Ramandeep Singh IPL 2024 : अचानक क्यों होने लगी रमनदीप सिंह की चर्चा, क्या सच में खेलेंगे साऊथ अफ्रीका के खिलाप टी20आई ?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज के दो मैच पूरे हो चुके हैं। जिसमें स्कोर 1-1 रहा। भारत ने पहला जबकि साउथ अफ्रीका ने दूसरा मैच जीता है। दूसरे मैच की हार के बाद 27 वर्षीय रमनदीप सिंह का नाम हवा पकड़ने लगा है। हर कोई रमनदीप सिंह को आईपीएल T20 इंटरनेशनल टीम मैच में खिलाने का पर जोर दे रहा है। रमनदीप सिंह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है। जो न सिर्फ जबर्दस्त बल्लेबाजी बल्कि जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी में भी दमदार प्रदर्शन करते हैं। आईए जानते हैं रमनदीप सिंह को लेकर क्या चर्चा हो रही है? और रमनदीप सिंह का क्रिकेट स्कोर क्या रहा है?

Ramandeep Singh IPL 2024

T20 इंटरनेशनल 2nd मैच में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के विपक्ष में हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद जिओ सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 के विशेषज्ञ रॉबिन उथप्पा ने रमनदीप सिंह का जिक्र किया है। रॉबिन उथप्पा का कहना है कि टीम इंडिया में रमनदीप सिंह को शामिल करना चाहिए। वह एक अच्छे ऑलराउंडर के रूप में टीम को मजबूती देंगे। अगर रमनदीप सिंह को शामिल किया जाता है, तो वह हार्दिक पांड्या के जोड़ीदार बनेंगे। दोनों की जोड़ी में टीम इंडिया अपनी जीत पक्की कर सकती है। रमनदीप सिंह भी हार्दिक पांड्या की तरह ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर गिने जाते हैं। जिन्होंने अपने बल्ले के दम पर लाखों दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। साथ ही साथ उनके गेंदबाजी की भी कम तारीफ नहीं होती। 

रॉबिन उथप्पा रमनदीप सिंह की तारीफ करते हुए कहते हैं कि उन्होंने आईपीएल में सिर्फ 62 गेंदों में 125 रन बनाए थे। जो एक बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ ही उनकी गेंदबाजी की भी तारीफ करते हुए वह कहते हैं कि ओमन में हुए मैच में रणदीप सिंह ने 200 की रफ्तार से बल्लेबाजी की है और उनका मैदान में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला था। जहां उन्होंने “भारत ए” की ओर से मैदान में कदम रखा था।

KKR ने IPL 2025 के लिए रिटेन किया 

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से रमनदीप सिंह को आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले एक मोटी रकम देकर रिटेन कर लिया गया है। IPL 2024 रमनदीप सिंह की चैंपियनशिप के चलते ही KKR ने जीत मुकम्मल की थी। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उनकी खूब चर्चा हुई।

Ramandeep Singh IPL 2024 Debut

रमनदीप सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से ही आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 17 गेंद में 51 रन बनाए थे। जिससे दर्शकों पर खास प्रभाव पड़ा। उन्होंने यह पारी उस दौरान खेली थी। जब KKR ने केवल 51 रनों पर ही 4 विकेट खो दिए थे। रमनदीप ने बल्लेबाजी करते हुए एक चौका और चार छक्के जड़ दिए। जिससे KKR के स्कोर में एकदम से तेजी आई।

उनका जबरदस्त प्रदर्शन देखते हुए कोच चंद्रकांत पंडित ने भी उनकी तारीफ की। वे कहते हैं कि रमनदीप सिंह एक निडर खिलाड़ी हैं। और उनमें आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा है। वह आक्रामक अंदाज में खेलते हुए मेजबान टीम पर दबाव बनाते हैं। इससे पहले रमनदीप ने घरेलू टूर्नामेंट में भी खेला था। वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी मैदान में उतरे थे। उनके बल्लेबाजी और फील्डिंग कौशल के कारण ही KKR की ओर से उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला था। 

आज होगा SA vs IND T20I का तीसरा मुकाबला

आज 13 नवंबर को साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच तीसरा T20 इंटरनेशनल मैच होने वाला है। यह मैच सुपर स्पोर्ट्स पार्क में आयोजित किया जाएगा। जहां दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने वाली है। दोनों ही टीमें 1-2 स्कोर के लिए मैदान में उतरेगी। 

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment