गूगल ने हाल ही में Google Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन को मार्केट में लाने की घोषणा कर दी है। कंपनी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मोबाइल का टीजर जारी किया गया है। जहां से मोबाइल के बारे में काफी कुछ पता चलता है। यह मोबाइल फोल्डेबल फ्लैक्सिबिलिटी के साथ कई एआई फीचर्स की भी सुविधा देगा। इस मोबाईल में Google Tensor G4 चिपसेट लगाया गया हैं। Google Pixel 9 Pro Fold को एक बड़ी फोल्डेबल डिस्प्ले और आकर्षक प्रीमियम डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। खबरों के मुताबिक गूगल पिक्सल 9 सीरीज में चार मॉडल लांच करने वाला है।
Google Pixel 9 Pro Fold डिजाइन और फीचर्स
कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर से मोबाइल के डिजाइन और फीचर्स के बारे में काफी कुछ पता चलता है। यह मोबाइल ड्यूल पिल शेप्ड कैमरा कटआउट डिज़ाइन के साथ काफी आकर्षक लगता है। इसके रियर पैनल के ऊपरी-बाएं कोने में उभरे हुए तल पर कैमरे सेट किए गए हैं। जबकि बाहरी डिस्प्ले के टॉप नॉच के सेंटर में एक पंच होल कैमरा देखने को मिलेगा। मोबाइल का हिंज और फ्रेम मैटेलिक लुक देते हैं। जबकि बैक पैनल प्लास्टिक का होने की खबरें है।
मोबाइल | गूगल पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड |
लॉन्च डेट | 14 अगस्त 2024 |
चिपसेट | Google Tensor G4 चिपसेट |
इनर डिस्प्ले | 6.24” |
मैन डिस्प्ले | 8” |
कैमरा | 48MP + 10.5MP + 10.8MP |
बैटरी | 4560mAh |
ऑफिसियल साइट | Click here |
कंपनी लगातार अपने प्रॉडक्ट्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहीं हैं। जिसके चलते कंपनी का आगामी मोबाइल गूगल एआई और जैमिनी एआई से लैस होगा। इसके साथ ही खबरें है, कि इस मोबाइल में एप्पल इंटेलिजेंस की भी सुविधा देखने को मिलने वाली है।
Google Pixel 9 Pro Fold Display
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मोबाइल में मैन डिस्पले 8 इंच की और 6.24 इंच की कवर डिस्प्ले दी जायेगी। जो 2152 X 2076 के रेजोल्यूशन और 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह पिक्सल 9 सीरीज के सभी मोबाइलों की तुलना में पतला और हल्का होने की उम्मीद है।
Google Pixel 9 Pro Fold Price
Google Pixel 9 Pro Fold का 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट लगभग 1 लाख 70 हज़ार और 512 जीबी वेरियंट 1 लाख 80 हजार रुपए में लॉन्च किया जाएगा। गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड गूगल का फोल्डेबल फ्लैक्सिबिलिटी के साथ लांच होने वाला पहला मोबाइल होगा। जो 14 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी कीमतों को लेकर कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।
बैटरी बैकअप
गूगल पिक्सल 9 Pro Fold स्मार्टफोन में नॉर्मल उपयोग में आपको एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से मिल जाएगा। अगर आप इसे मनोरंजन और गेमिंग के उपयोग में लाते हैं तो आपको उतना अच्छा बैटरी बैकअप देखने को नहीं मिलने वाला है। जिसका मेन कारण इसमें दी गयी 4,560mAh क्षमता की बैटरी है। हालांकि स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिसके चलते आप इसे USB सी-टाइप केबल के जरिये चंद मिनट में ही फुल चार्ज कर सकते हैं।