2025 से लगाया जायेगा इलेक्ट्रिक वाहनों में Ola Electric Bharat Cell, बढ़ेगी EV की परफॉमेंस 

Ola Electric Bharat Cell: ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ ने ओला इलेक्ट्रिक संकल्प 2024 इवेंट के दौरान Bharat Cell से जुड़ी जानकारी शेयर की है। भाविश अग्रवाल ने इवेंट के दौरान जानकारी दी की EV मैन्युफैक्चरिंग (Bharat Cell) के लिए रोडमैप पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। जिसके लिए अब तक लगभग 70 से ज्यादा पेटेंट मिल चुके हैं। साल के अंत तक यह योजना पटरी पर होगी। जो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग क्षमता और परफॉर्मेंस में सुधार लाने की एक पहल है।

Ola Bharat Cell 

ओला भारत सेल कंपनी की एक इनोवेटिव बैटरी टेक्नोलॉजी है। जिसमें 4680 लिथियम आयन सेल तैयार किए जाएंगे। यह एक प्रकार की सिलिंड्रिकल लिथियम आयन बैटरी ही होगी। जिसकी ऊंचाई 80mm और आकार 46mm डायमीटर होगा। इसका इस्तेमाल ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाईक्स में किया जाएगा। मौजूदा समय में ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर में 2170 सेल का इस्तेमाल किया जाता है। 

Ola Bharat Cell 2030 तक होगी 100GWh 

कंपनी के CEO ने इवेंट के दौरान जानकारी दी, कि वह भारत सेल टेक्नोलॉजी पर चरणबद्ध तरीके से लगातार काम कर रहे हैं। जिसका पहला प्रोडक्ट साल 2024 के अंत तक देखने को मिलेगा। 2024 के अंत तक 5GWh क्षमता के साथ जबकि 2026 तक 20GWh और 2030 तक 100GWh की क्षमता तक मैन्युफैक्चरिंग गीगाफैक्ट्री तक पहुंचाना हमारी योजना है।

कंपनी को BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) की ओर से प्रमाण मिल चुका है. इसके साथ ही कंपनी गुणवत्ता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस योजना को आगे बढ़ाएगी। कंपनी ने अपनी गीगा फैक्ट्री के परीक्षण और प्रसार को अगले 6 से 9 महीने में तेजी देने के लिए घोषणा की है। भावेश अग्रवाल ने दावा किया है, कि 2025 की शुरुआत तक ओला इलेक्ट्रिक वाहनों में नई बैटरियां (4680 लिथियम आयन) देखने को मिलेगी। 

इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ेगी परफॉर्मेंस 

जैसा कि मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक वाहनों में 2170 सेल देखने को मिलते हैं। जिनको आने वाले समय में 4680 लिथियम आयन सेल के साथ रिप्लेस कर दिया जाएगा। इसके बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग क्षमता और रेंज में जबरदस्त फायदा देखने को मिलेगा। यह वाहनों की प्रदर्शन क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ, उनकी रनिंग कॉस्ट को कम करने में भी मददगार होगा। 

Ola Electric First Gigafactory

कंपनी ने अपनी इस सेल मैन्युफैक्चरिंग गीगा फैक्ट्री की शुरुआत साल 2021 में की थी। जिसके लिए लगभग 7,614 करोड रुपए का इन्वेस्ट किया है। यह फैक्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी सेल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी वाली फैक्ट्री होगी। जो तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के पोचमपल्ली शहर में स्थित है। इसे ओला फ्यूचर फैक्ट्री नाम दिया गया। जो 115 एकड़ भूमि पर फैली हुई है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment