ऑनलाइन एजुकेशन के प्रचलन के चलते हर किसी का ध्यान टैबलेट्स की ओर ध्यान जा रहा है। यह एक प्रकार से पोर्टेबल डिवाइस होता है। जिसे आसानी से कहीं भी लाया ले-जाया जा सकता है. बड़ी स्क्रीन साइज के चलते यह मोबाइल की तुलना में बेहतर अनुभव देता है। टैबलेट पर कई एजुकेशनल एक्टिविटी परफॉर्म कर सकते हैं। जैसे कोई प्रोजेक्ट बनाना या बेहतर क्वालिटी में क्लास अटेंड करना आदि। इससे एजुकेशन के साथ-साथ कुछ हद तक जॉब से जुड़ा काम भी निपटा सकते हैं। यहां हम स्टूडेंट के लिए कुछ बेहतरीन टैबलेट्स का सुझाव देंगे। जो मिडिल रेंज कीमत में आराम से उपलब्ध है।
Table of Contents
Best Tables For Students
स्टडी के लिए टेबलेट का चुनाव करते समय कुछ खास चीजों का ध्यान रखना होता है। जैसे टैबलेट में अधिक से अधिक फीचर्स होने चाहिए। लाईट वेट और लंबे समय तक बैटरी बैकअप के साथ सबसे महत्वपूर्ण टैबलेट में क्लियर वॉइस और बड़ी स्क्रीन होना आवश्यक है। ताकि बेहतरीन विजुअल्स मिल सके। इस प्रकार के टैबलेट्स स्टूडेंट की परफेक्ट चॉइस बनते हैं। आईए कुछ टैबलेट्स के बारे में एक-एक करके जानते हैं।
Samsung Galaxy Tablet A9
सैमसंग टैबलेट सेगमेंट में काफी अग्रणी है। सैमसंग गैलेक्सी टेबलेट A9 में G99 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज क्षमता दी गई है। इसमें 22.1 सेंटीमीटर साइज (LCD) की बड़ी स्क्रीन दी गई है। जो 60Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह टैबलेट वाई-फाई इंटरनेट सुविधा देता है। जिसमें 8 मेगापिक्सल AF रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल FF फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।
बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी के लिए ड्यूल स्पीकर जिसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड की अतिरिक्त सुविधा देखने को मिलती है। यह टैबलेट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 5100mAh क्षमता की बैटरी देखने को मिलती है। जिसकी कीमत 12,900 रूपये है।
Lenovo Tab M11 With Pen
लेनोवो का यह टैबलेट 11 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ 90Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। जो ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है। यह टैबलेट 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज की पेशकश करता है। वॉइस क्वालिटी के लिए इसमें क्वाड स्पीकर (डॉल्बी एटमॉस) देखने को मिलते है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी क्षमता की बात करें, तो इसमें 7040 mAh की पावरफुल बैटरी और 15W का फास्ट चार्जिंग दिया जाएगा। यह टैबलेट अमेजॉन पर मात्र 19,826 रूपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है।
टैबलेट के साथ एक अतिरिक्त डिजिटल पेन भी दिया जाएगा। जो खासकर ग्राफिक्स और प्रोजेक्ट जिसे कामों के लिए अतिरिक्त सुविधा देता है। स्टूडेंट किसी भी टेक्स्ट को हाईलाइट करने या अंडरलाइन करने के लिए भी इस पैन का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Samsung Galaxy Tab S9 FE
सैमसंग का यह टैबलेट Exynos 1380 चिपसेट प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है। जिसमें 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज और एस पेन की सुविधा अतिरिक्त देखने को मिलती है। टैबलेट 10.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ तैयार किया गया है। जो स्टडी के लिए एक शानदार यूजर इंटरफेस का काम करती है।
इस टैबलेट को अन्य टैबलेट से अलग और यूनिक बनाने के लिए कंपनी ने इसमें फिजिकल और ई-सिम दोनों का ही ऑप्शन दिया है. इसके अलावा यह टैबलेट वॉटरप्रूफ भी है। जिसमें 8000 mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलती है। इसकी कीमत की बात करें, तो यह टैबलेट 34,999 में अमेजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
स्टूडेंट्स के लिए अन्य टैबलेट
इनके अलावा भी स्टूडेंट के लिए कई बेहतरीन टैबलेट का विकल्प मौजूद है। जिनमें लेनोवो M8 जिसकी कीमत 7,400 रूपये, lenovo Tab M10 (21,890), Lenovo Tab P12 (24,999 रूपये), और samsung Galaxy tab S7 FE जिसकी कीमत 34,999 रूपये हैं।