सैमसंग ने लॉन्च किया Samsung Galaxy F05 बजट स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी

सैमसंग ने हाल ही में एक बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy F05 बाजार में लॉन्च किया है। इस नए हैंडसेट में 5000mAh की पावरफुल बैटरी और मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर लगाया गया है। साथ ही कैमरा क्वालिटी भी काफी बेहतरीन दी गई है। जो दूसरे बजट सेगमेंट स्मार्टफोन से काफ़ी बेहतर होगी। चलिए Samsung Galaxy F05 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं।

मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी F05 स्मार्टफोन
लांच डेट 20 सितंबर 2024
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट
डिस्प्ले 6.7”
रियर कैमरा 50MP
फ़्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 5000mAh
कीमत 7,999/-
आधिकारिक वेबसाइट samsung.com

Samsung Galaxy F05 Smartphone Feature

सैमसंग का यह किफायती स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है। जो एंड्रॉयड 14 OS पर चलता है। कंपनी की ओर से 2 साल का OS अपडेट और 4 साल तक सुरक्षा अपडेट की घोषणा की गई है। जो मुख्य रूप से टेक्नोलॉजी प्रेमियों को फायदा पहुंचाएगी। इसके अलावा मोबाइल की बिल्ड क्वालिटी भी जबरदस्त है।

Samsung Galaxy F05 Design

कीमत के नजरिया से देखा जाए तो यह बजट स्मार्टफोन काफी शानदार लुक और डिजाइन में तैयार किया गया है। इसके बैक पैनल में ड्यूल कैमरा सेटअप और टॉर्च लाइट दी गई है। मोबाइल काफ़ी स्लिम, लाइट वेट और केवल एक कलर ऑप्शन ट्विलाइट ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। 

Samsung Galaxy F05 Display

सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में 6.7 इंच (PLS LCD) की फुल एचडी प्लस डिस्पले लगाई गई है। जो 720 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन में वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन डाली गई है। जो कैमरा को लगाने के लिए जगह छोड़ती है।

सैमसंग गैलेक्सी F05 कैमरा क्वालिटी

इस मोबाइल में ग्राहकों के लिए कैमरा क्वालिटी सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होगी। जिसमें रियर ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दो मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर लगाया गया है। जो काफी शानदार फोटो और वीडियोग्राफी का अनुभव देगा। इसके अलावा फोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी F05 बैटरी क्षमता

सैमसंग गैलेक्सी F05 स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी लगाई गई है। जिसमें 25W का वायर्ड सी-टाइप फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा। यह मोबाइल लगभग 55 से 60 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है। जिसे एक बार फुल करने के बाद पूरे दिनभर इस्तेमाल किया जा सकता है।

Samsung Galaxy F05 Smartphone Price

कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को केवल एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। हालांकि हैंडसेट में RAM बढ़ाने के भी सुविधा मिलेगी। जिसे अधिकतम 4 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। और अधिकतम 1TB तक स्टोरेज एक्सपेंड करने की भी सुविधा होगी।

यह मोबाइल मात्र 7,999 रूपये में लॉन्च किया गया है। जिसे 20 सितंबर से फ्लिपकार्ट, सैमसंग अधिकारिक वेबसाइट और अन्य शॉपिंग प्लेटफार्म से खरीदा जा सकता है। हालांकि ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

Samsung Galaxy F05 Smartphone Pros

  • अगर आप सिर्फ स्टडी के उद्देश्य से स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो सैमसंग गैलेक्सी f05 आपके लिए शानदार विकल्प होगा। 
  • मोबाइल में 5000 mAh पावर की बैटरी लगाई गई है। जो बजट सेगमेंट स्मार्टफोन में मिलना बेहतर मानी जाती है।
  • मोबाइल की कीमत मात्र 7,999 रुपए हैं। जो इस कीमत के अन्य बजट स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा फास्ट प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है।
  • स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए फेस आईडी और फिंगरप्रिंट लॉक की भी सुविधा दी गई है।
  • कंपनी ने 2 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सुरक्षा अपडेट की वादा किया है।
Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment