फ्लिपकार्ट ने शुरू की Flipkart Fast Delivery Service, अब नहीं करना होगा कई दिनों तक आर्डर का इतंजार

Flipkart Fast Delivery Service : फ्लिपकार्ट अब एक नए सेगमेंट (क्विक कॉमर्स) में कदम रखने जा रहा है। जिसमें ग्राहकों को 10 से 15 मिनट में ही उनके ऑर्डर की डिलीवरी देने का वादा किया जा रहा है। अगर आप भी फ्लिपकार्ट से खरीदारी करते हैं, तो यह आपके लिए एक बड़े फायदे की चीज होगी। इस सर्विस के बाद आपको अपने आर्डर का इंतजार कई दिनों तक नहीं करना होगा। आपातकालीन स्थिति में आप चन्द मिनटों में ही अपनी जरूरत का सामान घर बैठे मंगवा सकते हैं। आईए जानते हैं फ्लिपकार्ट फास्ट डिलीवरी सर्विस (Flipkart Fast Delivery Service) क्या है और इससे क्या फायदा मिलने वाला है? 

फ्लिपकार्ट 10 मिनिट डिलीवरी सर्विस क्या है | Flipkart Fast Delivery Service

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कोई भी सामान खरीदने के लिए बाजार जाने या ऑनलाइन ऑर्डर की डिलीवरी के लिए कई दिनों तक इंतजार करने के लिए तैयार नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनियों और स्टार्टअप ग्राहकों को फास्ट डिलीवरी सर्विस की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। फ्लिपकार्ट ने भी 10 मिनट डिलीवरी सर्विस की घोषणा कर दी है। जिसमें खरीददारों को उनका पार्सल 10 से 15 मिनट में ही डिलीवर करने का वादा किया गया है। Flipkart कि यह नई योजना फ्लिपकार्ट को एक नई दिशा देगी। जिससे उसे मजबूत यूजर बेस और ज्यादा मुनाफा मिलने वाला है।

इससे पहले भी फ्लिपकार्ट ने 90 मिनट में ऑर्डर डिलीवर करने की सर्विस शुरू की थी। हालांकि यह उतनी सफल न हो सकी। पिछली असफलता से काफी कुछ सीखने और नई इन्वेंटरियां स्थापित करने के बाद फ्लिपकार्ट की यह नई योजना काफी हद तक सफल होती नजर आ रही है।

इन शहरों में हो चुकी है शुरू

फ्लिपकार्ट की फास्ट डिलीवरी सर्विस से दूसरी कॉमर्स कंपनियों की कठिनाइयों और बढ़ सकती है। साथ ही क्विक कॉमर्स के सेक्टर में भी इजाफा होने वाला है। शुरुआती चरणों में फ्लिपकार्ट फास्ट डिलीवरी सर्विस देश के बड़े शहरों में ही लॉन्च की जाएगी। जिसमें अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, भुवनेश्वर,।बेंगलुरु, कोयंबटूर, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, लुधियाना, नागपुर, पटना, रायपुर, इंदौर और विजयवाड़ा जैसे शहरों का नाम शामिल है। इन शहरों में मजबूती जमाने के बाद यह सर्विस संपूर्ण देश में शुरू की जाएगी।

Flipkart Fast Delivery Service is Free

फ्लिपकार्ट ने Same-Day-Delivery (सेम डे डिलीवरी सर्विस) शुरू की थी। जिसके लिए ग्राहकों से किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता था। अब फ्लिपकार्ट द्वारा मात्र 10 से 15 मिनट में ही ऑर्डर की डिलीवरी देने की नई सर्विस शुरू की गई है। जिसके लिए ₹29 का शुल्क लिया जा रहा है। हालांकि बड़े ऑर्डर और प्राइम मेंबर्स बिना किसी शुल्क के इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

Zepto और Blinkit से होगी रेस

मौजूदा समय में फास्ट डिलीवरी सर्विस के लिए Zepto और Blinkit जैसे बड़े प्लेटफॉर्म जाने जाते हैं। जो लगभग 1,000 से ज्यादा प्रोडक्ट को 10 से 15 मिनट में ही खरीदारों के दरवाजे तक पहुंचाने की जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं। फास्ट डिलीवरी सर्विस की दौड़ में अब फ्लिपकार्ट भी शामिल हो गया है। अब देखना यह बाकी है, कि फ्लिपकार्ट की यह सर्विस किस हद तक सफल होगी है।

फास्ट डिलीवरी के फायदे और नुकसान

किसी भी क्विक कॉमर्स (ई-कॉमर्स) द्वारा खरीददारों को फास्ट डिलीवरी सर्विस देना उसके व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का एक कामगार तरीका है। हालांकि इसके कई फायदे और नुकसान भी है। 

फायदेनुकसान
आपातकाल (लड़कियों के लिए पैड, दवाइयां, बर्थडे केक आदि) की स्थिति में ग्राहकों के लिए यह सर्विस मददगार साबित होगी। फास्ट डिलीवरी सर्विस के लिए ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है।
लोगों को ताजा फल, सब्जियां और केक आदि ऑर्डर करने की सुविधा मिलती है। जल्दबाजी की स्थिति में कई बार पार्सल की अदला-बदली या पार्सल को किसी प्रकार का नुकसान हो सकता है। 
इससे ग्राहकों के समय की बचत होती है। उन्हें ऑर्डर के लिए कई दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ता। जल्दी ऑर्डर पहुँचाने के चक्कर में यातायात नियमों का उल्लंघन और सड़क दुर्घटना जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। 
कम्पनी के मुनाफे में इजाफा होता है.फास्ट डिलीवरी से खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में कमी हो सकती है। 
Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment