इग्नू से जुड़ी खबर: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) द्वारा दिसंबर 2024 में आयोजित की जाने वाली टर्म एंड एग्जाम (IGNOU TEE 2024) में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। यानी अब छात्र 27 अक्टूबर के बाद भी आवेदन कर सकते है। हालांकि इसके लिए लेट फीस (विलम्ब भुगतान) देनी होगा। इस लेख में परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी और परीक्षा के आवश्यक दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
IGNOU TEE 2024 आवेदन की अंतिम डेट बढ़ाई
IGNOU TEE 2024 के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से मिले ताजा अपडेट के मुताबिक आगामी टर्म एंड परीक्षा 2024 पेन पेपर और सीबीटी (कंप्यूटर) दोनों ही मोड़ से कराई जाएगी। जो विद्यार्थी किसी भी कारणवश आवेदन करने में असफल रहे हैं। उनके लिए खुशखबरी है। विश्वविद्यालय ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर से बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।
IGNOU TEE 2024 Late Fees
हालांकि इसके लिए बतौर विलम्ब भुगतान के ₹1100 आवेदकों से वसूला जाएगा। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह विलम्ब भुगतान से बचने के लिए अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन करें। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब रजिस्टर ऑनलाइन वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद फ्रेश एडमिशन वाले टैब पर क्लिक करके नया पंजीकरण टैब खोलें।
- आवेदन पत्र में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पता, ईमेल, नंबर आदि सटीकता के साथ सबमिट करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक करके आगे बढ़े और सभी जरूरी दस्तावेज मांगी गई साइज (KB) में अपलोड करें।
- अपने प्रोग्राम का चयन करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- फीस का भुगतान करें और लागू हो तो विलम्ब भुगतान भी करें।
आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। भविष्य में पुष्टिकरण के लिए आवेदन पत्र का अंतिम प्रिंट आउट निकलवा लें।
IGNOU December TEE 2024 Time Table
- 9 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक थ्योरी और प्रैक्टिकल/लैब के लिए ₹200 प्रति पाठ्यक्रम शुल्क
- 16 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक थ्योरी और प्रैक्टिकल/लैब के लिए ₹200 प्रति पाठ्यक्रम के साथ-साथ ₹100 विलम्ब भुगतान वसूला जाएगा।
जनवरी 2023 के बाद प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए शुल्क तालिका।
- मुख्य परीक्षा शुल्क ₹200 प्रति पाठ्यक्रम
- चार क्रेडिट वाले छात्रों के लिए ₹300 प्रैक्टिकल फीस प्रति पाठ्यक्रम
- चार क्रेडिट से ज्यादा वाले छात्रों के लिए ₹500 प्रैक्टिकल फीस प्रति पाठ्यक्रम ली जाएगी।
- चार क्रेडिट वाले छात्रों के लिए प्रोजेक्ट वर्क फीस ₹300 प्रति पाठ्यक्रम।
- जबकि चार क्रेडिट से ऊपर वाले छात्रों के लिए ₹500 प्रति पाठ्यक्रम प्रोजेक्ट फीस ली जाएगी।
छात्रों के लिए जरूरी दिशा निर्देश | आवश्यक जानकारी
- आवेदकों को सलाह दी जाती है, कि आवेदन करने से पूर्व आवेदन पत्र से जुड़ी सभी शर्तें और नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़ और समझ लें। उसके पश्चात ही आवेदन करें। आवेदन पत्र में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है, तो आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिया जाएगा।
- इग्नू द्वारा जारी ताजा नोटिफिकेशन के मुताबिक आगामी टर्म एंड परीक्षा 2 दिसंबर 2024 से आयोजित होने वाली है। जिसके लिए ऑनलाइन और ODL (open and distance learning) दोनों ही तरह के प्रोग्राम के लिए परीक्षाएं पेन पेपर और CBT मोड़ से आयोजित की जाएगी।
- इग्नू द्वारा परीक्षा के आवेदन पत्र के साथ-साथ प्रेक्टिकल और प्रोजेक्ट परीक्षाओं के लिए भी आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। छात्रों को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन करना होगा।
- जो छात्र किसी भी कारणवश जेल में कैदी है। उन्हें अपने क्षेत्रीय केंद्रों पर जाकर अपना परीक्षा फार्म जमा करवाना होगा। उनको नियमित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। उनके लिए परीक्षा परिसर में ही आयोजित कराई जाएगी।