Ola Electric IPO लाने के बाद भाविश अग्रवाल कहाँ करेंगें IPO के पैसों को खर्च

Ola Electric IPO: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी OLA Electric का आज IPO खुल चुका है। जिसमें निवेशक 6 अगस्त तक निवेश कर सकते हैं। यह IPO कम्पनी की लगभग 3,3,522 करोड रुपए की वैल्यूएशन पर लॉन्च किया गया है। जिसके माध्यम से कंपनी 6146 करोड रुपए जुटाने का प्रयास कर रही है। IPO की शानदार ओपनिंग रही है। जिसमें निवेशकों ने काफी रुचि दिखाई है। कंपनी ने इस आईपीओ में लगभग 645 करोड़ के OFS Stocks और लगभग 5,500 करोड़ के अतिरिक्त Stocks शामिल किए गए हैं। Ola Electric IPO के जरिए जुटाए जाने वाले पैसों का इस्तेमाल अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने में करेगी।

कम्पनी OLA Electric
co-founder and CEOBhavish Aggarwal
IPO ISsue Date2 August 2024
IPO Closing Date6 August 2024
Price Band72-76/-
Lot size195/stocks
company valuation 3,3,522 cr
Listing NSE, BSE

OLA Electric IPO Lot Size

ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ का lot size 195 stocks है। जिसके जरिए निवेशक कई बार निवेश कर सकते हैं। आईपीओ में प्रति शेयर प्राइस बैंड लगभग 72 से 76 रुपए रहने वाला है। जिसके मुताबिक एक लोट खरीदने के लिए लगभग 1,4,820 रुपए खर्च करने होंगे।

OLA Electric IPO में निवेश की शुरुआत हो चुकी है जिसमें आप 6 अगस्त तक निवेश कर सकेंगे। इसके बाद आईपीओ की जल्द ही BSE और NSE में लिस्टिंग की जाएगी। लिस्टिंग के बाद OLA Electric Stocks में कोई भी निवेश कर सकेगा।

Market ने दिखाई लाल झंडी

कंपनी के आईपीओ के जारी होने के साथ ही मार्केट ने गिरावट के साथ शुरुआत की है। निफ्टी 50 ने लगभग 0.77%, बैंक निफ्टी ने लगभग 0.34% सेंसेक्स ने लगभग 0.82% की गिरावट के साथ शुरुआत की है। दूसरी और Global Market में भी लाल झंडी नजर आ रही है। जो कहीं ना कहीं ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ को भी प्रभावित करेगी।

OIP के पैसों का कहा होगा इस्तेमाल

रिपोर्ट के मुताबिक लगभग1226.43 करोड रुपए का इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाएगा। इसके बाद उत्पादन क्षमता 5GW से 6.4GW तक बढ़ जायेगी। जबकि 1600 करोड रुपए का इस्तेमाल कंपनी Research and Development पर करेगी और 800 करोड रुपए का इस्तेमाल कंपनी कर्ज को चुकाने के लिए करेगी।

OLA Electric Company

साल 2017 में भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक की शुरुआत की थी। जो आज भारतीय ऑटो बाजार में अपने जबरदस्त इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो के के साथ मौजूद है। कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ मोटर और बैटरी पैक सहीत वाहन फ्रेम जैसे कई प्रकार के व्हीकल कॉम्पोनेंट्स तैयार करती है। इसके साथ ही कंपनी वर्टिकल इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को विकसित करने में अहम योगदान दे रही है।

कंपनी 15 अगस्त को अपना पहला थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने वाली है। मौजूदा समय में कंपनी का ओला S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर दमदार प्रदर्शन और शानदार रेंज की पेशकश करता है। जो मिडिल क्लास लोगों के लिए शानदार विकल्प बनता है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment