Sahasra Electronics IPO Review: सोमवार सुबह 10:54 तक लगभग 20.59% ज्यादा सब्सक्राइब किया जा गया है। कंपनी का आईपीओ 26 सितंबर को खुला था। जो 30 सितंबर को (आज) बंद होगा। जिसके माध्यम से कंपनी 186 करोड़ का फंड जुटाना चाहती है। जिसमें 172 करोड रुपए के बदले 60.78 नए लाख शेयर, जबकि 14.15 करोड़ के बदले 5 लाख शेयर OFS (ऑफ़ फॉर सेल) शामिल है। आईपीएल का प्राइज बॉन्ड 269 रुपए से 283 रुपए प्रति शेयर के बीच रखा गया था।
Table of Contents
Sahasra Electronics IPO GMP
कंपनी का शेयर मौजूदा समय में 198 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जिसे सोमवार सुबह 11:00 बजे तक लगभग 20% ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है। आईपीओ ने पहले ही दिन लगभग 5.07 और दूसरे दिन 13.94 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी का आईपीओ पहले दिन ग्रे मार्केट (GPM) में ₹200 प्रति शेयर पहुंच गया था। जबकि दूसरे दिन भी 175 रुपए जीपीएम पर ट्रेड कर रहा था।
कितनी है लॉट साइज
IPO का प्राइस बैंड 269 से 283 रुपए प्रति स्टॉक तय हुआ है। एक लॉट में कम से कम 400 शेयर खरीदे जाएंगे। यानी किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए 1,13,200 रूपये का निवेश करना होगा। जबकि HNI के लिए न्यूनतम 2 लॉट होने चाहिए। जिसकी कीमत लगभग ₹2,26,400 होगी।
एंकर निवेशकों के लिए 30 दिनों का लॉक इन पीरियड
Sahasra Electronics NSE IPO एंकर निवेशकों के लिए 25 सितंबर को ही खुल गया था। जिसमें बड़े निवेशकों ने लगभग 53.03 करोड रुपए का निवेश किया है। नियमों के मुताबिक एंकर निवेशकों को जारी किये गए स्टॉक का 50% हिस्सा 30 दिनों के लिए लॉक इन पीरियड में रखा गया है। यानी बड़े निवेशक स्टॉक के लिस्ट होने के 30 दोनों के अंदर अधिकतम 50% स्टॉक से को ही बेच सकते हैं।
कंपनी के आईपीओ में लगभग 19% योग्य संस्थागत खरीदार, 14.26% गैर संस्थागत निवेशक और 33.5% नए निवेशकों ने निवेश किया है। जबकि 28.49% एंकर निवेशकों (बड़े निवेशकों) के लिए सुरक्षित रखा गया था। जहां से कंपनी को लगभग 53 करोड़ का निवेश मिला है।
Sahasra Electronics IPO Listing Date
1 अक्टूबर तक कंपनी आईपीओ में शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप देगी। और सफलतापूर्वक आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों के डीमैट खाते में 3 अक्टूबर तक शेयर जमा किये जाएंगे। साथ ही जिन लोगों को आईपीओ नहीं मिला। उनकी धनराशि 3 अक्टूबर तक वापस खाते में भेज दी जाएगी। इसके बाद कंपनी 4 अक्टूबर को शेयर मार्केट में एनएससी और बीएससी प्लेटफार्म पर लिस्ट होने वाली है। सलाहकारों की माने तो कंपनी का स्टॉक ₹480 के करीब लिस्ट हो सकता है। जिसके बाद हर कोई कंपनी के शेयर में निवेश कर सकेगा।
आईपीओ के पैसों का कम्पनी कहाँ इस्तेमाल करेगी
सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशन लिमिटेड IPO के माध्यम से मिलने वाली शुद्ध आय का इस्तेमाल राजस्थान के संयंत्र में अतिरिक्त संयंत्र और मशीनरी स्थापित करने के लिए करेगी। साथ ही कंपनी की सहायक कंपनी सहस्र सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड में भी पैसे का इस्तेमाल और निवेश करेगी।
सहस्र इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस क्या करती है?
यह एक सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। जो नोएडा में स्थित संयंत्र से इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग सेवाओं को न सिर्फ पूरे भारत में बल्कि विदेश में भी पहुंचाती है। इसके मुख्य उत्पादों में पीसीबी (मुद्रित सर्किट बोर्ड),असेंबली, LED लाइटिंग, मेमोरी, बॉक्स बिल्ड, आईटी क्षेत्र के उपकरण, और कंप्यूटर आदि शामिल है। कंपनी अपने लगभग 80% उत्पादों का संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जर्मनी, ट्यूनीशिया और कनाडा जैसे देशों में निर्यात करती है।
वही कंपनी के मुनाफे और प्रदर्शन की बात करें, तो कंपनी ने 2024 में लगभग 886% की दर से अपने मार्केट कैप में ग्रोथ दर्ज किया। कंपनी का 2024 में कुल मार्केट कैप लगभग 102 करोड रुपए के करीब पहुंचा है। जो 2023 में केवल 10.63 करोड रुपए था। जिसके साथ कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट भी 2.3 करोड़ से 32.62 करोड़ हो गया है।