Infinix Zero Flip Launch Date: सैमसंग मोटरोला को टक्कर देने आ रहा है इनफ़िनिक्स का नया स्मार्टफोन

Infinix Zero Flip Launch Date: इनफिनिक्स भारतीय बाजार में पहला फ्लिप स्मार्टफोन लॉंच करने जा रहा है। Infinix Zero Flip 5G Smartphone Launch Date सामने आ चुकी है। जहां पहले से मौजूद सैमसंग की गैलेक्सी जेड फ्लिप सीरीज और मोटोरोला के रेजर मॉडल जैसे कंपटीटर्स को चुनौती दे सकता है। Infinix Zero Flip 5G फोन बहुत ही चुनिन्दा फीचरों के साथ लांच किया जाएगा। Infinix Zero Flip 5G Smartphone 17 अक्टूबर को लांच होने वाला है।

Infinix Zero Flip 5G Smartphone Feature

डिस्प्ले: Infinix Zero Flip में 6.9 इंच का FHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।यह डिस्प्ले 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है इस प्रकार  Infinix Zero Flip की डिस्प्ले न केवल खूबसूरत है, बल्कि टिकाऊ भी है

कैमरा: Infinix Zero Flip 5G Smartphone  में 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस  है। सेल्फी के लिए, इसमें इनर डिस्प्ले पर 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो शानदार फोटोग्राफी के लिए काफी मदत करेगा , और इसमें  ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) है जिसकी मदद से, हाथ हिलने पर भी साफ़ तस्वीरें खींची जा सकती हैं. Infinix Zero Flip के फ्रंट और रियर कैमरे हाई-क्वालिटी फ़ुटेज के साथ – साथ  4K 60FPS वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा और इसमें AI Vlog मोड भी है जो कंटेंट क्रिएटर्स के लिए काफी बेहतरीन विकल्प है।

प्रोसेसिंग क्षमता: इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8020 चिपसेट मिलता है। जो किसी भी मीडियम टास्क को करने लिए बहुत अच्छा प्रॉसेसर है। ये प्रोसेसर अल्ट्रा-फास्ट क्वाड-चैनल मेमोरी और डुअल-चैनल UFS 3.1 स्टोरेज द्वारा संचालित है। इसमे HDR10+ का सपोर्ट मिलता है जो 4K वीडियो को आराम से चला सकता है। इसमें आप नॉर्मल गेमिंग भी कर सकते हो इसके अलावा इसमें आप एक साथ 2 5G सिम चला सकते हो।

स्टोरेज: इस स्मार्टफोन में 512GB की internal स्टोरेज उपलब्ध है और  8GB वर्चुअल रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

बैटरी: Infinix Zero Flip 5G Smartphone की बैटरी की बात करें तो 4,720mAh की बैटरी है जो 70W फास्ट चार्जिंग के साथ -साथ 10W रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा  है, जिससे उपयोगकर्ता दूसरे स्मार्टफोन को भी चार्ज कर सकते हैं।

Infinix Zero Flip 5G के अन्य फीचर

इनफ़िनिक्स के इस स्मार्टफोन में 3D कट्स पेट्स फीचर दिया गया है जिसको बॅक स्क्रीन पर लगाकर एक बेहतर अनुभव मिलने वाला है। इसके साथ ही इसमें एक Multifuctional Card का फीचर है। जिसकी मदद से आप ज्यादा उपयोग होने वाले एप्लिकेशन को सेट कर सकते हो।

Infinix Zero Flip Price in India

कंपनी की तरफ से Infinix Zero Flip 5G Smartphone स्मार्टफोन की कीमतों को आधकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है। लेकिन ये कंपनी की वेबसाइट लिस्ट कर दिया गया है। जो कि 17 अक्टूबर को लांच किया जाएगा। अन्य स्रोतों से इस नए फोल्डेबल इनफिनिक्स स्मार्टफोन की कीमत 50,000 रुपये से कम होने की पूरी संभावना है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment