पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम योजना 2024 उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है, जो अपने भविष्य को फाइनेंशियल सुरक्षित करना चाहते हैं और साथ ही अपनी जमा पूंजी पर शानदार रिटर्न चाहते हैं। इस योजना के माध्यम से एकमुक्त राशि जमा करने के बाद उसपर फिक्स सालाना रिटर्न भी मिलता है और प्रति महीना एक फिक्स राशि/इनकम दी जाती है। यह स्कीम 100% जोखिम मुक्त रिटर्न का वादा करती है। जो लोग निवेश करने से डरते हैं। उनके लिए यह एक शानदार स्कीम है। इसके माध्यम से व्यक्ति सिंगल या जॉइंट दोनों ही प्रकार के अकाउंट खोल सकता है। आईए इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम | पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम |
मान्यता प्राप्त | वित्त मंत्रालय द्वारा |
योजना प्रकार | टर्म डिपॉजिट अकाउंट |
अधिकतम राशि | एकल खातें में 9 लाख और जॉइंट अकाउंट में 15 लाख |
ब्याज दर | 7.4% |
अवधि | 5 साल |
Post Office Monthly Income Scheme 2024
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम 2024 एक ऐसी स्कीम है, जिसमें आपको एक साथ एक मुक्त राशि जमा करानी होगी। इस राशि पर सालाना फिक्स रिटर्न तो दिया जाता ही है, मगर साथ ही हर महीने आपको एक राशि भी दी जाएगी। ताकि आप अपना खर्च निकाल सके। आपको हर महीने कितने रुपए मिलेंगे। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके द्वारा जमा कराई गई एक मुक्त राशि कितनी है। यानी इस स्कीम में पैसा लगाकर आप अपना भविष्य फाइनेंशली सुरक्षित कर सकते हैं।
एक बार पैसा लगाने के बाद आपको अगले 5 सालों तक हर महीने इनकम होगी। जिसमें दो प्रकार के खाते खोले जाते हैं। एक खाते के माध्यम से अधिकतम 9 लाख जबकि जॉइंट अकाउंट के माध्यम से अधिकतम 15 लाख रुपए निवेश करने की सुविधा मिलती है। आसान भाषा में समझे तो यह योजना एक प्रकार की टर्म डिपॉजिट अकाउंट की सुविधा देती है। जिसमें डिपॉजिट किए गए अमाउंट पर हर महीने इंटरेस्ट मिलता है। जिसका इन्वेस्टमेंट पीरियड 5 साल का रहता है।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम योजना ब्याज दर
जानकारी के लिए बता दे, इस योजना के माध्यम से सालाना 7.4% का ब्याज दिया जाता है। हालांकि यह ब्याज दर समय-समय पर बदलती रहती है। उदाहरण के तौर पर अगर आप इस स्कीम के माध्यम से ₹9 लाख रुपए की एक मुक्त राशि जमा करते हैं, तो आपको अगले 5 सालों तक लगातार हर महीने 5,550 रूपये का ब्याज मिलने वाला है। यह ब्याज ही आपकी मंथली इनकम होगी। दूसरी ओर अगर आप योजना की अधिकतम लिमिट यानी 15 लाख रुपए का निवेश करते हैं, तो आपके प्रति महीना 9,250 रुपए की इनकम होगी।
टैक्स में मिलेगी 100% छूट
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम योजना पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगता। यह योजना वेल्थ टैक्स, टीडीएस या अन्य टैक्स रिबेट के दायरे में नहीं आती है। ना ही इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80c में शामिल है। यानी कि इस योजना में किये जाने वाले डिपॉजिट पर ब्याज तो मिलती ही है, मगर इस डिपाजिट पर किसी प्रकार का टैक्स लागू नहीं होता। हालांकि योजना में किये जाने वाले निवेश से मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लागू होता है। जो इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेस कैटेगरी में शामिल किया जाता है।
इस योजना के माध्यम से निवेश की योजना के दौरान खोलें गए खाते से 1 साल तक पैसे नहीं निकाला जा सकता। जबकि योजना के मेच्योरिटी पीरियड यानी की 3 साल से 5 साल के बीच में पैसे निकलवाने की स्थिति में मूलधन में से एक प्रतिशत रकम काटकर लौटी जाएगी। यानी की स्कीम का पूरा-पूरा लाभ उठाने के लिए आपको मेच्योरिटी पीरियड पूरा करना होगा। यह योजना उन लोगों के लिए एक शानदार सुविधा है, जो अपने भविष्य को लेकर किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहता और एक निश्चित इनकम चाहते हैं।