देश के सबसे बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस “धर्मा प्रोडक्शन” (Dharma Productions House) की 50% हिस्सेदारी बेची गई है। यह सिनेमा जगत की अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है। जो करण जौहर (Karan Johar) और बिजनेस टाइकून अदर पूनावाला (Adar Poonawalla) के बीच हुई है। यह डील लगभग 1,000 करोड़ में बंद की गई है। जिसमें धर्मा प्रोडक्शन और धर्माटिक एंटरटेनमेंट की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी अदर की कंपनी सेरेन एंटरटेनमेंट में सम्मिलित की गई है। लंबे समय से धर्मा प्रोडक्शन की फाइनेंसियल स्थिति डगमगा गई थी। जिसके बाद से ही करण जौहर नए निवेशकों की तलाश में थे। जो अब कहीं जाकर खत्म हुई है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Dharma Productions House की 50% हिस्सेदारी बेंची गई
धर्मा प्रोडक्शन हाउस देश के सबसे चर्चित और प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस में से एक है। जिसकी 50% हिस्सेदारी अदर पुनावाला ने अपनी कंपनी सेरेन एंटरटेनमेंट में शामिल की है। इसके बदले करण जौहर को 1,000 करोड रुपए दिए गए हैं। इस डील के बाद भी कंपनी का स्वामित्व करण जौहर के पास ही रहेगा। जो धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में प्रोडक्शन हाउस को आगे बढ़ाएंगे। और इसका नेतृत्व करेंगे। दूसरी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में अपूर्व मेहता कार्यकारिणी होंगे।
अदर पूनावाला (Adar Poonawalla) ने “धर्मा प्रोडक्शन” (Dharma Productions) में हिस्सेदारी पाकर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि करण जौहर के साथ मिलकर काम करने में उन्हें खुशी होगी। “मैं देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस में से एक धर्मा प्रोडक्शन का हिस्सेदार बनकर काफी खुश हूं। हमें उम्मीद है कि धर्मा प्रोडक्शन हाउस के जरिए हम सफलता की नई ऊंचाइयां हासिल करेंगे।”
वही करण जौहर (Karan Johar) ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि शुरुआत से ही धर्मा प्रोडक्शन को अनोखी कहानियां के साथ आगे बढ़ाया गया है। इसके माध्यम से भारतीय संस्कृति को नए अंदाज में पर्दे पर दिखाने का काम किया गया है। उनके पिता यश जौहर (Yash Johar) ऐसी ही फिल्में बनाने का सपना देखते थे। जो दर्शकों पर स्थाई रूप से प्रभाव छोड़ सके। मैंने (Karan Johar) भी अपना पूरा जीवन इसी का विस्तार करने के लिए समर्पित किया है।
कई ग्रुप्स को दिया था प्रस्ताव
जानकारी के लिए बता दे, पिछले 5 से 7 सालों में धर्मा प्रोडक्शन का आधार (वित्तीय स्थिति) डगमगा गया था। जिसके बाद से ही करण जौहर नए निवेशकों की तलाश में थे। धर्मा प्रोडक्शन को आगे बढ़ाने और इसका विस्तार करने के लिए हर संभव कोशिश की गई। इसके लिए करण जौहर ने सारेगामा और जिओ सिनेमा जैसे कई बड़े मनोरंजन ग्रुप के साथ साझेदारी की बातचीत की थी। हालांकि उनके साथ समझौता न हो सका। इसके बाद सिरेन इंस्टीट्यूट के सीईओ “अदर पूनावाला” ने धर्मा प्रोडक्शन में रुचि दिखाई और 50% हिस्सेदारी खरीदी है।
क्या कहती है धर्मा प्रॉडकशन की फाइनेंसियल रिपोर्ट
बिजनेस टुडे में छपी खबर के अनुसार धर्मा प्रोडक्शन का यह साझेदारी सौदा ऐसे समय में किया गया है। जब इसका रेवेन्यू लगभग चार गुना ज्यादा है। Dharma Productions House का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में 1,040 करोड रुपए था। जो पिछले साल की तुलना में लगभग 276 करोड़ अधिक है। बावजूद इसके कंपनी के नेट प्रॉफिट में 59% की गिरावट में रहा। यानी कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट 11 करोड रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने लगभग 656 करोड़ वितरण अधिकारों, 140 करोड़ डिजिटल, 83 करोड़ सैटेलाइट अधिकारों और लगभग 75 करोड रुपए संगीत से कमाए थे।
यश जौहर ने की थी स्थापना
धर्मा प्रोडक्शन की स्थापना साल 1979 को भारतीय सिनेमा के जानें मानें फिल्म डायरेक्टर यश जौहर ने की थी। धर्मा प्रोडक्शन हाउस में तैयार होने वाली पहली फिल्म “दोस्ताना” थी। जो साल 1980 में रिलीज हुई। फिल्म के डायरेक्टर राज खोसला थे। जिसमें अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और जीनत अमान जैसे बड़े कलाकारों ने उनके भूमिका निभाई। इसके बाद धर्मा प्रोडक्शन से रिलीज होने वाली कभी खुशी कभी गम, डुप्लीकेट और कुछ कुछ होता है जैसी फिल्में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही।