Apple iPhone SE 4 को लेकर ताजा अपडेट मिल रहे हैं। ग्राहकों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। मोबाइल को अगले साल 2025 की पहली 6 माही में लॉन्च किया जा सकता है। मोबाइल का पिछला वर्जन 2022 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से ही ग्राहक iPhone SE 4 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आईए जानते हैं आईफोन SE 4 में कौनसी खूबियां होगी? और यह मोबाइल किस कीमत पर लॉन्च हो सकता है।
मोबाइल | iPhone SE 4 Features |
संभावित लांच डेट | अप्रैल 2025 |
डिस्प्लै | 6.06″ |
प्रोसेसर | A18 Bionic |
रियर कैमरा | 48MP |
फ़्रंट कैमरा | 12MP |
बैटरी | 3279mAh |
कीमत | 42,000/- |
iPhone SE 4 Features
आईफोन SE4 को आकर्षक और प्रीमियम डिजाइन में तैयार किया जा रहा है। इसका डिजाइनिंग काफी हद तक आईफोन 14 की तरह होगा। एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ ने इस आगामी स्मार्टफोन के प्रोडक्शन को लेकर खास जानकारी साझा की है। मोबाइल का साल के आखिर तक प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा। जिसका बैक पैनल आईफोन 14 की तरह फ्लैट और सिंगल रियर कैमरा कट आउट के साथ मिलेगा। अब तक आईफोन SE के सभी मॉडलों में केवल एक ही रियर कैमरा सेटअप देता आया है. जो SE 4 में भी बरकरार रहेगा।
खबरों की मानें तो आईफोन एसई 4 स्मार्टफोन 6.06 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा। जो 60Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। मोबाइल में लेटेस्ट A18 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर लगाया जाएगा। जो काफी बेहतरीन प्रोसेसर माना जाता है। मोबाइल भारी टास्क और मल्टी फंक्शन में भी काफी बेहतरीन अनुभव देगा। इसमें 8GB रैम (LPDDR 5) के साथ 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट का विकल्प मिलने वाला है।
कैमरा क्वालिटी के मामले में भी यह काफी बेहतर रहने वाला है। यह SE सीरीज का पहला मोबाइल होगा। जिसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
इसमें 3,279 mAh क्षमता की बैटरी देखने को मिल सकती है। मोबाइल में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट होगा। ग्राहकों को हमेशा ही एप्पल प्रोडक्ट में बैटरी लाइफ को लेकर शिकायत रहती है। जो शायद इसमें भी दूर नहीं होने वाली।
अगले साल अप्रैल में हो सकता है लांच
टीएफ इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के विश्लेषक मिंग-ची-कुओ ने पहले भी दावा किया था, कि आईफोन एसई 4 को अप्रैल 2025 में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के डेटाबेस में इस आगामी मोबाइल को V59 कोड नाम से पहचान दी गई है। जिसकी लगभग 8.6 मिलियन यूनिट तैयार किये जाने की योजना है।
इसके अलावा हाल ही में भरोसेमंद टिपस्टर सोनी डिकसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए पोस्ट शेयर की है। जिसमें इस मोबाइल के बैक पैनल का फोटो शेयर किया गया है। जो काफी हद तक आईफोन 7 प्लस से मिलता जुलता है।
iPhone SE4 Price कितनी होगी
iPhone SE मॉडल का पहला मोबाइल आईफोन 5s था। जो साल 2016 में लॉन्च हुआ था। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 39,000 रखी गई थी। जबकि दूसरा मोबाइल आईफोन 8 था। जो साल 2020 में लॉन्च हुआ। इसकी शुरुआती कीमत 42,500 के करीब थी। आईफोन एसई सीरीज की तीसरी पीढ़ी (iPhone SE 3) को मार्च 2022 में लॉन्च किया गया। जिसकी कीमत 43,900 रुपए के करीब रखी गई थी। अब आईफोन एसई 4 को लेकर खबरें है कि यह मोबाइल 42,000 बेस मॉडल में लॉन्च हो सकता है।