CM Yogi Digital Media Policy के चक्कर में लड़ पड़े ध्रुव राठी और गौरव तनेजा

CM Yogi Digital Media Policy: उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में अपनी योजनाओं और उपलब्धियां को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को माध्यम बनाया है। जिसके लिए CM Yogi Digital Media Policy 2024 (यूपी डिजिटल मीडिया पॉलिसी 2024) शुरू की गई है। इसके माध्यम से क्रिएटर को प्रति महीना अधिकतम 8 लाख रुपए यूपी सरकार द्धारा दिए जाएंगे. यह योजना फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब क्रिएटर्स पर लागू होगी। जिन्हें उनके फॉलोअर्स के आधार पर पैसे मिलने वाले हैं। इसके साथ ही व्यूज के लिए भी कुछ खास क्राइटेरिया रखा गया है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

UP CM Yogi Digital Media Policy 2024

अगर आप भी सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएट करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है। जानकारी के लिए बता दे, उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में सोशल मीडिया क्रिएटर के लिए एक नई योजना का अनावारण किया है। जिसके माध्यम से जो भी क्रिएटर उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं और उनकी उपलब्धियां को अपने कंटेंट के जरिए प्रमोट करेंगे। उन्हें सरकार प्रति महीना अधिकतम 8 लाख रुपए देने की घोषणा कर चुकी है। हालांकि इस योजना की कुछ खास नीतियां भी है। जिनमें अभद्र और अश्लील अथवा राष्ट्रीय विरोधी कंटेंट क्रिएट करने वाले क्रिएटर के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसमें उन्हें उम्र कैद की सजा भी हो सकती है। 

सरकार ने क्रिएटर को दो भाग और चार कैटेगरी में डिवाइड किया है। ताकि उनके माध्यम से वह अपनी योजनाओं के विज्ञापन को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके और उन्हें इसके लिए एक निश्चित मुआवजा दे सके।

कैटेगरी (facebook/Youtube)फॉलोवर्स/सब्सक्राइबर 
Aकम से कम 10 लाख मेंबर 
Bकम से कम 5 लाख मेंबर 
Cकम से कम 2 लाख मेंबर 
Dकम से कम 1 लाख मेंबर 

इंस्टाग्राम और X (ट्विटर) के लिए 

कैटेगरी (Instagram/X)फॉलोवर्स/सब्सक्राइबर 
Aकम से कम 5 लाख मेंबर 
Bकम से कम 3 लाख मेंबर 
Cकम से कम 2 लाख मेंबर 
Dकम से कम 1 लाख मेंबर 

UP Digital Media Policy 2024 ऐसे मिलेगा पैसा 

  • किसी भी वीडियो का परफॉर्मेंस टाइम वीडियो अपलोड होने से लेकर 30 दिनों तक गिना जाएगा। इसके बाद प्रत्येक 1 लाख व्यूज वीडियो के लिए क्रिएटर को अतिरिक्त ₹10000 दिए जाएंगे। 
  • किसी भी वीडियो के लिए अधिकतम ₹1,00,000 तक सरकार द्वारा मिल सकते हैं।
  • जबकि 90 सेकंड के वीडियो या रिल्स के लिए अधिकतम ₹80,000 दिए जाएंगे। 
  • सरकार द्वारा दिए गए टॉपिक पर प्रॉडकास वीडियो बनाने पर ₹1,00,000 अतिरिक्त दिए जाएंगे। प्रमोशनल विडियो पर अधिकतम 1.2 लाख रुपए दिए जायेंगे।
  • इस हिसाब से कैटेगरी A अधिकतम 8 लाख रुपये जबकि कैटेगरी B शॉर्ट्स और रील वीडियो अपलोड करके अधिकतम 45,000 कमा सकती है। कैटेगरी C अधिकतम 3 लाख, जबकि कैटेगरी D 90 सेकंड के रील और शॉर्ट्स बनाकर अधिकतम 35,000 प्राप्त कर सकती है।

Gaurav Taneja VS Dhruv Rathee Trend CM Yogi Digital Media Policy

उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना दो दिग्गज सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस के बीच टकराव का कारण बनी है। बता दे, ध्रुव राठी ने CM Yogi Digital Media Policy 2024 योजना को निशाना बनाते हुए ट्विटर (X) पर एक पोस्ट शेयर की हैं। जिसमें वह बताते हैं, कि सीएम योगी सरकारी पैसे का इस्तेमाल अपनी योजनाओं को प्रमोट करने में खर्च कर रहे हैं। जो किसी भी नजरिए से सही नहीं है। इन्हें अपने आप पर शर्म आनी चाहिए। जबकि गौरव तनेजा ने इसे एक नया दृष्टिकोण देते हुए कहा है, कि अगर सरकार टीवी चैनल और अखबारों के माध्यम से योजनाओं को प्रमोट कर सकती है, तो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस से भी कराने में कोई बुराई नहीं है। ओवरऑल ध्रुव राठी इस योजना के खिलाफ जबकि गौरव तनेजा ने योजना के पक्ष में आवाज उठाई है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment