IPL 2025 Mega Auction New Rules in Hindi – आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बदले गए सभी नियम

आईपीएल 2025 की तैयारी शुरू हो चुकी है। मगर ध्यान देने वाली बात यह है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। टीमों के लिए ज्यादा से ज्यादा रिटेंशन सीमा 6 खिलाड़ियों की कर दी गई है। साथ ही RTM कार्ड इस्तेमाल करने की भी सुविधा दी जाएगी। नए नियमों में खिलाड़ियों के ऑप्शन पर्स को 100 करोड़ से बढ़ाकर 120 करोड रुपए कर दिया गया है। आईपीएल 2025 ऑक्शन टीमों के लिए काफी रोमांचक होगा। चलिए IPL 2025 Mega Auction New Rules के बारे में विस्तार से जानते हैं।

IPL 2025 Mega Auction New Rules हाईलाइट्स

IPL 2025 Mega Auction New Rule in Hindi

आईपीएल 2025 मेगा ऑप्शन नियमों में कई बदलाव किए गए हैं। जिनमें खिलाड़ियों की सैलरी स्लैब का विवरण निचे उपलब्ध कराया गया है।

खिलाडियों के लिए रिटेन कैटेगरी पर्स से कटौती की जाने वाली राशि रूपये में 
1 खिलाड़ी के लिए 18 करोड़
2 खिलाड़ी के लिए पहले खिलाडी के लिए 18 और दूसरे के लिए 14 करोड़ (32 करोड़ कुल कटौती)
3 खिलाड़ी के लिए पहले खिलाडी के लिए 18, दूसरे के लिए 14 जबकि तीसरे खिलाडी के लिए 11 करोड़ (कुल 43 करोड़ की कटौती) 
4 खिलाड़ी के लिए चौथें खिलाडी के लिए 18 करोड़ (कुल 61 करोड़ की कटौती) 
5 खिलाड़ी के लिए 5वें खिलाडी के लिए 14 करोड़ रूपये (कुल 75 करोड़ की कटौती) 
ध्यान रहे ! छठवें कैप्ड और अनकैप्ड खिलाडी के लिए 4 करोड़ की अतिरिक्त कटौती की जाएगी। 

RTM कार्ड का अधिकार (एक टीम के पास अधिकतम कितने RTM होंगे)

RTM Card (राइट टू मैच) एक प्रकार का विशेष अधिकार है। जो किसी भी टीम को अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को अपनी टीम में बनाए रखने की सुविधा देता है। उदाहरण के लिए अगर रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और उनके पास आरटीएम कार्ड है, तो कोई भी दूसरी टीम रोहित शर्मा को अपनी टीम में शामिल नहीं कर सकती। यह कार्ड हर खिलाड़ी के पास नहीं होता। इसकी लिमिट होती है। और कुछ ही खिलाड़ियों को दिया जाता है। इससे टीम के मजबूत खिलाड़ी टीम का हिस्सा बने रहते हैं। और टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा की लहर बरकरार रहती है।

आसान शब्दों में RTM कार्ड टीम के स्टार खिलाड़ी को खोने से बचाता है। चाहे फिर कोई उस खिलाड़ी के लिए कितनी ही ऊंची बोली (ऑक्शन) क्यों ना लगा दे।

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में प्रत्येक टीम को ज्यादा से ज्यादा 6 RTM कार्ड उपयोग करने का विकल्प दिया जाएगा। हालांकि RTM कार्ड की संख्या इस बात पर भी निर्भर करती है, की टीम ऑक्शन से पहले कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर रही है। इसे उदाहरण से समझे तो अगर कोई टीम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर रही है, तो उसके पास आईपीएल 2025 (मेगा ऑक्शन) में अधिकतम दो RTM कार्ड होंगे।

IPL में अनकैप्ड खिलाडी किसे माना जायेगा

अनकैप्ड खिलाड़ी का अर्थ उस खिलाड़ी से लिया जाता है, जिसने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी के तौर पर अभी तक डेब्यू नहीं किया है। हालांकि आईपीएल 2025 के नए नियमों के मुताबिक उस खिलाड़ी को भी अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा। जिसने पिछले 5 सालों में किसी भी बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भाग नहीं लिया अथवा अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में नहीं खेला हो।

आईपीएल 2025 मेगा ऑकशन कब और कहाँ होंगे

आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन का शेड्यूल सामने आ चुका है। पिछली बार इंडियन प्रीमियर लीग के लिए ऑक्शन दुबई UAE में आयोजित किया गया था। मगर इस बार यह एक अलग और नए शहर में होने वाला है। स्पोर्ट्स स्टार में छपी खबर के मुताबिक आईपीएल 2025 ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में होंगे। यह पहली बार है। जब सऊदी अरब में आईपीएल ऑक्शन कार्यक्रम रखा गया है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment