क्वालकॉम द्वारा हाल में पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 एलिट (Qualcomm Snapdragon 8 Elite) लॉन्च कर दिया गया है। जिसमें पुराने प्रोसेसर की तुलना में कई गुना बेहतर परफॉर्मेंस मिलने वाली है। यह प्रोसेसर न सिर्फ डिवाइस की परफॉर्मेंस बल्कि डिवाइस की बैटरी लाइफ को भी और ज्यादा बेहतर बनाएगा। इसमें कई बड़े अपग्रेड किये गए हैं। जिससे यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसे फीचर से में भी उन्नत सुविधा देगा। आईए जानते हैं स्नैपड्रैगन 8 एलिट प्रोसेसर में क्या खूबियां है और पहला कौनसा स्मार्टफोन होगा। जिसमें यह प्रोसेसर इस्तेमाल किया जाएगा।
Snapdragon 8 Elite Launch
कंपनी द्वारा स्नैपड्रेगन सबमिट इवेंट के दौरान क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलिट प्रोसेसर (Snapdragon 8 Elite) को आधिकारिक रूप से लांच किया है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें लाइटनिंग-फास्ट परफॉर्मेंस मिलने वाली है। साथ ही बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस और मल्टीटास्किंग में यह प्रोसेसर उपयोगी साबित होगा। इसमें कई खूबियां मिलेगी। जिसमें खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित टास्क और AI आधारित एप्लीकेशन आसानी से चल सकेंगे। ओवरऑल यह प्रोसेसर परफॉर्मेंस के मामले में ग्राहकों की उम्मीद पर खरा उतरेगा।
मिलेगी तगड़ी परफॉमेंस: Snapdragon 8 Elite
क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 एलिट प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन लगभग 40% तक पॉवर एफिशियंसी की सुविधा देंगे। यानी ग्राहकों को भारी टास्क प्रोसेस करने के लिए भी बैटरी लाइफ से समझौता नहीं करना होगा। यह प्रोसेसर खास तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स का इस्तेमाल करने की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इसमें अपग्रेड Hexagon NPU दिया गया है। जो ग्राहकों को फोन यूजेस के आधार पर सुझाव भी देगा। यानी ग्राहकों को पर्सनलाइज्ड अनुभव मिलने वाला है।
इस प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन में ऑन-डिवाइस जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ मल्टीमॉडल एआई कैपेबिलिटी जैसे उपयोगी फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें Oryon CPU की दूसरी जेनरेशन और एआई इमेज सिग्नल प्रोसेसिंग की सुविधा मिलेगी। जिसकी वजह से यह अपने पुराने वर्जन स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 से काफी बेहतर होगा।
Snapdragon 8 Elite में क्या खास है
कंपनी की घोषणा के मुताबिक स्नैपड्रैगन 8 एलिट प्रोसेसर को 64-बीट आर्किटेक्ट और 3nm के फैब्रिकेशन प्रोसेस के आधार पर डिजाइन किया गया है। इसमें सेकंड जेनरेशन का कस्टम बिल्ड क्वालकॉम ओरियन CPU 8 कोर के साथ लगाया गया है।
इसमें 40 से 45% तक बैटरी एफिशिएंसी मिलने वाली है। साथ ही लगभग 62% वेब ब्राउजिंग बेहतर होगी। इसका इस्तेमाल LPDDR 5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज वाले स्मार्टफोन में होगा।
- यह प्रोसेसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसे टास्क को तेजी से और ज्यादा बेहतरीन ढंग से संपन्न करने के में सक्षम होगा।
- इस प्रोसेसर से लैस मोबाइल में ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) से मल्टीमीडिया और गेमिंग अनुभव और बेहतर होगा।
- यह प्रोसेसर लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ प्रदान करेगा। साथ ही 5G कनेक्टिविटी की अविश्वस्नीय सुविधा मिलेगी।
- इससे कैमरा की क्षमता/गुणवत्ता में बढ़ोतरी होगी। जिससे कम रोशनी में भी 8k वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाएं मिलने वाली है।
- स्नैपड्रगन 8 एलिट से लैस स्मार्टफोन में 3D एनिमेशन (ब्लैंडर ऐप) और ग्राफिक्स जैसे काम भी काफी अच्छे से किये जा सकते है.
Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस पहला स्मार्टफोन
क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 एलिट प्रोसेसर का इस्तेमाल सभी एंड्रॉयड फ्लैगशिप स्मार्टफोन में किया जाएगा। आने वाले कुछ ही हफ्तों या महीना में इस प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन बाजार में लांच होने वाले हैं। खबरों के मुताबिक स्नैपड्रैगन 8 एलिट प्रोसेसर के साथ सबसे पहला स्मार्टफोन IQOO 13 होगा। जो दिसंबर 2024 तक बाजार में लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा आसुस, Honor, वनप्लस, Xiaomi, वीवो और सैमसंग जैसे तमाम ब्रांड भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलिट प्रोसेसर के साथ बाजार में नजर आने वाले हैं।