Reliance AGM: बीते रोज 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बैठक आयोजित की गई थी। जो करीब 2 घंटे लंबी चली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की इस 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने स्टॉक होल्डर्स को संबोधित करते हुए कई बड़े ऐलान किए हैं। इसके साथ ही कंपनी की जबरदस्त कामयाबी पर बधाइयां देते हुए आगामी कुछ प्रोजेक्ट को लेकर रणनीति भी शेयर की है। शेयर धारकों को बोनस शेयर देने का भी मुद्दा उठाया गया है। हालांकि इस पर फैसला होना अभी बाकी है।
Table of Contents
Reliance AGM
47वीं AGM 2024 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने यह बताते हुए खुशी जाहिर की है, कि कंपनी ने साल 2018 में घोषणा की थी कि गोल्डन जुबली से पहले RIL दुनिया की 50 टॉप कंपनी की सूची में शामिल होगी। उनकी यह घोषणा साल 2024 में सफल हुई है। इसके बाद जुलाई 2028 में कंपनी लगभग 100 अरब डॉलर की वैल्यूएशन हासिल करने की योजना बना रही है। महज 6 साल में ही कंपनी ने लगभग 250 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। 2027 तक कंपनी की वैल्यूएशन लगभग डबल हो जाएगी।
जियो AI Cloud और Jio Brain AI के अलावा कई तकनीक पर ज़ोर
Reliance AGM करीब 2 घंटे की मीटिंग में मुकेश अंबानी ने कंपनी की आगामी कुछ योजनाओं और सर्विसेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। जिन्हें वह जल्द ही यूजर्स तक पहुंचाने की योजना बना रहे हैं। कम्पनी की आगामी योजनाओं की जानकारी नीचे दी गई है।
- रिलायंस जल्द ही Jio Ai Cloud Welcome Offer लांच करने वाला है। यह इसी साल दिवाली के अवसर पर यूजर्स को मिलेगा। जिसके माध्यम से ग्राहकों को 100 जीबी तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। यूजर इसका इस्तेमाल अपनी फोटो, डॉक्यूमेंट, वीडियो और कई प्रकार के डिजिटल कंटेंट को स्टोर करने में कर सकते हैं। यह क्लाउड सर्विस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित की जाएगी।
- जिओ ऑप्टिकल फाइबर के यूजर्स की जानकारी देते हुए मुकेश अंबानी बताते हैं, कि मात्र 6 महीने में ही 10 लाख से ज्यादा ग्राहक को जिओ फाइबर की सुविधा मिली है।
- पिछले दो सालों में 5G कस्टमर की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। अभी जिओ के पास लगभग 13 करोड़ से भी ज्यादा 5G यूजर्स जुड़ चुके हैं। रिलायंस जिओ 8 सालों में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डाटा कंपनी बनी है। इसके मौजूदा समय में लगभग 490 मिलियन यूजर्स मौजूद हैं।
- वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में हर कोई जड़े मजबूत करना चाहता है। इस प्रक्रम में जिओ द्वारा jio brain नाम से Ai प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की घोषणा की गई है।
- जिओ अपनी ऑपरेटिंग कंपनियों के लिए भी अलग से OS प्लेटफार्म तैयार कर रही है। जिसके लिए जामनगर में Ai डाटा सेंटर तैयार होगा। यह डाटा सेंटर ग्रीन एनर्जी से सुसज्जित होने वाला है।
- कंपनी का अगले 4 साल में लक्ष्य है, कि वह अपने EBITA और रेवेन्यू को दोगुना बढ़ाएगी।
- मनोरंजन के क्षेत्र में यूज बेस बढ़ाने के लिए जियो ने डिज्नी के साथ पार्टनरशिप की है। जो इसकी योजनाओं को सफल बनाने में मददगार होगी।
- जल्द ही भारत का अपना स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम जिओ द्वारा लांच किया जाएगा जिसका नाम Jio TV OS है।
- यूजर्स को कॉलिंग के दौरान आई फीचर्स की सुविधा उपलब्ध होगी। जिसके माध्यम से वह कॉल रिकॉर्डिंग से लेकर कॉल रिकॉर्ड को टेक्स्ट में कन्वर्ट करने तक का काम कर सकेंगे।
निवेशकों को मिलेगा बोनस शेयर
Reliance AGM 29 अगस्त को हुई मीटिंग के दौरान रिलाइंस चेयरमैन द्वारा निवेशकों को बोनस शेयर देने पर विचार किया गया है। जिस पर अंतिम फैसला 5 सितंबर 2024 को होने वाली मीटिंग में किया जाएगा। यदि बोनस शेयर देने का विचार स्वीकार किया जाता है, तो सभी शेयर धारकों को 1:1 के रेशियो में कंपनी द्वारा स्टॉक बोनस इश्यू किए जाएंगे। मौजूदा समय में कंपनी का स्टॉक 3024 रूपये पर ट्रेड कर रहा है।