Galaxy S24 FE Features: सैमसंग Galaxy S24 सीरीज का नया स्मार्टफोन Galaxy S24 FE लॉन्च हो चुका है। इसमें ग्राहकों को काफी प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और कई जबरदस्त एआई फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसमें Exynos 2400 चिपसेट (रे ट्रेसिंग) प्रोसेसर लगाया गया है। जो मल्टी टास्किंग और भारी गेम को भी स्मूथली चलाता है। आईए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Table of Contents
Galaxy S24 FE Features
सैमसंग गैलेक्सी S24 FE स्मार्टफोन में Exynos 2400 चिपसेट प्रोसेसर लगाया गया है। जिसमें 6.7 इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले लगाई गई है। जो ज्यादा ब्राइटनेस की सुविधा देती है। जिसके कारण आप इसे सूरज की रोशनी में भी कर सकते हैं। स्क्रीन सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्ट लगाया गया है। यह मोबाइल IP68 सेटिंग कि सुविधा देता है। जिसकी एल्युमिनियम बॉडी मोबाइल को काफी प्रीमियम लुक और अधिक मजबूती देती है।
AI-Enhanced Camera
गैलेक्सी s24 एफई मोबाइल कैमरा क्वालिटी के मामले में काफी बेहतर है। इसमें 50 मेगापिक्सल वाइड लेंस और 3X ऑप्टिकल जूमिंग के साथ 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिया गया है। दोनों ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है। साथ ही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
सैमसंग के तीव्र प्रोविज़ुअल इंजन द्वारा कैमरा सिस्टम की परफॉर्मेंस को बढ़ाया गया है। जो एक एआई संचालित कैमरा इंजन है। यह फोटोशूट और वीडियो क्वालिटी को काफी बेहतर बनाता है।
ISP: एआई इमेज सिग्नल प्रोसेसिंग के साथ रात्रि में कम रोशनी के साथ भी बेहतरीन फोटोशूट की जा सकती है।
ऑप्टिकल 3X जूम के अलावा 2X जूम लेवल पर ऑप्टिकल क्वालिटी परफॉर्मेंस को सक्षम(सक्रिय) करने के लिए इसमें वाइड कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल एडेप्टिव पिक्सल सेंसर के साथ काम करता है। साथ ही एआई जूम ज्यादा दूरी वाली फोटो में भी जूम करने पर बेहतरीन क्वालिटी देता है।
ऑब्जेक्टिव अवेयर इंजन, सुपर हाई डायनेमिक रेंज (HDR) की दूरी वाली फोटोज की भी पहचान करके रंगों को अनुकूल बनाता है। जो काफी वास्तविक फोटो और वीडियो क्वालिटी देता है।
AI Photo Editing Features
इस नए सैमसंग स्मार्टफोन में फोटोशूट के साथ-साथ फोटो एडिटिंग के लिए भी कई आकर्षक एआई फीचर्स दिए गए हैं। जो फोटो एडिटिंग आसान और बेहतर बनाते हैं।
जेनरेटिव एडिट: इस फिचर के इस्तेमाल से किसी भी फोटो के ऑब्जेक्ट को हिलाने, जगह बदलने और हटाने की स्वतंत्रता मिलती है।
पोर्ट्रेट स्टूडियो: इस फिचर के माध्यम से सेल्फी के दौरान चेहरे पर कार्टून, कॉमिक्स, वाटर कलर, पेंटिंग या स्केच फिल्टर अप्लाई किया जा सकता है। ताकि प्रोफाइल फ़ोटो को नयापन दिया जा सके।
एडिटिंग सुझाव: इस एआई फीचर में किसी भी फोटो से किसी आवश्यक एलिमेंट या छाया को तुरंत हटाने का सुझाव/सुविधा मिलती है।
स्लो- मो : यह एआई फीचर किसी भी वीडियो को मोशन देने का काम करता है। जिससे वह देखने मे ज्यादा बेहतर अनुभव देता है।
Galaxy AI Experience
गैलेक्सी एस24 एफई में गैलेक्सी एस24 सीरीज के समान ही कई एआई फीचर्स शामिल किये गए हैं। जो यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने, संचार आसान बनाने, और कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए अग्रणी है।
सर्कल टू सर्च
इस एआई फिचर की मदद से किसी भी प्रोडक्ट या फोटो के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए होम बटन और सर्कल को लंबे समय तक दबाकर रखें। ऐसा करने पर गूगल लेंस में वह प्रोडक्ट अपने आप सर्च होकर उसकी जानकारी दिखाएगा।
इंटरप्रेटर
इस फीचर की खासियत यह है, कि यह ग्राहकों के बीच भाषा की सीमाओं को तोड़ता है। और बिना इंटरनेट के भी वार्तालाप को एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद करने की सुविधा देता है।
लाइव ट्रांसलेट
यह फिचर इंटरप्रेटर की तरह ही काम करता है। मगर यह कॉलिंग के दौरान वास्तविक समय में एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद करता है।
एडवांस कीबोर्ड
सैमसंग कीबोर्ड का कंपोजर ईमेल और अन्य समर्थित सोशल मीडिया एप्स पर आसान कीबोर्ड के साथ टेक्स्ट सुझाव करता है। जो यूजर की लिखने की स्पीड और वर्तनी सुधारने में उपयोगी होगा।
अन्य फीचर्स
इसके अलावा इस मोबाइल में नोट असिस्टेंट फीचर दिया गया है। जो ग्राहकों को किसी नोट को लिखने और दूसरी भाषा में बदलने की सुविधा देता है। ग्राहक सीधे ही वॉइस रिकॉर्डिंग से नोट को किसी भाषा में लिखने में सक्षम होंगे। साथ ही पीडीएफ फाइल में टेक्स्ट का भी ट्रांसलेशन करने की सुविधा मिलती है।
साइबर सुरक्षा और इकोसिस्टम
सैमसंग गैलेक्सी एस24 एफई स्मार्टफोन में इकोसिस्टम कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया गया है। जिसमें एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में सुरक्षित फाइलें स्थानांतरित करना और यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाना आदि शामिल है। यूजर की निजी जानकारी को सुरक्षित बनाए रखने के लिए मल्टीलेयर सुरक्षा प्लेटफार्म की सुविधा दी गई है। साथ ही एंड टू एंड सुरक्षित हार्डवेयर और वास्तविक समय में मलीशियस हरकत की पहचान करके अलर्ट भेजना आदि सुविधाएं मिलेगी।
S24FE बैटरी
यह मोबाइल 4700 एमएएच बैटरी क्षमता के साथ तैयार किया गया है। जिसके साथ 50W का एडेप्टर सी-टाइप चार्जर दिया जाएगा। जिससे 30 मिनट में ही 0 से 50% तक चार्ज किया जा सकता है। यह मोबाइल एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग डेढ़ दिन का बैटरी बैकअप देगा।
भारत में S24FE की कीमत क्या है?
स्मार्टफोन के दो मॉडल लॉन्च किए गए हैं। जिसमें 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज की अमेरिका में कीमत लगभग 699 डॉलर रखी गई है। दूसरी ओर 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की अमेरिका में कीमत 749 डॉलर है। यह मोबाइल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. जिसकी बिक्री 3 अक्टूबर से शुरू की जाएगी. हालांकि भारत में यह मोबाइल किस कीमत पर उपलब्ध होगा,फिलहाल इसकी जानकारी कंपनी ने सार्वजनिक नहीं की है।