मार्क जुकरबर्ग और दुनिया के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क एक दूसरे के कड़े प्रतिद्वंद्वी है। एलन मस्क का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। जिसमें वह मार्क जुकरबर्ग को लड़ने का खुला चैलेंज दे रहे हैं। वीडियो में एलन मस्क कहते हैं कि, वह कहीं भी, कभी भी और किसी भी कानून के तहत मार्क जुकरबर्ग से लड़ने के लिए तैयार है।
Elon Musk & Mark Zuckerberg Fight
जानकारी के लिए बता दे पिछले साल भी एलन मस्क ने मार्क जुकरबर्ग को फाइट के लिए चैलेंज किया था। इसके बाद दोनों ने फाइट की ट्रेनिंग लेना भी शुरू कर दिया था। आए दिन अपने सोशल मीडिया पर फाइट को लेकर अपडेट्स दे रहे थे। मगर आखिर में फाइट कैंसिल कर दी गई।
कैसे हुई थी फाइट की शुरुआत
मार्क जुकरबर्ग और एलन मस्क एक दूसरे के बिजनेस कंपीटीटर बनने के बाद इस फाइट की शुरुआत हुई। दरअसल Mark zuck एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद ट्विटर को पछाड़ने के लिए थ्रेड्स नाम से प्लेटफार्म बनाने की घोषणा की थी। जिसकी न्यूज में डेट लाइन थी “ट्विटर को खत्म करने का मास्टर प्लान”। जहां से दोनों एक दूसरे की आंखों में खटकने लगे।
एक यूजर ने X पर थ्रेड्स ऐप की जानकारी देते हुए लिखा कि “मस्क सावधान रहे” – सुना है कि मार्क जुकरबर्ग आजकल जु-जुत्सु की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसके बाद एक लाइव स्ट्रीम के दौरान एलन मस्क ने केज फाइट के लिए कहा कि वह एकदम तैयार है। इसके जवाब में मार्क ने भी लोकेशन पूछी। यह फाइट रोमन कोलोसियम में होने वाली थी। जिसकी लाइव स्ट्रीम X और मेटा इन्स्टाग्राम पर होना तय हुई थीं। मगर आगे चलकर एलन मस्क ने इसमें कोई दिलचस्पी न दिखाई।
अभी तकरीबन 1 साल बाद फिर से दोनों की फाइट को लेकर वीडियो सामने आया है। हालांकि फाइट होगी या नहीं इसको लेकर दोनों की तरफ से ही कोई फाइनल जानकारी नहीं दी गई है।
कैसे होती है केज फाइट
केज या जुजुत्सु फाइट में फिजिकल ट्रेनिंग और आर्म्ड कॉम्बैट जैसी टेक्निक्स के जरिए एक फाइटर दूसरे फाइटर को मात देने की कोशिश करता है। इस फाइट में दो फाइटर एक पिंजरे में बंद रहते हैं। जो कई फाइटिंग टेक्निक्स का इस्तेमाल करते हुए अपने अपॉनेट को नॉकआउट करने की कोशिश करेंगे। यह फाइट एक प्रकार से मिक्सड टाइप की फाइट होती है। जिसमें बॉक्सिंग, जूडो, जुजुत्सु, मय थाई और कुश्ती जैसी सभी टेक्निक्स का इस्तेमाल होता है।