Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन का ये फीचर केवल आईफोन में ही मिलता है

इंफिनिक्स ने 5 अगस्त को अपना नया स्मार्टफोन Infinix Note 40X 5G का अनावरण किया था। जिसकी लाइव सेल 9 अगस्त दोपहर 2:00 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। यह मोबाइल एक जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर के साथ लाइव किया जाएगा। जो शानदार प्रीमियम डिजाइन में तैयार किया गया है। यह मोबाईल बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ लंबे समय तक बैटरी बैकअप की पेशकश करता है। मोबाइल की बड़ी स्क्रीन साइज बेहतरीन यूजर इंटरफेस के लिए डायनेमिक बार दिया गया है जो केवल अभी आईफोन 15 सीरीज में देखने को मिलता है।

मोबाइल Infinix Note 40X 5G 
लांच डेट 5 अगस्त 2024 
लाइव सेल 9 अगस्त 2024 
प्रोसेसर ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 6Nm
OSएंड्रॉयड 14 बेस्ड XOS 14
रियर कैमरा 108 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + एआई लेंस
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी/चार्ज 5000mAh/18W
कीमत 14,999
साइट Click Here

स्पेसिफिकेशन

Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 6Nm प्रोसेसर आर्म माली G57 MC 2 जीपीयू के साथ तैयार किया गया है। इसमें 6.78 इंच की बड़ी FHD+ LCD स्क्रीन दी गई है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2460 X 1080 रेजोल्यूशन सपोर्ट करती हैं।

फीचर्स

मोबाइल में फिंगरप्रिंट सेंसर, मल्टी फंक्शन NFC, वाई-फाई 5, OTG सपोर्ट और ब्लूटूथ 5.2 जैसे कई बेहतरीन फीचर्स की सुविधा दी गई हैं। इसके अलावा मोबाइल में कई एआई फीचर्स भी दिए गए हैं। जो फोटोग्राफी और एडिटिंग जैसे टास्क को आसान बना देते हैं।

Camera Quality: Infinix Note 40X 5G मोबाइल फोटोग्राफी और वीडियो क्रिएटर के लिए काफी शानदार विकल्प है। जिसमें 108 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + एआई लेंस ट्रिपल प्राइमरी कैमरा दिया गया हैं। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।

Infinix Note 40X 5G Price & Discount

इंफिनिक्स मोबाइल दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें 8GB रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 14,999 और 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट लगभग 15,999 रूपये में लॉन्च किया गया था। ताजा खबरों के मुताबिक इस मोबाइल पर लाइव सेल के दौरान ₹1500 तक का ऑफ मिलेगा। जिसका लाभ उठाने के लिए SBI और HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करना होगा। बैंक से मिलने वाले सभी डिस्काउंट ऑफर्स का लाभ उठाने के बाद यह मोबाइल मात्र 13,490 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा EMI पर खरीदने पर 2,250 रुपए का कम से कम डाउन पेमेंट देना होगा।

बैटरी क्षमता

इंफिनिक्स का यह मोबाइल 5000mAh पावर की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। जो 18W सी-टाइप फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. एक बार फुल चार्ज होने के बाद 15 घंटे वीडियो जबकि 90 घंटे केवल म्यूजिक और 10 घंटे ब्राउज़िंग का बैटरी बैकअप देता है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment