ब्राजील में X पर लगा बैन और जुर्माना, एलन मस्क हुए आगबबूला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर

दुनिया के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क को ब्राजील की ओर से तगड़ा झटका मिला है। ब्राजील में X (Twitter) को अगली घोषणा तक के लिए सस्पेंड यानी बैन कर दिया गया है। इसके बाद एलन मस्क आग बबूला हो उठे और ट्विटर/X पर ब्राजील के जज एलेग्जेंडर दी मॉरिस को तानाशाह तक करार कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें, लंबे समय से ब्राज़ील यह जानना चाहता है कि ब्राजील में X का लीगल रिप्रेजेंटेटिव कौन है? अथवा उसकी नियुक्ति चाहता हैं। इसके लिए एलन मस्क और X की टीम को संपर्क भी किया गया था। मगर X की ओर से उन्हें किसी भी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।

ब्राजील में X क्यों बैन किया गया हैं

ब्राजील के जज अलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने 28 अगस्त को एलन मस्क से ब्राजील के X के कानूनी प्रतिनिधि का नाम जानने की कोशिश की थी। साथ ही एलन को चेतावनी भी दी गई थी, कि यदि वह ब्राजील के अपने कानूनी प्रतिनिधि की नियुक्ति नहीं करते हैं, तो जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के खिलाफ बड़ा फैसला लिया जाएगा। इसके बाद एलन मस्क ने अपने लीगल रिप्रेजेंटेटिव की नियुक्ति करने में विफलता दिखाई। जिसके जवाब में ब्राजील सरकार ने X को असीमित समय के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। 

VPN से चलाने वालों पर जुर्माना

जानकारी के लिए बता दे, ब्राजील में X एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है। इसके साथ ही वेब यूआरएल को ब्लॉक कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में यूजर वीपीएन यानी प्राइवेट नेटवर्क सर्विस के माध्यम से X को एक्सेस करके इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि कोई यूजर ऐसा करता है, तो उसपर लगभग $8847 यानी ₹700000 का जुर्माना लगाया जाएगा।

स्टारलिंक के खातों को किया सीज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक X को प्रतिबंधित करने के साथ-साथ उसपर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया गया है। साथ ही आदेश दिया गया है, जब तक ब्राज़ील कोर्ट के आदेशों को पूरी तरह से स्वीकार नहीं कर लिया जाता और जुर्माना नहीं भर दिया जाता। तब तक यह बैन जारी रहेगा। साथ ही एलन मस्क की दूसरी कंपनी सैटलाइट इंटरनेट प्रोवाइडर स्टारलिंक के अकाउंट्स को भी ब्राजील में सीज कर दिया गया है। जिसके चलते उनकी वित्तीय समस्याएं और ज्यादा बढ़ गई है।

एलन मस्क हुए आगबबूला

जानकारी के लिए बता दे, मस्क और मोरेस के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। जिसने एक नया मोड़ लिया है। प्रतिबंध लगने के बाद एलन मस्क लगातार X पर ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

एलन मस्क ने पोस्ट के माध्यम से कहा है, कि दुनिया भर में अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता अधिकारों का बड़े पैमाने पर हनन हुआ है। और एलन मस्क ने सीधे तौर पर मोरेस को एक तानाशाह घोषित किया है। वह आगे लिखते हैं, कि यहां व्यक्ति विशेष की स्वतंत्रता का हनन किया गया है। जनता की स्वतंत्रता लोकतंत्र का मूल आधार होती है। अलेक्जेंड्रे डी मोरेस को ब्राजील के जज के तौर पर जनता ने नहीं चुना, वह राजनीतिक दबाव के चलते जनता की स्वतंत्रता को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

X पर लगा आरोप

ब्राज़ील सरकार का मानना है,कि X के माध्यम से फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं को जमकर प्रमोट किया जा रहा है। विशेष रूप से चुनावी सत्र में X का सबसे ज्यादा गलत इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए ब्राज़ील सरकार चाहती है, कि X सभी पोस्ट और कंटेंट को फिल्टर करके इसकी पुष्टि करें और इसे सभी के लिए एक सुरक्षित प्लेटफार्म बनाएं।

फर्जी खबर और गलत सूचनाओं को रोकने के नए कानून के चलते न सिर्फ X बल्कि गूगल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी बैन किए जा सकते हैं। हालांकि अन्य एप्लीकेशन ब्राजील की नई नीतियों को स्वीकारने में सहमति जताते नजर आए हैं।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment