जिओ सिनेमा सब कुछ फ्री करके भी कमा रहा है करोड़ो रूपये, जानें क्या है जिओ सिनेमा की कमाई का तरीका

Tech News: जिओ सिनेमा के आने से लोगों के मनोरंजन के तरीके में बड़ा बदलाव आया है। अब लोग फिल्में देखने के लिए थिएटर और क्रिकेट देखने के लिए स्टेडियम जाने के बजाय घर बैठे परिवार के साथ जिओ सिनेमा पर इनका फ्री में लुत्फ उठाते हैं। हर तरह की फिल्में, वेब सीरीज, लाइव स्पोर्ट्स और सैकड़ों टीवी शो जिओ सिनेमा पर एकदम फ्री में देख सकते हैं। जिओ सिनेमा के सक्रिय ग्राहकों की संख्या करोड़ों में है। मगर एक सवाल जो हर कोई जानना चाहता है। आखिर सब कुछ फ्री में देने के बावजूद जिओ सिनेमा कमाई कैसे करता है? हर कोई जिओ सिनेमा की कमाई का तरीका जानना चाहता है। आइए जानते हैं जिओ सिनेमा का बिजनेस मॉडल क्या है ? 

जिओ सिनेमा पैसे कैसे कमाता है?

जिओ सिनेमा के पास कमाई करने के कई तरीके हैं। जिसमें सबसे मुख्य ब्रांड स्पॉटलाइट है। इसके अलावा डाटा रिचार्ज और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन से भी जिओ सिनेमा की अच्छी कमाई होती है। आईए इनके बारे में एक एक करके डिटेल में जानते हैं।

ब्रांड स्पॉटलाइट (Brand Spotlight)

ब्रांड स्पॉटलाइट जिओ सिनेमा की कमाई का सबसे बड़ा स्रोत है। इसमें कोई भी ब्रांड अपनी सेवा और प्रोडक्ट्स का प्रचार जिओ सिनेमा पर करते हैं। क्योंकि जिओ सिनेमा के करोड़ों यूजर है। ऐसे में हर कोई जिओ सिनेमा पर प्रचार करना चाहेगा। उदाहरण के तौर पर जब भी कोई यूजर जिओ सिनेमा पर फिल्में या अन्य कोई कंटेंट देखता है। तो प्लेयर के ऊपर और नीचे पट्टी में किसी दूसरे ब्रांड का विज्ञापन दिखाया जाता है। जिसे दिखाने के बदले जिओ सिनेमा एक मोटी रकम ब्रांड से लेता है।

इन ऐप एड्स और स्पोर्ट्स एड्स

जिओ सिनेमा के यूजर्स की संख्या बढ़ने के साथ-साथ यह दर्शकों के लिए एक आकर्षक प्लेटफॉर्म बन गया है। जिसके साथ ही जिओ सिनेमा ने “इन ऐप एड्स” और “स्पॉन्सरशिप” के माध्यम से भी अच्छी खासी कमाई की है। जिओ सिनेमा लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग के दौरान कई ब्रांड्स का विज्ञापन दिखता है। खासकर आईपीएल और फीफा वर्ल्ड कप जैसे खेल प्रतियोगिताओं में विज्ञापनों की भरमार होती है। और नीलामी प्रक्रिया के चलते सभी ब्रांड अपना प्रचार दिखाने के लिए एक दूसरे से ज्यादा बोली लगाते हैं। जिससे जिओ सिनेमा की कमाई में तगड़ा इजाफा होता है।

प्रीमियम सब्सक्रिप्शन से अतिरिक्त कमाई

हालांकि जिओ सिनेमा पर ज्यादातर कंटेंट एकदम फ्री है। मगर इसके साथ ही जिओ सिनेमा पर प्रीमियम कंटेंट के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान भी देखने को मिलता है। जिओ सिनेमा पर दो सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध है। जिसमें सबसे छोटा प्लान ₹29 प्रति महीना है। इसमें दर्शकों को स्पोर्ट्स और लाइव कंटेंट के अलावा सभी कंटेंट बिना किसी एड के दिखाए जाते हैं। और 29 रुपए के प्लान में यूजर एक समय पर एक डिवाइस में आईडी लॉगिन कर सकता है। लाइव कंटेंट और प्रीमियम कंटेंट देख सकता है। साथ ही डाउनलोड भी कर सकता है।

दूसरा प्लान 89 रुपए प्रति महीने का है। जिसमें सभी सीमाओं को हटा दिया गया है। और यूजर फैमिली के चार डिवाइस में भी लॉगिन कर सकता है। आसान शब्दों में कहे तो सब्सक्रिप्शन प्लान भी जिओ सिनेमा की तगड़ी कमाई होती है।

विदेशी कंटेंट से

जिओ सिनेमा ने विदेशी कंटेंट दिखाने के लिए भी लाइसेंस हासिल किया हुआ है। यानी विदेश से भी जिओ सिनेमा को दर्शक मिलते हैं। साथ ही जो लोग इंटरनेशनल शो देखने के शौकीन है। उनके लिए भी जिओ सिनेमा एक शानदार विकल्प बनता है। 

रिचार्ज प्लान से

जब ग्राहक ज्यादातर कंटेंट जिओ सिनेमा पर ही देखना चुन रहा है। तो इसके लिए उसे ज्यादा इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। हाई क्वालिटी में कंटेंट देखने और कई घंटों तक जिओ सिनेमा के इस्तेमाल के लिए यूजर को अपना प्लान अपग्रेड करना पड़ता है। यानी रिचार्ज प्लान से भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रिलायंस जिओ को मुनाफा होता है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment