Indian Cricketer Harshit Rana न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कर सकते हैं डेब्यू

Indian Cricketer Harshit Rana: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी निर्णायक मैच में हर्षित राणा डेब्यू कर सकते हैं। उन्हें जसप्रीत बुमराह की जगह खेलने का मौका दिया जाएगा। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दो टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट टीम हार चुकी है। अब टीम के पास सम्मान के साथ विदाई लेने का यह आखिरी अवसर है। जिसमें टीम पूरा दमखम दिखाने वाली है। आईए न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले इस तीसरा टेस्ट मैच से जुड़ी खास जानकारी लेते हैं।

1 नवंबर को होगा तीसरा टेस्ट मैच

न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जाने हैं। जिनमें दो टेस्ट मैचों का परिणाम न्यूजीलैंड के पक्ष में रहा और भारत को हार का मुँह देखना पड़ा। सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से शुरू होकर 5 नवंबर तक चलने वाला है। जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के पास यह आखरी मौका होगा। जिसमें वह अपने आप को साबित करते हुए जीत हासिल करेगी और सीरीज को 1-2 के साथ खत्म करने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगी। 

Indian Cricketer Harshit Rana Test Debut 

टीम की ओर से खबरें मिल रही है कि 1 नवंबर को हर्षित राणा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरने वाले हैं। वे क्रिकेट टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं। लेकिन उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए रिलीज कर दिया गया था। हालांकि एक बार फिर उन्हें टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में खेलने का मौका मिलेगा। 

Indian Cricketer Harshit Rana दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं। उन्हें टेस्ट मैच में डेब्यू करने का अवसर इसलिए भी दिया जा रहा है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को आखिरी मैच में आराम देने वाले है। आने वाले समय में जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे। जिसके चलते उन पर काफी ज्यादा दबाव है। इस वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में नहीं उतारा जाएगा।

Who is Indian Cricketer Harshit Rana

5 दिसंबर 2001 को नई दिल्ली में जन्मे हर्षित राणा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं। हर्षित राणा को पुणे ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चुने गए 18 खिलाड़ियों की टीम में भी शामिल किया गया था। न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के दौरान भी उन्हें रिजर्व तेज गेंदबाज के रूप में रखा गया। उन्होंने असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में जबर्दस्त बल्लेबाजी के साथ शानदार प्रदर्शन किया और इस खेल में 7 विकेट लेकर दर्शकों का ध्यान खींचा। 

हर्षित राणा कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आईपीएल खेले है। उन्होंने आईपीएल 2024 में 19 विकेट लिए थे और कुल 11 पारियां खेली थी। उनकी जबरदस्त तेज गेंदबाजी को देखकर हेड कोच गौतम गंभीर ने भी काफी सराहना की थी। अब हर्षित राणा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में अपनी तेज गेंदबाजी का जलवा बिखरने के लिए बेताब है।

हर्षित राणा का घरेलू क्रिकेट सफर

हर्षित राणा के घरेलू क्रिकेट सफर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 10 फर्स्ट क्लास, 25 T20 और 14 लिस्ट ए मुकाबले खेलकर अपने करियर को आगे बढ़ाया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 18 पारियों में 24.00 की औसत से 42, T20 की 23 पारियों में 23.64 की औसत से 28 और लिस्ट-A की 14 पारियों में 23.45 की औसत से 22 सफलता कायम की है।

हर्षित राणा को बीसीसीआई की ओर से प्रतिदिन 65,000 (खेल मैचों में) की राशि दी जाती है। केकेआर आईपीएल फीस में उन्हें 20 लाख रुपए दिए जाते हैं।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment