भारत में 4G और 5G इंटरनेट स्पीड के लिए प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां एयरटेल और जिओ सबसे बडी कंपनियां है। हालही में रिचार्ज की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद BSNL ने अपने सस्ते recharge plan से हर किसी का ध्यान खींचा है। अचानक भारी मात्रा में कस्टमर ने BSNL में सिम पोर्ट करवाई है। जिसके बाद कंपनी ने 4G और 5G के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया है।
BSNL ने शुरु की 5G की तैयारी
BSNL फिलहाल 3G इंटरनेट स्पीड के साथ काम कर रहा है। हालांकि कई राज्यों में 4G की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। ताजा अपडेट के मुताबिक बीएसएनल को एक बहुत बड़ी डील मिली है। जिसके बाद उसने 4G और 5G स्पीड के लिए हाथ पैर मारने शुरू कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि अब इस सरकारी कंपनी का कायाकल्प बदलने वाला है। बीएसएनल होल्डिंग 700MHz बैंड के साथ नॉन पब्लिक नेटवर्क पर फोकस कर रही है। जहां से अपने 5G का ट्रायल शुरू करेगी। खबरों के मुताबिक दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु से 5G ट्रायल की शुरुआत अगले 3 महिने में की जाने वाली है।
VoICE और BSNL की मीटिंग
हाल ही में वॉइस ऑफ इंडियन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एंटरप्राइजेज (VoICE) की ओर से जानकारी दी गई है, कि 5G ट्रायल को पब्लिक इस्तेमाल के लिए शुरू किया जाएगा। VoICE की BSNL के CMD के साथ हाल ही में एक मीटिंग हुई थी। जिसमें 5G को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए हैं।
VoICE: यह भारत की टेलीकॉम कंपनियो का एक ग्रुप इंडस्ट्री है। जिसमें तेजस नेटवर्क, TCS, VNL टेलीकॉम और यूनाइटेड टेलीकॉम जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल है। जो BSNL नेटवर्क का इस्तेमाल करके 5G ट्रायल में मदद के लिए तैयार है।
सरकार ने दी BSNL को आर्थिक सहायता
केंद्र सरकार की ओर से बीएसएनल को पिछले साल जून 2023 में लगभग 89,047 करोड रुपए का आर्थिक पैकेज दिया गया था। जिसका इस्तेमाल कंपनी द्वारा 4G और 5G network speed को रोल आउट करने में किया जाना है। अगर बीएसएनएल 4G और 5G स्पीड उपलब्ध कराने में सफल रहती है, तो यह बाजार में परिवर्तनकारी कदम साबित होगा। लोगों को सस्ते में 5G इंटरनेट स्पीड और बेहतर calling की सुविधा उपलब्ध होगी।
बीएसएनएल की 5G इंटरनेट स्पीड की खबर ने एयरटेल और जिओ पर भी असर डाला है। जानकारी के लिए बता दे, 3 जुलाई को रिचार्ज कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद भारी संख्या में ग्राहकों ने बीएसएनल टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ sim port करवाई है। आंकड़ों के मुताबिक़ हर महीने लगभग 1 करोड़ सिम पोर्ट करने की Request की जाती है। यह आंकड़ा recharge plan hike के बाद और बढ़ गया हैं।