Lava Agni 3 Smartphone Launch Date: भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा लगातार अपने एक्स हैंडल अकाउंट पर आगामी स्मार्टफोन लावा अग्नि 3 (Lava Agni 3) को लेकर अपडेट्स साझा कर रही है। जो दर्शकों का मोबाइल की ओर ध्यान खींच रही है। हालही में लावा द्वारा अपने आगामी स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और डिजाइन से जुड़ी जानकारी आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक कर दी गई है। फोन का टीचर भी एक्स अकाउंट पर रिलीज किया जा चुका है। आईए जानते हैं Lava Agni 3 Smartphone कब लॉन्च होगा? और इसमें क्या खूबियां मिल सकती है।
Table of Contents
Lava Agni 3 Smartphone
मोबाइल | लावा अग्नि 3 5G |
लॉन्च डेट | 04/10/2024 |
प्रोसेसर | मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 |
डिस्प्ले | 6.7 इंच फुल HD प्लस |
रियर कैमरा | 50MP |
आगे का कैमरा | जानकारी उपलब्ध नहीं |
बैटरी | 4700mAh |
अन्य खूबियाँ | ड्यूल डिस्प्ले और बैक पैनल कर्व्ड |
लावा अग्नि 3 एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन होगा। जो काफी प्रीमियम डिजाइन और नए बैक पैनल के साथ तैयार किया गया है। टीजर से मोबाइल की काफी कुछ जानकारी मिलती है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Lava Agni 3 Design
टीजर से मिली जानकारी के मुताबिक फोन का रियर डिजाइन काफी बेहतरीन होने वाला है। इसमें रैक्टेंगुलर कैमरा माड्यूल और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। कैमरा सेटअप को फोन के बैक पैनल पर ऊपर बायीं और जगह दी गई है। जबकि दायीं ओर जगह खाली नजर आती है। ऐसा ही सेटअप श्यओमी 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन में भी देखने को मिलता है।
टीजर में कैमरा के पास OIS लिखा नजर आता है। जिसका साफ मतलब है कि यह फोन (कैमरा) ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ तैयार किया गया है। साथ ही इसमें ड्यूल एलईडी फ्लैग भी दिया जाएगा। बैक पैनल में नीचे की ओर लावा के आकर्षक लोगो को जगह दी गई है।
अतिरिक्त एक्शन बटन
मोबाइल का वॉल्यूम अप और डाउन बटन बायीं ओर, जबकि पावर बटन दायीं ओर लगाया गया है. इनके अलावा आईफोन की तरह ही लावा अग्नि 3 में भी एक अतिरिक्त एक्शन बटन लगाया गया है। जो क्विक एक्शन के लिए काम करेगा।
हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मगर टीजर में साफ नजर आता है, कि फोन कर्व्ड एज OLED पैनल के साथ लाया जाएगा। जिससे ग्राहकों को स्क्रीन में फिंगरप्रिंट सेंसर और बेहतर स्क्रीन सुरक्षा मिलेगी। मोबाइल का बैक पैनल भी कर्व्ड नजर आता है। जो एक नई शुरुआत हो सकती है।
मोबाइल के ऊपर लाउडस्पीकर, निचले पैनल में सिम स्लॉट, लाउडस्पीकर ग्रिल और यूएसबी सी- टाइप चार्जिंग पोर्ट नजर आते हैं। यह मोबाइल ब्लू, ब्लैक और गोल्डन तीन कलर विकल्प में लॉन्च होगा।
Lava Agni 3 5G Smartphone Expected Features
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। साथ ही ऑडियो के लिए डॉल्बी इंटीग्रेशन लगाया गया है। स्क्रीन साइज 6.78 इंच (HD+) की होगी। जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इनके अलावा कुछ संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है।
- यह मोबाइल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। जो एंड्रॉयड 14 पर चलेगा।
- मोबाइल के बैक पैनल में भी डिस्प्ले मिल सकती है। जो नोटिफिकेशन पढ़ने और फोटोशूट सहित अन्य कामों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है.
- इसमें 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट पेश किया जाएगा।
- स्मार्टफोन में 4700 mAh क्षमता की बैटरी मिलेगी।
Lava Agni 3 5G Smartphone Launch Date
लावा अग्नि 3 स्मार्टफोन भारत में 4 अक्टूबर को लांच किया जाएगा। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹21,999 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज की हो सकती है। यह मोबाइल लॉन्च होते ही रेडमी नोट 12 प्रो, रियलमी 10 प्रो प्लस, पोको X5 प्रो और iQOO Z7 प्रो स्माटफोन को कड़ी टक्कर देगा।