आईफोन 16 सीरीज को iOS 18 के साथ Apple Watch 10, Apple Watch Ultra 3 और AirPods 4 को किया जाएगा लांच

भरोसेमंद सोर्सेस से जानकारी मिल रही है कि, दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल 10 सितंबर को अपने कई नए प्रोडक्ट बाजार में लॉन्च करने वाली है। जिसमें आईफोन 16 सीरीज लोगों के आकर्षण का केंद्र बिंदु होगा। आईफोन 16 सीरीज काफी प्रीमियम और अपडेटेड डिजाइन में तैयार किया गया है। जिसके कारण लोग इसमें ज्यादा रुचि ले रहे हैं। वैसे तो एप्पल अपने मोबाइल के साथ कोई और डिवाइस लॉन्च करने से बचता है। मगर इस बार एप्पल मोबाईल के साथ एप्पल वॉच और वियरेबल डिवाइस भी लॉन्च करने जा रहा है। आईए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Apple September New Launches 2024

खबरों के मुताबिक एप्पल द्वारा आईफोन 16 सीरीज के साथ-साथ एप्पल वॉच 10 सीरीज और AirPods 4 भी लॉन्च किए जाएंगे. जो अपने पुराने मॉडल की नेक्स्ट जेनरेशन होंगे। लीक्स के मुताबिक़ 10 सितंबर को उनकी आधिकारिक तौर पर लांचिंग की जाएगी और 13 सितंबर तक ऑर्डर लगाने की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके बाद 18 सितंबर से डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। 

iPhone 16 सीरिज 

आईफोन 16 सीरीज में 4 मोबाइल देखने को मिलेंगे जिनमें आईफोन 16, 16 प्लस, 16 प्रो और प्रो मैक्स की खबरें मिल रही है। 16 सीरीज के स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल में iOS 18 चिपसेट और प्रो और प्रो मैक्स वर्जन में iOS 18 चिपसेट प्रो प्रोसेसर लगाया गया हैं। जो एप्पल इंटेलिजेंस के साथ तैयार किए गए हैं। 

मोबाइल की डिस्प्ले में कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं। जिनमें 16 प्रो का डिस्प्ले 6.3 इंच, और 16 प्रो मैक्स का डिस्प्ले 6.9 इंच का होगा। 16 सीरीज में कैमरा डिजाइन और सेटअप काफी नयेपन के साथ देखने को मिलेगा। जिसमें ड्यूल कैमरा सेटअप की बजाए 48MP और 12MP के साथ होरिजेंटल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। 

16 सीरीज के सभी मोबाइल अलग-अलग बैटरी क्षमता के साथ तैयार किए गए हैं। जिसका बेस मॉडल 3551mAh और 16 प्रो मैक्स 4376 mAh क्षमता की बैटरी के साथ तैयार किये गए है। जो 40W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध होंगे। 

iPhone 16 एक्शन बटन

आईफोन 16 के डिजाइन के साथ-साथ हार्डवेयर में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। खबरों के मुताबिक इसमें एक अतिरिक्त एक्शन बटन की सुविधा यूजर्स को मिलने वाली है। जिसके इस्तेमाल से कई क्विक एक्शन लिए जा सकते हैं। जैसे फोटो या वीडियो कैप्चर करना या टॉर्च ऑन करना आदि।

AirPods 4 Leaks

एप्पल द्वारा airpods 4 के लॉन्च किए जाने की खबरों की पुष्टि हो चुकी है। जो बेहतरीन बेस और क्लेरिटी के साथ जबरदस्त इमर्सिव साउंड क्वालिटी का अनुभव देंगे। airpods पर पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा समय तक बैटरी बैकअप देने के क्षमता के साथ तैयार किया गया है। जिसका डिजाइन airpods Pro के समान हो सकता है।

AirPods 4 के फीचर्स की बात करें, तो इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और यूजर्स के कानों में अच्छे से फिट हो सके। इसके लिए ईयर टिप्स का विकल्प देखने को मिल सकता हैं। हालांकि कंपनी की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Apple Watch Ultra 3

एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 मौजूदा समय में एप्पल की सबसे पॉपुलर और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी वाली स्मार्टवॉच है। जिसकी नेक्स्ट जेनरेशन Apple watch ultra 3 भी सितंबर में लांच होने वाली है। इसमें हार्डवेयर अपग्रेड देखने को मिल सकता है। एप्पल कथित तौर पर लाइनअप में कई मॉडलों में आवश्यक बदलाव करने की योजना के माध्यम से ही एप्पल वॉच अल्ट्रा 3 को रिफ्रेश करके फिर से बाजार में उतारने वाला है। 

Apple Watch Series 10 

एप्पल वॉच सीरीज 10 को लेकर कई अफवाहें और लीक्स सामने आ रहे हैं। जिनके मुताबिक यह एक नई डिजाइन में तैयार की गई वॉच हो सकती है। जो पुराने डिजाइन के मुकाबले ज्यादा गोलाकार डिजाइन की पेशकश करती है। 

एप्पल के प्रोडक्ट्स को लेकर ग्राहकों को कई बार बैटरी बैकअप को लेकर शिकायत रहती है। मगर एप्पल वॉच सीरीज 10 में यह समस्या दूर होने वाली है। यह वॉच एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 18 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकती है। जिसमें कई सेंसर भी होने की खबरें हैं। जो ब्लड शुगर मॉनिटरिंग और स्लिप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध होगी। यह Watch OS 10 पर संचालित होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment