मोटरोला ने अपने नए आगामी स्मार्टफोन Moto G45 5G Smartphone की घोषणा कर दी है। यह काफी स्लिम डिजाइन में तैयार किया गया है। जो अल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन और जबरदस्त फिनिशिंग के साथ मैटेलिक फ्रेम में शानदार बॉक्सी लुक देगा। इसका डिज़ाइन और लुक कम्पनी द्धारा कुछ समय पहले ही लॉन्च मोटो g85 5G मोबाइल से काफ़ी मिलता जुलता हैं।
मोबाइल | Moto G45 5G |
लॉन्च डेट | 21 अगस्त 2024 |
प्रोसेसर | स्नैपड्रैगन 6S जेनरेशन 3 |
डिस्प्ले | 6.5” |
कैमरा क्वालिटी | 50MP + 2MP LED Flash प्राइमरी कैमरा / 16MP सेल्फी कैमरा |
बैटरी और चार्जर | 5000mAh / 20W C-Type |
कीमत | 14,990/- |
Moto G45 5G Smartphone Launch
फ्लिपकार्ट पर मोबाइल के लैंडिंग पेज का अनावरण किया गया है. जहाँ से जानकारी मिलती है, की यह मोबाइल 21 अगस्त को आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया जायेगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Moto G45 5G Smartphone में स्नैपड्रैगन 6S जेनरेशन 3 चिपसेट देखने को मिलेगा। जो एंड्रॉयड 14 पर संचालित होगा। यह मोबाइल 6.5 इंच की डिस्प्ले के साथ तैयार किया गया है। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें फ्लैट और पंच होल डिस्पले दी गई है। जो गोरिल्ला ग्लास 3 से लैस होगी। इसमें स्मार्ट फीचर्स के साथ-साथ फैमिली स्पेस का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा। जो काफी सुविधाजनक है।
Moto G45 5G Camera Quality
कैमरा क्वालिटी की बात करें, तो यह मोबाइल काफी शानदार कैमरा क्वालिटी की पेशकश करता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल LED Flash प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर मोबाइल से जुड़े माइक्रो पेज से जानकारी मिलती है, कि यह मोबाइल कई कैमरा फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। जिनमें मुख्य रूप से इमेज ऑटो एन्हांस, ऑटो नाइट विजन और माइक्रो विजन कैमरा जैसे कई कैमरा फीचर्स शामिल हैं।
बैटरी क्षमता और कीमत
यह मोबाइल लंबे समय तक बैटरी बैकअप की गारंटी के साथ लांच किया जाएगा। जिसमें 5000mAh की दमदार बैटरी और 20W के टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग की सुविधा देखने को मिलेगी। मोबाइल की कीमत की बात करें, तो यह मोबाइल 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 14,990 की रिटेल प्राइस के साथ लांच किया जाएगा।