टेलीकॉम कंपनियों की माँग इंटरनेट कॉलिंग की सुविधा देने वाले प्लेटफार्मों के लिए टेलीकॉम लाइसेंसिंग सिस्टम हो लागू

इंटरनेट के आधार पर कॉलिंग और SMS की सुविधा देने वाली ओवर द टॉप कंपनियों यानी इंस्टाग्राम, फेसबुक टेलीग्राम और व्हाट्सएप की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. जानकारी के लिए बता दे, भारत की मुख्य टेलीकॉम कंपनियों वोडाफोन आइडिया, जिओ और एयरटेल ने ट्राई से एक अपील दाहिर की है। जिसमें इन कंपनियों को लाइसेंस के नियमों में चलाने की अपील की गई है। इसके बाद हो सकता है, कि इंटरनेट वॉइस कॉलिंग के लिए भी ग्राहकों को पैसे खर्च करने की जरूरत पड़े। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

टेलीकॉम कंपनियों ने की ट्राई से अपील

भारत की टॉप टेलीकॉम कंपनियों ने रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई से इंटरनेट कॉलिंग की सुविधा देने वाले एप्लीकेशंस के लिए लाइसेंस जरूरी करने की मांग उठाई हैं। अगर ट्राई इनकी इस अपील को स्वीकार करती है, तो व्हाट्सएप, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम जैसे मैसेजिंग एप्लीकेशन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

एयरटेल आया सबसे आगे

एयरटेल ने किसी भी एप्लीकेशन का नाम न लेते हुए तर्क दिया है की OTT (ओवर द टॉप) सर्विस देने वाले एप्स की संख्या समय के साथ काफी तेजी से बढ़ रही है। उनके लिए सख्त कानून न होने और ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा के चलते हैं। यह एप्लीकेशन काफी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। जिनके लिए लाइसेंस अनिवार्य करने की अपील की गई है।

यह एप्लीकेशन टेलीकॉम ऑपरेटरों की मुख्य सर्विस जैसे की कॉलिंग और एसएमएस को पूरी तरह से रिप्लेस कर रहे हैं। जिस सर्विस के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर मोटी रकम लेते हैं। उन्हें यह प्लेटफॉर्म एकदम नि:शुल्क दे रहे हैं। दूसरी और इंटरनेट कॉलिंग की सुविधा देने वाले एप्लीकेशन दावा करते हैं, कि वह इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के दायरे में रहते हुए यह सेवाएं यूजर्स को उपलब्ध करा रहे हैं।

हो सकता है लाइसेंस जरूरी

टेलीकॉम ऑपरेटरों की मांग है, कि इन प्लेटफार्म को टेलीकॉम लाइसेंसिंग सिस्टम में बदलने की आवश्यकता है। कंपनियों का कहना है कि यूनिफाइड सर्विसेज ऑथराइजेशन यानी एक देश एक लाइसेंस की आवश्यकता है। इसके साथ ही नए लाइसेंस नियम को सुरक्षित और सुनिश्चित करने के लिए कॉलिंग और एसएमएस की सर्विस के दौरान वीपीएन या लीज लाइन का इस्तेमाल करने की अनुमति भी नहीं मिलनी चाहिए।  

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment