OLA Electric Share Price: हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने शेयर मार्केट में लिस्टिंग पाई है। जिसके बाद से ही स्टॉक रॉकेट की तरह उड़ान भर रहा है। स्टॉक पर आए दिन अपर सर्किट लग रहा है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने लिस्टिंग के बाद तीन कारोबारी दिनों में ही लगभग 57% का बंपर मुनाफा दिया है। जिसके चलते निवेशक मालामाल हुए हैं। स्टॉक ने पहले ही दिन लगभग 20% का जबरदस्त रिटर्न दिया। इसके बाद अपर सर्किट लग गया। अगले कारोबारी दिन में भी स्टॉक ने भी तेजी दिखाई।
OLA Electric Share Price
ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्त से 6 अगस्त के खुला रहा था। जिसमें निवेशकों ने जबरदस्त रुचि दिखाई। इसके बाद स्टॉक 9 अगस्त 2024 को NSE पर लिस्ट हुआ। जो इश्यू प्राइस से लगभग 0.01% गिरावट के साथ 75.99 रुपए प्रति स्टॉक पर लिस्ट किया गया था। इसके बाद स्टॉक ने तेजी दिखाई और यह 19.97% बढ़कर 91.18 रुपए प्रति स्टॉक पहुंचा।
इसके बाद अगले कारोबारी दिन भी स्टॉक ने 20% का रिटर्न दिया और 109 रुपए प्रति स्टॉक पर पहुंच गया। आज स्टॉक ने लगभग 5% की तेजी दिखाते हुए 118 रुपए प्रति स्टॉक का स्तर छुआ है। जिसपर आज भी 131.32 रुपए प्रति स्टॉक का अपर सर्किट लगने के साथ ही कंपनी का कुल मार्केट कैप बढ़कर 48,300 करोड़ हो गया है।
कारोबारी दिन | स्टॉक प्राइस | रिटर्न प्रतिशत में |
09/08/2024 | 91.18/- | 20% |
12/08/2024 | 109.44 | 20% |
13/08/2024 | 116… | 5% |
कुल मार्केट कैप | 48,300cr | * |
OLA IPO Allotment Status Check
7 अगस्त को अंतिम रूप से इश्यू के शेयरों को अलॉटमेंट दिया गया है। ओला आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- स्टेप 1. सबसे पहले लिंक इन टाइम की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।
- स्टेप 2. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सिलेक्ट करके ड्रॉप डाउन मेनू में आईपीओ विकल्प चुने।
- स्टेप 3. यहां अपने पैन कार्ड का विवरण अथवा एप्लीकेशन नंबर या क्लाइंट आईडी सबमिट करें. इसके बाद आपको आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस डिस्प्ले हो जाएगा।
Disclaimer: इस लेख में सिर्फ ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टॉक से जुड़ी ताजा जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इसमें किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी गई है। कृपया अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।