भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 24 अक्टूबर को दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले से जुड़ी बड़ी खबर है कि इसमें सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को बाहर किया जा सकता है। क्योंकि उन्हें शुभमन गिल की जगह खेलने का मौका दिया गया था। और अब शुभमन गिल पूरी तरह फिट है और मैदान में उतरने के लिए तैयार है। न सिर्फ सरफराज खान बल्कि इनके अलावा चार और ऐसे खिलाड़ी और है। जो पुणे टेस्ट मैच में बाहर कये जा सकते है। आईए इनके बारे में जानकारी लेते हैं।
सरफराज खान पुणे मैच में हो सकते हैं बाहर | Sarfaraz Khan Pune Match
भारत और बेंगलुरु टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान सरफराज खान ने शतक लगाकर जबरदस्त पारी खेली। उन्हें मैच में शुभमन गिल की जगह लिया गया था। क्योंकि शुभमन की गर्दन में ऐंठन के कारण वह अनफिट थे। मगर अब सरफराज खान न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर होने वाले हैं। क्योंकि शुभमन गिल अब पूरी तरह से स्वस्थ और फिट है। वह खुद न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।
ऐसे में दर्शकों का कहना है कि सरफराज ने बेंगलुरु टेस्ट मैच में अपने बल्ले से डेढ़ सौ रनों की पारी निकाली है। और अब वह अगले टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिए जाएंगे तो उनके साथ ना इंसाफी होगी। हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि वह मैच से बाहर होंगे या नहीं।
दो दिन पहले ही पिता बने हैं सरफराज खान
गौरतबल है कि हाल ही में सरफराज खान की पत्नी रोमान जहूर ने बेटे को जन्म दिया है। उनके घर नन्हें मेहमान का आगमन 21 अक्टूबर रात करीब 10:00 बजे हुआ है। अगले ही दिन सरफराज खान ने 22 अक्टूबर को अपना 27 वां जन्मदिन भी मनाया है। यह सप्ताह सरफराज खान के लिए काफी खास रहा है।
इन 4 और खिलाड़ियों के बाहर होने की सम्भावना
न सिर्फ सरफराज खान पर बल्कि इनके अलावा और चार खिलाड़ियों पर पुणे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर बैठने का खतरा मंडरा रहा है।
ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल ने विकेट कीपिंग की थी। क्योंकि बेंगलुरु टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। ऐसे में अगर ऋषभ पंत फिट नहीं होते हैं, तो ध्रुव जुरेल को पुणे मैच में भी मैदान में उतरने का अवसर मिलेगा। मगर असिस्टेंट कोच डेस्काटे द्वारा हाल में जानकारी दी गई है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी पुणे टेस्ट मैच के लिए तैयार हो चुके हैं। और ऋषभ पंत भी लगभग पूरी तरह फिट है। हालांकि उनके घुटने में थोड़ी बहुत दिक्कत आ रही है। असिस्टेंट कोच का कहना है कि अगर ऋषभ पंत नहीं खेलते हैं तो भी केएल राहुल से विकेट कीपिंग करवाया जा सकता है। ऐसे में ध्रुव जुरेल मैदान से बाहर हो सकते हैं।
आकाशदीप भी हो सकते हैं बाहर
इंडिया टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दोनों टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका दिया गया। मगर बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ वे नजर नहीं आयेंगे। वहीं दूसरे गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। हालांकि सिराज को खेलने का मौका दिया जा सकता है।
अक्षर पटेल
स्पिन ऑल राउंडर अक्षर पटेल को बेंगलुरु में खेलने का अवसर नहीं मिला। और उनको पुणे मैच में भी शायद ही खेलने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन औसत रहा। मगर फिर भी वह पुणे मैच में प्लेईंग 11 में नजर आएंगे।
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में तीसरे स्पिनर के रूप में मैदान में उतारा गया। लेकिन वह उम्मीदों पर खरें नहीं उतरे। हालांकि उन्होंने कुछ विकेट जरूर लिए हैं। मगर वह काफी महंगे खिलाड़ी भी है। ऐसे में उन्हें मैच से बाहर करने की संभावना भी काफी ज्यादा है। उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को खिलाया जा सकता है। जो न सिर्फ ऑफ स्पिन गेंदबाजी बल्कि जबर्दस्त बल्लेबाजी करने की भी काबिलियत रखते हैं।