Godavari Biorefineries IPO: किनते पर हो सकता है कम्पनी का स्टॉक लिस्ट

गोदावरी बायोरिफाइनरीज के आईपीओ (Godavari Biorefineries IPO) में निवेश करने का आज आखिरी दिन है। कंपनी के आईपीओ की डिमांड निवेशकों के बीच लगातार बढ़ रही है। आज भी जीएमपी में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। पहले दिन कंपनी के आईपीओ को 27% दूसरे दिन 54% और तीसरे दिन 71% सब्सक्रिप्शन मिला है. आईए गोदावरी बायोरिफाइनरीज के आईपीओ से जुड़े ताजा आंकड़ों पर नजर डालते हैं। साथ ही साथ जानेंगे कंपनी का स्टॉक संभावित रूप से किसी कीमत पर लिस्ट हो सकता है।

विवरण विवरण
आईपीओ का आकार 554.75 करोड़ रुपये
प्राइस बैंड 334-352 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज 42 शेयर
न्यूनतम निवेश14,784 रुपये
GMP₹15
लिस्टिंग की संभावित कीमत₹370 (अनुमानित)

Godavari Biorefineries IPO

गोदावरी बायोरिफाईनरीज लिमिटेड का आईपीओ 23 अक्टूबर 2024 को खुला था। जिसमें बोली लगाने का आज 25 अक्टूबर को आखिरी दिन है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 554.75 करोड रुपए का फंड जुटाना चाहती है। जिसके लिए कंपनी ने 325 करोड रुपए के बराबर नए इक्विटी शेयर जारी किये हैं। इसके साथ ही प्रवर्तकों और एक निवेशक की ओर से 230 करोड रुपए कीमत के लगभग 65.27 लाख शेयर OFS के लिए रखा है। 

आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 334 से 352 रुपए प्रति शेयर के बीच रखा गया है। और आईपीओ का लॉट साइज 42 शेयरों का है। जिसके मुताबिक कोई भी निवेशक कम से कम 14,784 रुपए का निवेश कर सकता है। एक रिटेल इन्वेस्टर कम से कम 1 और अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है। जिसके लिए वह अधिकतम 1,92,192 रुपए निवेश करने के लिए स्वतंत्र है।

किनता है ग्रे मार्केट प्रीमियम

रिपोर्ट के मुताबिक निवेशकों ने शुक्रवार 25 अक्टूबर 2024 को लगभग 12:00 बजे तक 8,004, 444 इक्विटी शेयरों अथवा 71% की बोली लगाई है। जबकि सब्सक्रिप्शन के लिए भी 1,12,74,739 इक्विटी शेयर पेश किए हैं।

खुरदुरा निवेशकों के लिए आवंटन 1.25 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया है। जबकि गैर संस्थागत निवेशकों यानी NII के लिए आरक्षित हिस्से में से लगभग 38% सब्सक्राइब किया गया है। 

वही कंपनी के आईपीओ के जीएमपी यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें, तो यह लगभग ₹15 के प्रीमियर के बराबर कारोबार कर रहा है।

कंपनी का आईपीओ 23 से 25 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इसके बाद 28 अक्टूबर तक स्वीकृत निवेशकों को शेयर अलॉट किये जाएंगे। 29 अक्टूबर तक अस्वीकृत निवेशकों को रिफंड किया जाएगा। 29 अक्टूबर को डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। और 30 अक्टूबर को BSE और NSE पर कंपनी का स्टॉक लिस्ट होगा।

आईपीओ के प्रदर्शन को देखते हुए एक्सपर्ट का कहना है कि यह कंपनी का स्टॉक ₹370 रुपए पर लिस्ट होगा। हालांकि यह सिर्फ संभावनाएं हैं।  

कम्पनी की फाइनेंसियल रिपोर्ट क्या कहती है 

कंपनी को वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी का लाभ पिछले साल के लाभ 19.6 करोड़ से घटकर 12.3 करोड रुपए रहा। जबकि कंपनी की वैल्यूएशन में 2,014 करोड़ से गिरावट आकर 1,686 करोड रुपए पर आ गई है। जून 2024 की तिमाही में कंपनी ने 512 करोड रुपए के राजस्व पर लगभग 26 करोड रुपए का नुकसान दर्ज किया है।

कंपनी के बारे में

महाराष्ट्र में स्थित गोदावरी बायो रिफाईनरीज लिमिटेड एथनॉल आधारित रसायनों के उत्पाद तैयार करने के लिए जानी जाती है। जिसके मुख्य उत्पाद जैव आधारित रसायन,  एथनॉल के विभिन्न ग्रेड, चीनी और बिजली शामिल है। कंपनी की स्थापना जनवरी 1956 में की गई थी। इस 68 साल पुरानी कंपनी के पास कर्नाटक में अच्छी क्वालिटी का गाना और अन्य प्रकार का कच्चा पदार्थ प्राप्त करने के लिए एक मजबूत नेटवर्क है। 

इसके अलावा कंपनी के पास निर्यात करने के लिए भी एक मजबूत नेटवर्क है। कंपनी अपने प्रोडक्ट को न सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी निर्यात करती है। कंपनी के प्रोडक्ट 20 से ज्यादा देशों में निर्यात किये जाते हैं।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment