Up Police Re-Exam: यहां देखें उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा का पूरा शेड्यूल

By: khabardaari.com

Last Update: July 25, 2024 1:55 PM

Up Police Re-Exam
Join
Follow Us

Up Police Re-Exam: कुछ महीनों पहले पेपर लीक के कारण निरस्त की गई उत्तर प्रदेश कांस्टेबल पुलिस एग्जाम (आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023) को दोबारा आयोजित कराने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। यह एग्जाम 60,244 पदों के लिए की जाएगी। जिसका पूरा शेड्यूल इस लेख में उपलब्ध कराया जाएगा। 

UP Police Constable Bharti Re-Exam Date

Examआरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023
Date23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त
Total Posts60,244
State उत्तर प्रदेश पुलिस 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के लगभग 60 हज़ार से ज्यादा पदों की सीधी भर्ती 2023 की नई एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षा 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। एग्जाम को रोजाना दो पारियों में कराया जाएगा। जिसकी प्रत्येक पारी में लगभग 5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। 

जन्माष्टमी के चलते परीक्षा में दिया अंतराल 

जैसा की अगस्त महीने में जन्माष्टमी का पावन त्यौहार भी आने वाला है। जिसने आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 की निरंतरता को तोड़ा है। जन्माष्टमी के त्यौहार के चलते 25 अगस्त के बाद सीधे 30 अगस्त से शेष परीक्षाये कंडक्ट कराई जाएगी।

सीएम योगी ने की थी Up Police Re-Exam की घोषणा 

जानकारी के लिए बता दे, जैसे ही उत्तर प्रदेश में पेपर लीक होने की घटना सामने आई, सीएम योगी ने पेपर को निरस्त कर अगले 6 महीने में दो बार पेपर कराने की घोषणा कर दी थी। साथ ही पेपर लीक और इस प्रकरण में शामिल सभी लोगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर सभी स्टूडेंट्स को शांति बनाए रखने की अपील की थी। आश्वासन के मुताबिक सीएम योगी ने भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। 

भर्ती परीक्षा में चयन प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। जैसे की परीक्षा केंद्र ka चयन, परीक्षा की तैयारी और पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए गए हैं। इसके साथ ही विद्यार्थियों का सत्यापन करने के लिए तकनीकी उपकरण का इस्तेमाल किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 19/06/2024 को घोषणा की गई है कि एग्जाम सभी मनको के अनुसार दोबारा कांटेक्ट कराई जाएगी.

परीक्षा अथवा पेपर लेख प्रकरण में शामिल लोगों को आजीवन कारावास और एक करोड़ का जुर्माना

सीएम योगी द्वारा पेपर लीक प्रकरण सामने आने पर बिना देरी किए नए कानून की घोषणा कर दी है। जिसके अंतर्गत किसी भी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की स्थिति में अथवा उत्तर पर पुस्तिकाओं से किसी प्रकार की छेड़छाड़ करने की स्थिति में दोषियों को आजीवन कारावास और एक करोड रुपए तक का जुर्माना अथवा दोनों हो सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या 6 सन 2024 के अंतर्गत परीक्षा में अनुचित सामग्री का प्रयोग करना या फिर नकल, और षड्यंत्र करना अपराध की श्रेणी में आता है। जो कानून के मुताबिक दंडनीय अपराध है। जिसके चलते दोषियों को आजीवन सजा और करोड रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है। 

परीक्षार्थियों को मिलेगी निशुल्क बस सेवा 

पेपर लीक प्रकरण सामने आने पर सीएम योगी ने विद्यार्थियों के दुख को समझते हुए घोषणा की थी कि परीक्षा को दोबारा कंडक्ट कराया जाएगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिसके अंतर्गत दोबारा परीक्षा देने वाले विद्यार्थी द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की किसी भी बस में सफर करने पर किराया नहीं लिया जाएगा। अर्थात वह निशुल्क सफर कर सकेंगे। हालांकि इस दौरान उन्हें अपना प्रवेश पत्र बस कंडक्टर को दिखाना होगा। जिसके चलते विद्यार्थियों को अपने पास एक अतिरिक्त प्रवेश पत्र की प्रतिलिपि भी रखनी होगी। जो टिकट के बदले बस कंडक्टर अपने पास रखेंगे।

Leave a Comment