Bajaj Auto Share Price Target 2025: कितना ऊपर जायेगा ये स्टॉक

Bajaj Auto Share Price Target 2025: शेयर मार्केट आए दिन नई-नई ऊंचाई छू रहा है। जिनमें मुख्य रूप से बैंक और ऑटो सेक्टर के शेयर काफी ज्यादा तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं। ऑटो सेक्टर की बात करें तो बजाज ऑटो ने पिछले 1 साल में लगभग 99% का रिटर्न दिया है। जो आने वाले कुछ ही सालों में जबरदस्त मुनाफा देने की संभावना रखता है। आईए बजाज ऑटो के स्टॉक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी पर नजर डालते हैं।

Bajaj Auto Stock 

बजाज देश की ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हैं। जिसके स्टॉक ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में कंपनी के स्टॉक ने 100% रिटर्न देकर निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। आईये कंपनी के स्टॉक की परफॉर्मेंस और साल 2025 के प्राइस टारगेट के बारे में बात करते हैं।

भारत की नंबर वन मोटरसाइकिल कम्पनी 

बजाज मुख्य रूप से मोटरसाइकिल, ऑटो रिक्शा और स्कूटर तैयार करती है। कंपनी को भारत में मोटरसाइकिल बिक्री करने के मामले में पहले पायदान पर याद किया जाता है। यह देश की नंबर वन मोटरसाइकिल कंपनी है। जो न सिर्फ देश में बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी अपनी बाइक लॉन्च करती है। 

भारत में कंपनी के प्रोडक्ट को खूब पसंद किया जाता है। जिनकी कीमत किफायती होने के चलते जमकर बिक्री करती है। कंपनी ने मार्केट की डिमांड को समझते हुए अन्य कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। जिनमें थ्री व्हीलर, इलेक्ट्रिक व्हीकल और स्कूटी मुख्य रूप से शामिल है।

बाजार में 22% कंट्रोल 

बजाज ऑटो का इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में टू व्हीलर सेगमेंट में लगभग 22% कंट्रोल है। जो कि वैश्विक स्तर पर लगभग 4% तक दर्ज किया गया है। बजाज ऑटो टू व्हीलर सेगमेंट (मोटरसाइकिल) निर्यात करने में सबसे आगे है।

Bajaj Auto Share Price Target 2025

बजाज ऑटो का शेयर पिछले कई सालों से लगातार अच्छा रिटर्न दे रहा है। जुलाई 2023 में शेयर लगभग 4800 पर ट्रेड कर रहा था। जो अब जुलाई 2024 में 9700 पर ट्रेड कर रहा है। यानी कि स्टॉक ने पिछले 1 साल में लगभग 100% का रिटर्न दिया है। जो पिछले कई सालों से ज्यादा है। 

2025 में स्टॉक की प्राइस कितनी होगी इसको लेकर कोई सटीक जानकारी तो नहीं दी जा सकती मगर पिछले ट्रैक रिकार्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह स्टॉक 17,000 से 20,000 के मध्य ट्रेड करेगा। 

स्टॉक ने पिछले 5 साल में लगभग ढाई सौ प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 2019 में स्टॉक लगभग ₹2400 पर था जो अभी चढ़कर 10,000 पार करने वाला है।

Bajaj Auto Share Price Target 2030 

बजाज ऑटो का स्टॉक अगले 6 सालों में जबरदस्त मुनाफा देने की पूरी संभावना रखता है। साल 2030 तक यह स्टॉक लगभग 37 से 40 हज़ार रूपए के बीच पहुंच जाएगा।

Bajaj Auto Market Cap 

बजाज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के कुल मार्केट कैप की बात करें तो जूलाई 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू 32.48 billion dollar पहुंच गया हैं। 

2024 मे दिया डिविडेंड 

कंपनी ने मार्च 2024 में आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि वह लगभग 800% अमाउंट का ₹80 प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देगी। इसका ख़बर ने निवेशकों को काफी ज्यादा उत्साहित कर दिया। इसमें निवेश करने वालों ने शानदार मुनाफा कमाया है।

बजाज आटो कम्पनी पर कितना कर्ज हैं 

साल 2024 की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बजाज ऑटो पर लगभग ₹2458 करोड़ का कर्ज है। जो पिछले साल से लगभग 0.78% ज्यादा है। साल 2023 में कंपनी ने 37,664 करोड़ का रिवेन्यू जेनरेट किया है। जिसमें कंपनी का कल नेट प्रॉफिट 6,000 करोड़ से अधिक। 

ईयर Revenue Profits Net worth 
202031,443 5,21221,662
202129,0184,86727,273
202234,4296,16629,860
202337,6436,06029,362
202446,3067,70828,962
नोट: रिवेन्यू, प्रोफिट और नेट वर्थ के आंकड़े करोड़ों में है। जिसका source groww app है।

About Bajaj Auto

बजाज ऑटो की साल 1945 में Jamnalal Bajaj ने “Bajaj Bachraj Trading Company”  नाम से स्थापना की थी। जो इटली से स्कूटर का इंपोर्ट करके भारत में बिक्री करती थी। आगे चलकर स्कूटर को भारत में तैयार करने का लाइसेंस मिला और कंपनी आगे बढ़ी। 

वर्तमान में बजाज ऑटो लगभग 70 से ज्यादा देशों में टू व्हीलर व्हीकल एक्सपोर्ट करती है। जिसमें वर्तमान में लगभग 25,000 से ज्यादा कर्मचारी नौकरी करते हैं।

  • स्थापना: 1945
  • संस्थापक: जमनालाल बजाज 
  • MD/ CEO: mr. राजीवनायम बजाज 
  • मार्केट कैप: 2,70,120 करोड़

Disclaimer : इस लेख का उद्देश्य सिर्फ जानकारी प्रसारित करना है। इसमें किसी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी गई है। कृपया अपनी नॉलेज और फाइनेंशियल एडवाइजर के सलाह पर ही निवेश करें। अन्यथा वित्तीय नुकसान हो सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment