Shankh Air बनी उत्तर प्रदेश की पहली एयरलाइंस, जानिए कैसे और किसने की शंख एयर की शुरुआत

उत्तर प्रदेश की पहली एयरलान Shankh Air को एविएशन मिनिस्ट्री की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। जिसके बाद घरेलू विमान कंपनियों की सूची में एक और नई कंपनी का नाम जुड़ गया है। शंख एयर हवाई यात्रा को नई दिशा देने की योजना के साथ जल्द ही उत्तर प्रदेश में सेवाएं शुरू करेगी। आईए जानते हैं, शंख एयर का हवाई यात्रा में क्या खास योगदान होगा? इसके आने से अन्य एयरलाइन कंपनियों पर क्या असर पड़ेगा।

शंख एयर का मालिक कौन है? (Who is the owner of Shankh Air?)

शंख एयर लाइन्स के मालिक श्रवण कुमार विश्वकर्मा है। जिन्होंने लगभग 3 साल पहले इस व्यवसाय की नींव रखी थी। जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश में प्राथमिक रूप से हवाई यात्रा की सेवाएं शुरू करना है। फिलहाल शंख एयर के केबिन क्रु के लिए ड्रेस कोड निर्धारित नहीं किया गया है। मगर अनिश्चित समय के लिए ब्लू कलर पेट, स्कर्ट और शर्ट जिसका कॉलर और बॉर्डर पीले कलर में दिखाया गया है। (शंख एयर के सोशल मिडिया से) 

शंख एयर इंडिगो और अन्य एयरलाइन से अलग कैसे

भारत में कई हवाई यात्रा कंपनियां है। जिनमें इंडिगो एयर सबसे ज्यादा 60% मार्केट नियंत्रित करती है। इसके अलावा एयर एशिया इंडिया, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, गो फर्स्ट, विस्तारा और स्पाइसजेट का नाम मुख्य रूप से शामिल है। जबकि कुछ समय पहले ही इंडिया गो ने अपना व्यवसाय समेट लिया है। ऐसे में नए खिलाड़ी के मैदान में आने से हर किसी के मन में यह ख्याल आ रहा होगा, कि आखिर यह किस प्रकार अन्य एयरलाइंस से अलग होगा। बता दे, ज्यादातर एयरलाइंस ज्यादा पॉपुलेशन वाले एरिया में अपनी सेवाएं देते हैं। मगर शंख एयर उत्तर प्रदेश के उन इलाकों में भी अपनी सेवाएं देगा जहां बहुत कम आबादी है। और हवाई सफर की जरूरत है।

शंख एयर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह एयरलाइंस ज्यादा डिमांड और सीमित सीधी उड़ान वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी। जिसके चलते इंडिगो एयरलाइंस भी कई मुनाफेदार रूट के यात्री खो सकती है।

Shankh Air सेवाएं कब से शुरू होंगी

जानकारी के लिए बता दे, कंपनी को एविएशन मिनिस्ट्री से मंजूरी मिल चुकी है। मगर अभी भी हवाई सफर कर सेवाएं शुरु करने के लिए एविएशन रेगुलेटर DGCA (नागरिक उद्द्यान्न महानिदेशालय) से अनुमति मिलना बाकी है। अंदाजन रूप से शंख एयर अपनी सेवाएं साल 2024 के अंत तक या 2025 के शुरुआत में शुरू कर सकता है।

शंख एयर कहाँ से कहाँ तक उड़ान भरेगी?

शंख एयर सीमित और सीधी उड़ान भरने के साथ अपनी शुरुआत करेगा। जिसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ और नोएडा के बीच की हवाई यात्रा की जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे यात्राओं का विस्तार किया जाएगा।

शंख एयर टिकट की कीमत कितनी है?

हवाई सफर के टिकट की कीमत कई चीजों पर निर्भर करती है। नोएडा और लखनऊ के बीच लगभग 397 किलोमीटर की दूरी है। जिसके लिए एयर इंडिया 2,899 और विस्तारा 4,648 रुपए चार्ज करती है। वही शंख एयर शुरुआत में ग्राहक बेस बढ़ाने के लिए इनकी अपेक्षा कम चार्ज करेगी।

शंख एयर का मुख्यालय (Shankh Air Head Office)

शंख एयर का मुख्यालय नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर में स्थापित किया गया है। कम्पनी शुरुआत में तीन बोइंग 737-800NG विमानों के साथ सेवाएं शुरू करेगी। जिसके बाद व्यवसाय के प्रसार के साथ और विमानों की संख्या बढ़ाई जाएगी।  विशेषज्ञों के मुताबिक हवाई सफर आने वाले सालों में काफी तेजी से बढ़ेगा। मगर कई कंपनियां अपनी खराब आर्थिक स्थिति के चलते दूसरी बड़ी कंपनियों में मर्ज होने वाली है। एयर इंडिया विस्तारा मे मर्ज हो सकती है। जबकि एयर एशिया इंडिया को एयर इंडिया द्वारा अधिग्रहण करने की बात चल रही है। वहीं कुछ कंपनी अपना व्यवसाय समेट चुकी है। ऐसे में छोटी और नई कंपनियों का एयरलाइन बाजार में टिके रहना एक बड़ी चुनौती है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment