UP Digital Media Policy: उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना से जुड़कर कमाओ 8 लाख प्रति महीना

UP Digital Media Policy: सरकार समय-समय पर कई प्रकार की योजनाएं लागू करती आई है। जिनका उद्देश्य गरीबों का कल्याण करना और स्टूडेंट/शिक्षा को बढ़ावा देने से लेकर देश में बेरोजगारी खत्म करना है। मगर अब UP सरकार ने कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस के लिए भी एक नई योजना पेश की है। जिसके माध्यम से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस को UP सरकार की ओर से ₹30000 से लेकर ₹800000 तक प्रति महीना दिया जाएगा। जिसके लिए क्रिएटर को कुछ खास प्रकार कंटेंट पर काम करना होगा। इसके साथ ही अभद्र भाषा और देश विरोधी प्रकार का कंटेंट प्रोड्यूस करने वाले क्रिएटर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।

पोस्ट का नाम UP Digital Media Policy 2024
शुरू की गई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा (2024)
उद्देश्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का प्रचार-प्रसार 
लाभार्थी कंटेंट क्रिएटर्स 
राशि 30 हज़ार 8 लाख 

UP Digital Media Policy क्या है?

सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश डिजिटल मीडिया पॉलिसी 2024 लागू की गई है। जिसके माध्यम से सरकार की योजनाओं और उपलब्धियां को तेजी से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाएगा। ताकि जनता सरकार के काम और प्रगति के बारे में जान सके और लाभकारी योजनाओं को लाभार्थी तक तेजी से पहुंचा जा सके। ताकि वह इसका लाभ उठा पाएं।

UP Digital Media Policy के माध्यम से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर (X) और यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर को प्राथमिक रूप से लाभ मिलने वाला है। जो भी क्रिएटर उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियां को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने में सहयोगी बनेगा। उसे सरकार उनके सब्सक्राइबर्स और फॉलोवर्स के मुताबिक पैसे देगी।

किस प्रकार का बनाना होगा कंटेंट

यूपी डिजिटल मीडिया पॉलिसी 2024 के मुताबिक काम करके सरकार से पैसे कमाने के लिए इनफ्लुएंसर्स को सबसे पहले UP सरकारी एजेंसी में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यहां से उन्हें विज्ञापन जारी किया जाएगा। क्रिएटर्स को सभी नियमों और शर्तों को स्वीकारते हुए काम करने पर सहमति जतानी होगी। यह क्रिएटर लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए लॉन्ग-शर्ट या प्रोडकास्ट वीडियो, पोस्ट या माइक्रो नीच लेख (X) के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार करेंगे।

गलत कंटेंट बनाने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही

पिछले दो दशक में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने तेजी से ग्रोथ की हैं। दुनिया भर की लगभग आधे से ज्यादा आबादी इन प्लेटफार्म पर लगातार एक्टिव रहती है। कुछ क्रिएटर ऐसे भी हैं, जो लगातार अभद्र भाषा और देश विरोधी कंटेंट को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। जिसके चलते उनके दिमाग में नकारात्मक सोच जगह बना लेती है। अब यूपी सरकार ने इसे एक बड़ा खतरा मानते हुए एक नई पॉलिसी लागू की है। जिसके माध्यम से यदि कोई व्यक्ति ऐसा कंटेंट बनाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। और उसे 2 वर्ष से लेकर 7 वर्ष या उम्र कैद की सजा भी हो सकती हैं।

UP Digital Media Policy 2024 Apply Online

जानकारी के लिए बता दे, सरकार ने फिलहाल यूपी डिजिटल मीडिया पॉलिसी 2024 की घोषणा की है। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ होना बाकी है। संभावित रूप से इसके लिए 30 से 40 दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद क्रिएटर से अपनी कंटेंट क्रिएशन जर्नी सरकार के साथ मिलकर भी आगे बढ़ा पाएंगे।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment