YouTube Ex CEO Susan Wojcicki Passed Away : सुसान वोजसिकी की शनिवार तड़के 56 वर्ष की उम्र में मौत हो गई है। उन्होंने यूट्यूब में CEO के पद पर और गूगल में भी लंबे समय तक काम किया था। गूगल के वर्तमान CEO सुंदर पिचई ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दुख व्यक्त किया है। सुसान वोजसिकी के नेतृत्व में यूट्यूब ने काफी बड़ी सफलता हासिल की थी. जब यूट्यूब पर गलत सूचना, हानिकारक सामग्री और अभद्र भाषा वाले कंटेंट का प्रसार करने के आरोप लगाए गए थे. तब सुसान वोजसिकी ने अपनी सूझबूझ और सही फैसलों के चलते काफी सुर्खियाँ बटोरी थी। इन्होंने ने साल 2023 में तबीयत खराब होने के बाद यूट्यूब सीईओ के पद को छोड़ा था।
हाइलाइट
Susan Wojcicki Passed Away
सुसान वोजसिकी लंबे समय से लंग कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी। इनको नॉन स्मॉल सेल लंग कैंसर की समस्या थी। नॉन स्मॉल सेल लंग कैंसर का मुख्य कारण धूम्रपान है। जिसके चलते उन्हें लंबे समय तक अस्पताल में भी एडमिट रहना पड़ा। उन्होंने 10 अगस्त 2024 को आखरी सांस ली।
सुंदर पिचाई ने दी जताया दुख
YouTube Ex CEO Susan Wojcicki की मौत की बाद सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर दुख जताया है. सुंदर पिचाई ने लिखा है, यूट्यूब की EX. सीईओ सुसान वोजसिकी के निधन की खबर ने हमें काफी आहत पहुंचाई है. वह 2 साल से कैंसर से पीड़ित थी। सुजान गूगल के इतिहास में भी किसी अन्य व्यक्ति की तरह ही काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. उनके बगैर दुनिया की कल्पना करना काफी मुश्किल है. वह एक अविश्वसनीय लीडर, व्यक्ति और अच्छी दोस्ती थी. जिसका दुनिया पर काफी ज्यादा प्रभाव था। सुसान वोजसिकी के परिवार को संवेदनाएं RIP सूजन।
सुसान वोजसिकी के पति ने किया पोस्ट
सुसान वोजसिकी के पति का नाम डेनिस ट्रॉपर है। जिन्होंने पत्नी की मौत के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की है। वह लिखते हैं, कि मेरी प्यारी पत्नी और हमारे 5 बच्चों की मां ने 2 साल तक नॉन स्मॉल सेल लंग कैंसर के साथ जीवन जीकर आज हमें छोड़ दिया है। वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त और जीवन साथी थी। जो एक प्यारी मां होने के साथ-साथ कई लोगों की बेस्ट फ्रेंड भी थी। उसके बगैर जीवन जीना हमारे लिए काफी मुश्किल होगा। कृपया हमारे परिवार को अपने विचारों में जगह दे। हम इस कठिन समय से गुजर रहे हैं।
गूगल को दिया था पहला ऑफिस
गूगल के फाउंडर लैरी और सर्जी ने 1 लाख अमेरिकी डॉलर की फंडिंग के साथ गूगल इंक की 1998 में शुरुआत की थी। यह फंडिंग मिलने के बाद टीम जो पहले डॉरमेटरी में रहकर काम करती थी। वह अपने पहले ऑफिस में शिफ्ट हो गई। गूगल का पहला ऑफिस कैलिफोर्निया के सबअर्बन मैन्लो पार्क में था। इसपर पर सुसान वोजसिकी का मालिकाना हक का था।