसीएस के निवेशक भी रातों-रात मालामाल हुए हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
TCS के शेयर में शानदार उछाल
शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ सेंसेक्स और निफ्टी 50 नए हाई लेवल पर पहुंच गए हैं। इस दौरान सेंसेक्स की 10 बड़ी कंपनी में से 8 बड़ी कंपनियों का मुनाफा लगभग 38,000 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है। जिसमें टीसीएस सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली कंपनी बनी है। टीसीएस की मार्केट वैल्यूएशन में शानदार ग्रंथ के बाद टाटा ग्रुप की वैल्यूएशन में भी बड़ा अंतर आया है।
इन कंपनियों ने सम्मिलित रूप से 183,290 करोड रुपए का शानदार मुनाफा किया है। सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली कंपनी टीसीएस जबकि दूसरे नंबर पर इन्फोसिस रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक टीसीएस का मार्केट के पिछले 5 दिनों में 1,451,739 रुपए के स्तर पर पहुंचा है। जिसका अर्थ यह हुआ टीसीएस के निवेशकों को लगभग 38,894 करोड रुपए का मुनाफा हुआ है।
इन्फोसिस और जिओ में भी बड़ी रैली बनी
BSE (Bombay stock exchange) ने पिछले 7 दिनों में लगभग 963 अंक की शानदार ग्रंथ की है। जो लगभग 1.21% की बड़त के साथ ग्रीन कैंडल बना रहा है। सेंसेक्स में शानदार उछाल के बाद इंफोसिस जो की दुनिया की सबसे बडी टेक कंपनियों में से एक है। इसके मार्केट वैल्यूएशन में लगभग 33,320 करोड रुपए की बढ़त के साथ अभी कुल मार्केट के 6,83,922 करोड रुपए के स्तर पर पहुंचा है।
रिलाइंस जिओ
दूसरी ओर एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के नेतृत्व में चलने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में भी 32,611 करोड रुपए का शानदार इजाफा देखा गया है जिसके बाद कंपनी की कुल मार्केट वैल्यू 2,151,562 करोड रुपए के पार हो गई है। जिओ की इस शानदार बढ़ोतरी के बाद जिओ देश की पहले सबसे बड़ी कंपनी बनी है। जिसने यह मार्केट वैल्यू हासिल की है।
शेयर मार्केट की शानदार उछाल में अन्य कई कंपनियों ने भी अपनी वैल्यूएशन में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है। जिनमें से आईसीआई बैंक का मार्केट वैल्यू लगभग 23,676 करोड रुपए की बढ़ोतरी के बाद लगभग 867,878 करोड़ पर पहुंचा है।
दूसरी और भारतीय जीवन बीमा निगम के मार्केट वैल्यूएशन में लगभग16,950 की बढ़ोतरी के बाद कुल मार्केट कैप 6,42,524 करोड रुपए के पास पहुंचा है।
हिंदुस्तान युनिलीवर का एम. कैप 16,917 करोड़ के उछाल के बाद 5,98,487करोड़ रुपए पर पहुंचा है।
आईटीसी का मार्केट कैप 10,924 करोड रुपए की बढ़ोतरी के साथ 541,399 करोड रुपए की वैल्यूएशन पर जा पहुंचा है। भारतीय स्टेट बैंक की वैल्यूएशन में भी 9,995 करोड़ की बढ़त के बाद कुल मार्केट कैप 7,67,561 करोड रुपए पर पहुंच गया है।
हालांकि मार्केट की इस उथल-पुथल में कई कंपनियों ने अपना भारी नुकसान भी कराया हैं। जिसमें प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक का नाम शामिल है। एचडीएफसी बैंक एम. कैप में 26,970 करोड रुपए के नुकसान के बाद अब इसका कुल मार्केट कैप 1,253,894 करोड रुपए शेष रह गया है। नुकसान करने वाली दूसरी बड़ी कंपनी एयरटेल रही जिसका कुल मार्केट कैप 8,735 करोड़ गिरने के बाद 8,13,794 करोड़ रुपए पर आ पहुंचा है।
निष्कर्ष: इस लेख में हाल ही में शेयर मार्केट में हुई उथल-पुथल से कंपनियों की मार्केट वैल्यू में हुए इजाफा की जानकारी दी गई है। जिसका सोर्स गूगल है। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो आप हमारी टीम को सूचित कर सकते हैं। हम किसी भी लेख अथवा खबर को 100% सटीकता के साथ लिखने के लिए जिम्मेदार है।
इसमें किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। अपनी नॉलेज और अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह पर ही निवेश करें। अन्यथा वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ सकता है और लेख अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में भी शेयर करें।