पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान योजना) दुनिया की सबसे बड़ी DBT और पारदर्शी योजनाओं में से एक है। जिसके जरिए योग्य किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। जो तीन समान किस्तों में सीधे उनके खाते में क्रेडिट की जाती है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 18 किस्तों का करोड़ों किसान लाभ उठा चुके हैं। अब उन्हें 19वीं किस्त का इंतजार है। जिसको लेकर ताजा अपडेट मिल चुके हैं। आइए जानते हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त कब तक खाते में आएगी?
Table of Contents
किसानों के लिए ई-KYC जरूरी
2 फरवरी 2019 को केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। जिसके जरिए योग्य किसानों को सालाना ₹6000 का आर्थिक योगदान दिया जाएगा। जो भी किसान योजना के लिए योग्य है, वे आवेदन कर सकते हैं। हालांकि जिन किसानों को इस योजना का पहले से ही लाभ मिल रहा है, उनके लिए भी ई-केवाईसी करना जरूरी है। ई-केवाईसी न होने की स्थिति में अथवा भूमि का सत्यापन न होने की स्थिति में उन्हें इस योजना से मिलने वाले लाभ से वंचित कर दिया जाएगा।
पीएम किसान के लिए ओटीपी से ईकेवाईसी कैसे करें
किसान OTP के माध्यम से घर बैठे पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी कर सकते है। इसके लिए किसानों के आधार कार्ड से जुड़ा चालू मोबाइल नंबर होना जरूरी है। ओटीपी के माध्यम से ई-केवाईसी करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।
- वेबसाइट के दाएं कोने में ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब ई-केवाईसी करने के लिए अपना आधार कार्ड नंबर डालें।
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। जिसे दर्ज करें।
- अब 24 घंटे के भीतर आपकी ई-केवाईसी की स्थिति अपडेट कर दी जाएगी।
इसके अलावा किसान ई-केवाईसी करने के लिए पीएम किसान मोबाइल एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें केवाईसी करने की प्रक्रिया काफी आसान और ऑनलाइन रखी गई है। जिसमें किसान केवल अपने चेहरे की पहचान देखकर KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
लाभार्थी की स्थिति की जांच कैसे करें?
अगर आपको PM किसान योजना का लाभ मिल रहा है अथवा उसकी स्थिति की जांच करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल पर पहुंचे।
- अब “लाभार्थी स्थिति जाँच” पर क्लिक करें।
- अपना खाता संख्या या आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
- “डाटा प्राप्त करें” का विकल्प चुने।
अब यहां आपको किये गए भुगतान और अन्य संपूर्ण जानकारी दिखाई जाएगी। साथ ही आगामी किस्त से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि है अथवा बदलाव की आवश्यकता है, तो उसकी भी जानकारी मिलेगी।
PM-किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त कब आएगी?
5 अक्टूबर, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वासीम से PM-किसान सम्मान निधि योजना के 18वीं किस्त जारी की थी। जिसमें लगभग 9.4 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को डीबीटी के माध्यम से लगभग 20,000 करोड रुपए सीधे उनके खाते में डाले गए थे। योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 3.45 लाख करोड़ से भी ज्यादा का लाभ करोड़ों किसानों तक पहुंचाया जा चुका है।
19वीं किस्त को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। मगर अटलकें है कि 19वीं किस्त जनवरी 2025 में किसानों के खाते में भेजी जाएगी। जनवरी के पहले सप्ताह तक 19वीं किस्त की तारीख की घोषणा हो सकती है। इसके अलावा किसान योजना से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल की समय-समय पर जांच करते रहे।